/sootr/media/media_files/2025/04/26/eNM9Fg9Cif35shcQyC97.jpg)
Google ने भारत में पीएचडी (Ph.D.) छात्रों को सपोर्ट करने के लिए Google PhD Fellowship India Program 2026 की घोषणा की है।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य कंप्यूटर साइंस और संबंधित क्षेत्रों में रिसर्च कर रहे ब्रिलियंट छात्रों को पहचानना और उन्हें रिसर्च एक्टिविटीज के लिए फाइनेंसियल असिस्टेंस देना है।
चयनित उम्मीदवारों को स्टाइपेंड, रिसर्च खर्च और ट्रेवल एक्सपेंसेस के लिए USD 50,000 (लगभग 45 लाख रुपए) तक की फेलोशिप और एक Google रिसर्च मेंटर दिया जाएगा।
गूगल ने स्टूडेंट रिसर्चर प्रोग्राम 2026 के लिए आवेदन शुरू कर दिए हैं। इसमें ग्रेजुएशन, पोस्ट-ग्रेजुएशन और पीएचडी छात्र वास्तविक समस्याओं पर रिसर्च कर सकेंगे। इच्छुक उम्मीदवार 26 फरवरी 2026 तक आवेदन कर सकते हैं, जो रिसर्च के क्षेत्र में करियर बनाने का एक शानदार मौका है।
ये खबर भी पढ़ें... Google Free AI Course : एआई में करियर बनाने के लिए गूगल दे रहा फ्री में मौका
क्या है Google PhD Fellowship
Google PhD Fellowship India Program Fellowship Program एक स्कॉलरशिप प्रोग्राम है जो भारत के होनहार पीएचडी छात्रों को सपोर्ट करने के लिए बनाया गया है।
इसका मकसद ऐसे छात्रों को मदद देना है जो कंप्यूटर साइंस और उससे जुड़े क्षेत्रों में नया रिसर्च कर रहे हैं। इस प्रोग्राम के तहत चुने गए छात्रों को रिसर्च खर्च, स्टाइपेंड और यात्रा के लिए करीब USD 50 हजार (लगभग 45 लाख रुपए) तक की सहायता दी जाती है।
साथ ही, Google का एक रिसर्च मेंटर भी छात्रों को गाइड करता है। यह प्रोग्राम रिसर्च में उत्कृष्टता को बढ़ावा देने के लिए शुरू किया गया है।
एलिजिबिलिटी
इस फेलोशिप प्रोग्राम के लिए इन शर्तें पूरी करनी होंगी:
उम्मीदवार भारत के किसी विश्वविद्यालय से अंडरग्रेजुएट या मास्टर डिग्री प्राप्त कर चुका हो।
उम्मीदवार फुल-टाइम पीएचडी प्रोग्राम में दाखिल हो।
या वह व्यक्ति जो भारत में किसी मान्यता प्राप्त संगठन में कार्यरत हो।
ये एलिजिबिल नहीं होंगे
Google कर्मचारी और उनके परिवार के सदस्य।
जो छात्र पहले से किसी समान इंडस्ट्री अवॉर्ड से फंडेड हैं।
पिछले फेलोशिप रेसिपिएंट।
ये खबर भी पढ़ें... Google Internship : गूगल घर बैठे दे रहा है फ्री में कोडिंग सीखने का मौका, जानें कैसे
बेनिफिट्स
गूगल का Student Researcher Program 2026 उन स्टूडेंट्स के लिए एक सुनहरा मौका है जो दुनिया की बड़ी समस्याओं का हल Research के जरिए निकालना चाहते हैं। यह प्रोग्राम Bachelor’s, Master’s या PhD कर रहे छात्रों के लिए है, जो Computer Science, Statistics, या AI जैसे क्षेत्रों में पढ़ाई कर रहे हैं।
इसमें आपको Google DeepMind और Google Research जैसी टॉप टीमों के साथ काम करने का मौका मिलेगा। आपको Python, C++, या Java जैसी प्रोग्रामिंग भाषाएं आनी चाहिए और रिसर्च पेपर पब्लिश करने का अनुभव एक बड़ा प्लस पॉइंट (Preferred) होगा।
आवेदन के लिए आपको अपना Updated CV और Transcript (मार्कशीट) जमा करनी होगी। इसकी आखिरी तारीख 26 फरवरी, 2026 है। आवेदन जल्दी करना बेहतर है क्योंकि गूगल Rolling Basis पर प्रोफाइल चेक करता है। चुनिंदा छात्र Zürich, Berlin, Paris या London जैसे इंटरनेशनल लोकेशन्स पर काम कर सकेंगे।
फेलोशिप किन क्षेत्रों में दी जाएगी
एल्गोरिद्म्स, ऑप्टिमाइजेशन और मार्केट्स
मशीन लर्निंग और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस
कंप्यूटर विजन और मशीन परसेप्शन
क्वांटम कंप्यूटिंग
नैचुरल लैंग्वेज प्रोसेसिंग (NLP)
मोबाइल कंप्यूटिंग
प्राइवेसी और सिक्योरिटी
प्रोग्रामिंग लैंग्वेज और सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग आदि
जरूरी डाक्यूमेंट्स
आवेदक का रिज्यूमे ( यदि उपलब्ध हो तो पब्लिकेशन्स के लिंक सहित)।
बैचलर डिग्री से अब तक के सभी अंकों की ट्रांसक्रिप्ट्स।
रिसर्च स्टेटमेंट ऑफ पर्पज (अधिकतम 3 पेज)।
3 letter of recommendation (कम से कम एक थीसिस एडवाइजर से)।
एक 350 शब्दों का छात्र निबंध — 'इस फेलोशिप से आपके एजुकेशन पर क्या प्रभाव पड़ेगा?'
इच्छुक उम्मीदवार 26 फरवरी 2026 तक आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन प्रक्रिया
'Apply Now' PhD scholars fellowship (पीएचडी स्कॉलर्स फैलोशिप) बटन पर क्लिक करें
रजिस्टर करें या पहले से रजिस्टर्ड हैं तो लॉगिन करें
आवेदन फॉर्म में सभी आवश्यक जानकारी भरें
डाक्यूमेंट्स अपलोड करें और फॉर्म सबमिट करें
सभी एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को पूरा करने के बाद उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा
चुने गए छात्र रिसर्च फील्ड्स में भविष्य के लिए सबसे बड़े टैलेंट माने जाएंगे
क्या है Google
Google एक अमेरिकी टेक्नोलॉजी कंपनी है जो इंटरनेट से जुड़ी सेवाओं और उत्पादों के लिए जानी जाती है, जैसे सर्च इंजन, ऑनलाइन विज्ञापन, क्लाउड कंप्यूटिंग, सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर।
इसे 1998 में लैरी पेज (Larry Page) और सर्गेई ब्रिन (Sergey Brin) ने स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में पढ़ाई के दौरान शुरू किया था। आज Google दुनिया का सबसे बड़ा सर्च इंजन है।
Google की मूल कंपनी Alphabet Inc. है। वर्तमान (फैलोशिप के साथ मिलेगा स्टायपेंड) में (2026 में) सुंदर पिचाई (Sundar Pichai) Google और Alphabet दोनों के CEO हैं। सुंदर पिचाई भारतीय मूल के प्रसिद्ध टेक्नोलॉजी लीडर हैं।
Important Links
Original website
CV Raman Fellowship : साइंस स्टूडेंट्स के लिए एक सुनहरा अवसर, करें आवेदन
Global Fellowship : साइंस-रिसर्च फील्ड में एक्सपर्ट बनने को अच्छा मौका, करें आवेदन
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us