Google Research Program 2026: इंडियन स्टूडेंट को विदेश में काम करने का मौका, जानें सिलेक्शन प्रोसेस

गूगल ने स्टूडेंट रिसर्चर प्रोग्राम 2026 के आवेदन शुरू कर दिए हैं, जिसमें शामिल होकर आप टॉप टीमों के साथ काम कर सकते हैं। इस शानदार अवसर का लाभ उठाने के लिए सभी इच्छुक छात्र 26 फरवरी तक अपना ऑनलाइन आवेदन जरूर पूरा कर लें।

author-image
Aman Vaishnav
New Update
Aman vaishnav (90)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Google Research Program 2026: गूगल स्टूडेंट रिसर्चर प्रोग्राम 2026 के जरिए आपको गूगल के साथ काम करने का मौका दे रहा है। यहां आपको डीपमाइंड और क्लाउड जैसी बड़ी टीमों के साथ कीम करने का मौका मिलेगा। इस प्रोग्राम की और भी जरूरी जानकारी और रजिस्ट्रेशन की शर्तें नीचे विस्तार से दी गई हैं।

रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख

यह प्रोग्राम उन छात्रों के लिए है जो कंप्यूटर साइंस में रिसर्च करना चाहते हैं। इसमें बैचलर, मास्टर या पीएचडी कर रहे छात्र भी रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

इस अवसर के लिए रजिस्ट्रेशन करने की आखिरी तारीख 26 फरवरी 2026 है। अपना फॉर्म समय से भरें क्योंकि रोलिंग रिव्यू की प्रोसेस जल्द शुरू हो जाएगी।

Google-logo-Googleplex-headquarters-Mountain-View-California

ये खबर भी पढ़िए: Google Jobs: दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी में ऐसे मिलेगी नौकरी, यहां जानिए सारी डिटेल

गूगल स्टूडेंट रिसर्चर प्रोग्राम 2026

👉 गूगल स्टूडेंट रिसर्चर प्रोग्राम 2026 के जरिए गूगल के साथ काम करने का शानदार मौका

👉 इस खास मौके के लिए आप 26 फरवरी 2026 तक आवेदन कर सकते हैं।

👉 बैचलर, मास्टर या पीएचडी कर रहे छात्र इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं।

👉 कंप्यूटर साइंस, गणित, अर्थशास्त्र या सांख्यिकी के छात्र रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

👉 आप लंदन, पेरिस या ज्यूरिख जैसे कई विदेशी शहरों में भी काम कर सकते हैं।

आवेदन के लिए क्या है जरूरी? 

गूगल की रजिस्ट्रेशन प्रोसेस बहुत आसान है लेकिन आपको कुछ चीजें पहले से तैयार रखनी होंगी। आपके पास अपना अपडेटेड रिज्यूमे होना जरूरी है। इसके साथ ही आपको अपनी कॉलेज की ट्रांसक्रिप्ट भी जमा करनी होगी। ध्यान रहे कि ये सभी डॉक्यूमेंट अंग्रेजी भाषा में ही होने चाहिए।

जब आप फॉर्म भरें, तो Education Section में अपनी मौजूदा पढ़ाई की जानकारी दें। यहां Degree Status में आपको Now attending का विकल्प चुनना होगा।

इसके बाद ही आप अपनी ट्रांसक्रिप्ट अपलोड कर पाएंगे। गूगल को पीडीएफ (PDF) फाइलें सबसे ज्यादा पसंद हैं, इसलिए अपने डॉक्यूमेंट्स इसी फॉर्मेट में रखें।

ये खबर भी पढ़िए: Google PhD Fellowship: भारत में होनहार छात्रों को गूगल दे रहा फेलोशिप, ऐसे करें अप्लाई

अपना मनपसंद शहर चुनें

यह प्रोग्राम आपको इंटरनेशनल स्तर पर काम करने का अनुभव देता है। गूगल ने इसके लिए कई देशों में अपने ऑफिस के विकल्प दिए हैं।

  1. यूरोप: स्विट्जरलैंड, बर्लिन जर्मनी, पेरिस (फ्रांस), और लंदन (यूके)।

  2. अफ्रीका: अकरा (घाना) और नैरोबी (केन्या) में भी काम करने का मौका है।

आप अपनी पसंद और सुविधा के अनुसार अपनी जगह चुन सकते हैं। विदेश में रहकर काम करने का यह आपके पास बहुत अच्छा मौका है।

ये खबर भी पढ़िए: Free Gemini Courses : Google के ये 6 फ्री कोर्स आपकी स्किल्स को देंगे नई उड़ान, अभी करें एनरोल

कौन कर सकता है अप्लाई?

गूगल इस प्रोग्राम के लिए बहुत ही होनहार छात्रों की तलाश कर रहा है। अगर आप बैचलर, मास्टर या पीएचडी कर रहे हैं, तो आप रजिस्ट्रेशन Apply Link कर सकते हैं। आपके विषय कंप्यूटर साइंस, गणित, अर्थशास्त्र, या सांख्यिकी जैसे होने चाहिए।

ये खबर भी पढ़िए: Google Internship 2026 में शानदार स्टाइपेंड के साथ पाएं सीधी एंट्री, ऐसे करें अप्लाई

क्या स्किल्स होनी चाहिए?

आपको मशीन लर्निंग, डेटा साइंस, या सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग में से किसी एक का नॉलेज होना चाहिए। अगर आपने पहले कभी किसी लैब में रिसर्च की है, तो आपको प्राथमिकता मिलेगी।

इसके अलावा, पाइथन, जावा या सी++ जैसी प्रोग्रामिंग भाषाओं पर आपकी पकड़ मजबूत होनी चाहिए। गूगल उन छात्रों को पसंद करता है जिनके पास रिसर्च पेपर पब्लिश करने का एक्सपीरियंस हो।

सिलेक्शन प्रोसेस

गूगल में रिसर्चर बनना एक बहुत ही गर्व की बात मानी जाती है। सिलेक्टेड छात्रों को सीधे उन प्रोजेक्ट्स का काम करना होता है जो गूगल की प्राथमिकता में होते हैं।

आप यहां नए एआई सिस्टम बनाने या पुराने एल्गोरिदम को बेहतर करने का काम करेंगे। यहां का माहौल पूरी तरह से सीखने और सिखाने वाला होता है।

इस प्रोग्राम में आपको अच्छी सैलरी के साथ बड़े-बड़े वैज्ञानिकों का मार्गदर्शन भी मिलता है। आप यहां जो नेटवर्क बनाएंगे, वह आपके पूरे करियर में काम आएगा। गूगल विविधता का सम्मान करता है और सभी वर्गों के छात्रों को समान अवसर देता है।

इस प्रोग्राम में आपको अच्छी सैलरी के साथ बड़े-बड़े वैज्ञानिकों का मार्गदर्शन भी मिलता है। आप यहां जो नेटवर्क बनाएंगे, वह आपके पूरे करियर में काम आएगा। गूगल करियर | गूगल इंटर्नशिप सैलरी | Education news

Education news गूगल गूगल करियर गूगल इंटर्नशिप सैलरी google jobs google internship
Advertisment