इंडिया में लॉन्च हुआ गूगल क्रेडिट कार्ड, अब UPI से होगा पेमेंट, ऐसे करें अप्लाई

गूगल ने Axis Bank के साथ मिलकर Flex डिजिटल क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया है। इससे आप UPI की तरह QR कोड स्कैन करके पेमेंट कर पाएंगे। इसमें पेपरलेस अप्रूवल और तुरंत कैशबैक की सुविधा मिलेगी। आइए जानते हैं कि आप इस डिजिटल कार्ड का इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं।

author-image
Aman Vaishnav
New Update
google-pay-flex-credit-card-launch-india-upi-rewards
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

भारत में डिजिटल पेमेंट का तरीका अब पूरी तरह बदलने वाला है। गूगल ने अपना पहला ग्लोबल क्रेडिट कार्ड भारत में लॉन्च कर दिया है। इस नए डिजिटल कार्ड का नाम Flex by Google Pay रखा गया है। 

गूगल ने इसके लिए एक्सिस बैंक के साथ हाथ मिलाया है। अब आपको पर्स में प्लास्टिक कार्ड रखने की जरूरत नहीं है। आप सीधे अपने फोन से क्रेडिट का इस्तेमाल कर पाएंगे।

UPI से चलेगा क्रेडिट कार्ड

Google ने अब क्रेडिट कार्ड (google credit card) को UPI की तरह चलाना मुमकिन कर दिया। यह कार्ड RuPay Network पर काम करता है। आप इसे सीधे अपने Google Pay App से जोड़ सकते हैं।

बस दुकान का QR कोड स्कैन करें और पेमेंट करें। पैसे Bank Account के बजाय Credit Limit से कटेंगे। यह सुविधा छोटी दुकानों और बड़े मॉल, हर जगह चलेगी। 

ये खबर भी पढ़िए: Google Research Program 2026: इंडियन स्टूडेंट को विदेश में काम करने का मौका, जानें सिलेक्शन प्रोसेस

गूगल के Flex कार्ड की खबर शॉर्ट में पढ़ें

👉 गूगल ने Axis Bank के साथ मिलकर Flex क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया है।

👉 इस कार्ड को Google Pay से जोड़कर किसी भी QR कोड पर पेमेंट कर सकते हैं।

👉 पेमेंट करते ही रिवॉर्ड मिलेगा जिसका यूज आप शॉपिंग में भी कर सकते हैं।

👉 कार्ड के लिए Google Pay ऐप पर पेपरलेस और ऑनलाइन हो जाएगा।

👉गूगल का कॉम्पिटिशन Paytm, Cred और super.money जैसे एप्स के साथ होगा।

ये खबर भी पढ़िए: Google Jobs: दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी में ऐसे मिलेगी नौकरी, यहां जानिए सारी डिटेल

रिवॉर्ड्स पाना होगा आसान

रिवॉर्ड्स पाने का अब नया और अनोखा अंदाज आ गया है। इस कार्ड में रिवॉर्ड्स के लिए अब महीने के खत्म होने का इंतजार नहीं करना होगा। आपको पेमेंट करते ही तुरंत कैशबैक और रिवॉर्ड्स मिल जाएंगे।

इन रिवॉर्ड्स को आप अगली शॉपिंग में तुरंत इस्तेमाल करें। गूगल के डायरेक्टर Sharat Bulusu ने इस बात की पुष्टि की है। उनके अनुसार रिवॉर्ड्स का फायदा उठाना अब बहुत आसान होगा। यह तरीका ग्राहकों का समय और पैसा दोनों बचाएगा।

अब कार्ड पाना बहुत आसान है, कोई कागजी काम नहीं होगा। आपको बैंक के चक्कर काटने की भी जरूरत नहीं है। सारा काम Google Pay ऐप पर ऑनलाइन ही हो जाएगा। बस ऐप में अपनी कुछ जरूरी जानकारी भरनी होगी।

इसके बाद बैंक तुरंत आपका डिजिटल वेरिफिकेशन पूरा करेगा। कार्ड Aproove होते ही लिमिट आपके ऐप में दिखेगी। आप उसी समय से अपनी खरीदारी शुरू कर सकते हैं।

ये खबर भी पढ़िए: Google PhD Fellowship: भारत में होनहार छात्रों को गूगल दे रहा फेलोशिप, ऐसे करें अप्लाई

कॉम्पिटिशन में कौन-कौन सी कंपनी हैं?

गूगल इस रेस में अकेला नहीं है। इससे पहले Paytm ने सिटी बैंक और HDFC के साथ कार्ड निकाले थे। बाद में Paytm ने SBI के साथ भी साझेदारी की थी। आजकल Cred और super.money जैसे ऐप्स भी UPI क्रेडिट कार्ड दे रहे हैं। लेकिन गूगल का Flex कार्ड अपने सरल इंटरफेस के लिए जाना जाएगा। 

ये खबर भी पढ़िए: Free Gemini Courses : Google के ये 6 फ्री कोर्स आपकी स्किल्स को देंगे नई उड़ान, अभी करें एनरोल

प्राइवेसी और टेक्निक एक साथ

Google Pay Flex कार्ड पूरी तरह से सुरक्षित तकनीक पर बना है। इसमें टोकनाइजेशन (Tokenization) टेक्निक का यूज किया गया है। इससे आपके कार्ड की जानकारी किसी भी मर्चेंट के पास नहीं जाती।

गूगल ने इस कार्ड को खासतौर पर भारत के लिए बनाया है। यह कार्ड उन युवाओं को पसंद आएगा जो कैशलेस लाइफ जीना चाहते हैं। 

 क्या आपको ये कार्ड लेना चाहिए?

अगर आप UPI पेमेंट करते हैं, तो यह कार्ड बेस्ट है। इसमें आपको बिना ब्याज के कुछ दिनों का क्रेडिट समय मिलता है। साथ ही हर ट्रांजैक्शन पर मिलने वाले रिवॉर्ड आपकी बचत बढ़ाएंगे। यह पूरी तरह डिजिटल है।

इसलिए खोने का कोई डर नहीं रहता। गूगल ने भारत को अपनी पहली प्राथमिकता बनाकर सबको चौंका दिया है। अब देखना यह है कि ग्राहक इसे कितना प्यार देते हैं।

क्रेडिट कार्ड Google paytm UPI google pay rupay SBI एक्सिस बैंक google credit card
Advertisment