Google Internship 2026 में शानदार स्टाइपेंड के साथ पाएं सीधी एंट्री, ऐसे करें अप्लाई

गूगल ने 2026 समर सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग इंटर्नशिप के लिए आवेदन लेना शुरू कर दिया है। इस इंटर्नशिप में आपको गूगल के प्रोजेक्ट्स पर काम करने, नई तकनीक सीखने और गूगल के इंजीनियरों से मदद मिलने का मौका मिलेगा।

author-image
Kaushiki
एडिट
New Update
GOOLGLE SOFTWARE INTERNSHIP 2026
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Internship in Google: गूगल ने अपनी 2026 समर सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग इंटर्नशिप के लिए आवेदन स्वीकार करना शुरू कर दिया है। यह इंटर्नशिप उन छात्रों के लिए बेहतरीन मौका है जो कोडिंग में इंटरेस्ट रखते हैं और टेक्निकल फील्ड में करियर बनाना चाहते हैं।

इस इंटर्नशिप में आपको गूगल के प्रोजेक्ट्स पर काम करने, नई तकनीकों को सीखने और गूगल के इंजीनियरों से गाइडेंस रिसीव करने का मौका मिलेगा....

Interning at Google — the whole story | by Viviana Sutedjo | Medium

इंटर्नशिप 2026 के फायदे

  • रियल प्रोजेक्ट्स पर काम: इंटर्न को गूगल (internship scheme) के प्रोडक्ट्स पर काम करने का मौका मिलेगा, जो दुनियाभर में अरबों लोग यूज करते हैं।

  • मेंटॉरशिप: आपको एक गूगल इंजीनियर के साथ काम करने का अवसर मिलेगा, जो गाइडेंस और सपोर्ट प्रोवाइड करेगा।

  • प्रोफेशनल डेवलपमेंट: इंटर्न को नेटवर्किंग इवेंट्स और टेक्निकल वर्कशॉप में भाग लेने का मौका मिलेगा।

  • अच्छा वेतन: इस इंटर्नशिप में आपको 1.25 लाख रुपए तक का मंथली सैलरी मिलेगा।

  • नई टेक्नोलॉजीज का एक्सपीरियंस: आप Python, Java, C, C++, JavaScript and Go जैसी प्रोग्रामिंग लैंग्वेजेज पर काम करेंगे। 

ये खबर भी पढ़ें...इंजीनियर्स की ड्रीम कंपनी में करना है काम, तो Microsoft Internship 2025 में करें आवेदन

इंटर्नशिप का ओवरव्यू

  • रोल: सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग इंटर्न

  • टर्म: 10-12 सप्ताह (summer 2026)

  • स्थान: बैंगलोर, हैदराबाद, पुणे, मुंबई, गुड़गांव (Virtual internship also available)

  • एलिजिबिलिटी: कंप्यूटर साइंस या रिलेटेड एरियाज में बैचलर/मास्टर डिग्री कर रहे छात्र

इंटर्नशिप की जिम्मेदारियां

  • सॉफ्टवेयर एप्लिकेशन का कंस्ट्रक्शन और डेवलपमेंट करना

  • मशीन लर्निंग, डेटा कंप्रेशन और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसे तकनीकी क्षेत्रों में काम करना

  • बड़ी जानकारी और डेटा तक पहुंचने में मदद करना

क्वॉलिफिकेशन्स

  • कंप्यूटर साइंस या रिलेटेड टेक्निकल फील्ड में डिग्री।

  • एक या अधिक प्रोग्रामिंग भाषाओं में अनुभव (जैसे Java, Python, C, JavaScript)।

  • यूनिक्स/लिनक्स एनवायरनमेंट में अनुभव।

ये खबर भी पढ़ें...Tata Internship नए ग्रेजुएट्स को दे रहा फ्री AI और डेटा एनालिटिक्स में एक्सपीरियंस लेने का मौका

कैसे करें आवेदन

  • google internship की ऑफिसियल वेबसाइट APPLY LINK पर जाकर आवेदन करें।

  • आप अपनी पसंदीदा जगह का चयन कर सकते हैं, जैसे बैंगलोर, पुणे या हैदराबाद।

  • जल्दी आवेदन करें क्योंकि आवेदन की प्रक्रिया लगातार चलती रहती है।

तो यह इंटर्नशिप एक बेहतरीन अवसर है जिससे आप टेक्निकल फील्ड में अपने करियर की शुरुआत कर सकते हैं और गूगल जैसे लार्ज ऑर्गेनाइजेशन में अनुभव ले सकते हैं।

ये खबर भी पढ़ें...

Career tips: अपने इंटरेस्ट के मुताबिक चुनना है सही स्ट्रीम, तो इन पैरामीटर्स को जरूर करें ट्राई

Career In Translation : लिखने और नई भाषाएं सीखने का शौक बनाएगा करियर, जानें कैसे

Google internship internship scheme google internship internship in google
Advertisment