/sootr/media/media_files/2026/01/02/gmail-address-2026-01-02-13-33-30.jpg)
जीमेल के नए अपडेट की मेन बातें...
|
क्या आपने अपना ईमेल एड्रेस बहुत साल पहले बनाया था? शायद तब आपने कोई फनी या बचकाना यूजरनेम चुन लिया हो। अब वही ईमेल आईडी जॉब या बिजनेस में अन-प्रोफेशनल लगती होगी।
पहले ईमेल एड्रेस बदलने का मतलब था नया अकाउंट बनाना। नए अकाउंट के साथ पुराने ईमेल और फाइल्स का एक्सेस खत्म हो जाता था। लेकिन अब गूगल ने अपने करोड़ों यूजर्स की ये बड़ी समस्या दूर कर दी है।
अब आप अपने पुराने अकाउंट पर ही नया जीमेल एड्रेस सेट कर पाएंगे। इस अपडेट के बाद आपकी डिजिटल पहचान को नया रूप देना आसान होगा।
/sootr/media/post_attachments/docs/assets/5a65da452c7d3a39e62637b2/images/65c609bfddc6d10d8ab293fe/file-IveTkbKeWB-143460.png)
डेटा की चिंता छोड़ें
अक्सर लोगों को डर रहता है कि ईमेल बदलने से डेटा उड़ जाएगा। गूगल ने साफ किया है कि इस प्रोसेस में कोई डेटा नहीं खोएगा। आपके पुराने ईमेल, गूगल फोटोज, ड्राइव फाइल्स और कॉन्टैक्ट्स वैसे ही रहेंगे। यहां तक कि आपके कैलेंडर इवेंट्स और ऐप कनेक्शन भी सुरक्षित रहेंगे।
ये फीचर उन लोगों के लिए बून है जिनके पास बहुत डेटा है। आपको अपनी जरूरी फाइल्स (गूगल के डेटा सेंटर्स) को इधर-उधर मूव करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। गूगल का सिस्टम इस पूरे डेटा ट्रांसफर को अपने-आप मैनेज कर लेता है।
/sootr/media/post_attachments/content/55e0738f7dd48174331f5194_01_17_2014/create_username-324207.jpg)
पुराना-नया ईमेल दोनों एक साथ करेंगे काम
गूगल क्लाउड अपडेट की सबसे मजेदार बात यह है कि पुराना एड्रेस बंद नहीं होगा। आपका पुराना ईमेल पता एक 'एलियस' के तौर पर काम करता रहेगा। अगर कोई आपके पुराने पते पर मेल भेजता है तो वो आपको मिलेगा।
नए और पुराने दोनों एड्रेस से आप Google Android सर्विसेज में लॉग-इन कर पाएंगे। यानी अब आपको जरूरी सर्विस प्रोवाइडर्स को तुरंत ईमेल बदलने की टेंशन नहीं है।
हालांकि, धीरे-धीरे आपको बैंक और ऑफिस में नया एड्रेस अपडेट (गूगल ऑपरेटिंग सिस्टम) कर देना चाहिए। ये फीचर धीरे-धीरे सभी यूजर्स के लिए रोल आउट किया जा रहा है।
/sootr/media/post_attachments/vi/jMjJYAh2KzE/hq720-740173.jpg?sqp=-oaymwEhCK4FEIIDSFryq4qpAxMIARUAAAAAGAElAADIQj0AgKJD&rs=AOn4CLCYO2cnkUBNbb9wF9Z6nwKWhYKUAA)
कैसे बदलें अपना जीमेल एड्रेस
अपना जीमेल एड्रेस बदलने के लिए आपको गूगल अकाउंट सेटिंग्स में जाना होगा।
वहां 'Personal Info' सेक्शन के अंदर 'Email' का विकल्प दिखाई देगा।
अगर आपके अकाउंट पर यह फीचर आ गया है, तो 'Edit' का ऑप्शन दिखेगा।
वहां आप अपनी पसंद का नया यूजरनेम चुनकर उसे सेव कर सकते हैं।
ध्यान रहे कि आप अपना एड्रेस बार-बार नहीं बदल पाएंगे।
गूगल के मुताबिक, आप एक साल में सीमित बार ही इसे बदल सकते हैं।
नया एड्रेस सेट करने के बाद अपने ईमेल सिग्नेचर को जरूर अपडेट करें।
गूगल का नया फीचर कैसे करेगा काम
एलियास (Alias) सपोर्ट: पुराने एड्रेस पर आने वाले सभी ईमेल ऑटोमैटिक तरीके से आपके नए इनबॉक्स में डिलीवर होंगे।
सिंगल लॉगिन: नए ईमेल के बाद भी आप गूगल ड्राइव, मैप्स और यूट्यूब जैसी सर्विसेज में पुराने एड्रेस से लॉगिन कर पाएंगे।
डेटा ट्रांसफर का झंझट खत्म: अब आपको मैन्युअली डेटा ट्रांसफर करने की जरूरत नहीं है, सब कुछ अपने-आप नए एड्रेस से जुड़ जाएगा।
प्रोफेशनल पहचान: आप बिना पुरानी सेटिंग्स खोए अपने पुराने ईमेल को एक नए प्रोफेशनल नाम में बदल सकते हैं।
![]()
नियम और जरूरी लिमिटेशंस
एनुअल लिमिट:गूगल (Google) एक बार ईमेल एड्रेस बदलने के बाद आप अगले 12 महीनों (एक साल) तक इसे दोबारा नहीं बदल पाएंगे।
परमानेंट एड्रेस: एक बार जो नया एड्रेस आपने चुन लिया, उसे बाद में डिलीट करने का विकल्प नहीं मिलेगा।
पुराने एड्रेस का इस्तेमाल: अगर आप चाहें तो अपने पुराने ईमेल एड्रेस को कभी भी दोबारा इस्तेमाल कर सकते हैं।
रोल-आउट प्रोसेस: ये फीचर अभी धीरे-धीरे जारी किया जा रहा है। इसलिए कुछ यूजर्स को ये विकल्प थोड़ा देरी से दिख सकता है।
ये खबर भी पढ़ें...इंडिया में लॉन्च हुआ गूगल क्रेडिट कार्ड, अब UPI से होगा पेमेंट, ऐसे करें अप्लाई
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us