/sootr/media/post_banners/805b09637ceabdbc8038f4bf94b6f72e20ab4c86774a3e2283b2227661f4b985.jpeg)
NEW DELHI. पैन कार्ड लोगों के जरूरी डॉक्यूमेंट्स में से एक है, जिसे सुरक्षित रखना कार्ड धारक की जिम्मेदारी है और ये आवश्यक भी है। डिजिटल दुनिया के इस दौर में साइबर क्राइम से जुड़े मामले लगातार सामने आते रहते हैं। ऐसे में सभी दस्तावेजों के साथ-साथ पैन कार्ड को संभाल कर रखना भी जरूरी है। पैन कार्ड को फ्रॉड के मामलों से बचाने के लिए कुछ बातों का ख्याल रखना चाहिए।
जब तक जरूरत न हो, पैन कार्ड से जुड़ी डिटेल्स शेयर न करें
पैन कार्ड इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के द्वारा जारी 10 संख्याओं का वो परमानेंट अकाउंट नंबर है, जो कि कार्ड धारक की सभी वित्तीय जानकारी रखता है। यह कार्ड किसी व्यक्ति को निजी रूप से या किसी कंपनी या फर्म को आयकर विभाग की ओर से दिया जाता है। पैन कार्ड को सेफ रखने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है कि जब तक जरूरत न हो, पैन कार्ड से जुड़ी डिटेल्स किसी के साथ शेयर न करें। पैन कार्ड से जुड़ी जानकारी को सेफ रखना जरूरी है। जब भी किसी ऑनलाइन वेबसाइट या फॉर्म में पैन कार्ड डिटेल्स भरना जरूरी हो, तो पहले उस वेबसाइट की वैधता की जांच जरूर कर लें।
कोई रिक्वेस्ट आए की पहले उसकी वैधता की जांच करें
अगर कहीं पैन कार्ड डिटेल्स देना जरूरी हो और आपके पास उसकी जानकारी लेने के लिए रिक्वेस्ट आए, तो पहले उस रिक्वेस्ट की वैधता की जांच करें। जब तक आपको ये भरोसा न हो कि ये जानकारी किसी वैध संस्था द्वारा मांगी जा रही है, तब तक जानकारी को शेयर न करें।
यह खबर भी पढ़ें
कक्षा 5 का 80 साल पुराना कॉमर्स का प्रश्न पत्र वायरल, सवाल देखकर अच्छे-अच्छों के छूट रहे पसीने
फ्रॉड की जानकारी लगने पर बैंक या क्रेडिट कार्ड कंपनी को रिपोर्ट करें
अपनी बैंक डिटेल्स और क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट को नियमित रूप से चेक करते रहें। अगर आपके बैंक अकाउंट के साथ कोई छेड़छाड़ करें, तो समय रहते आपको इसकी जानकारी मिल सके। किसी भी तरह के फ्रॉड के बारे में जानकारी पता चलने पर बैंक या क्रेडिट कार्ड कंपनी को रिपोर्ट करें।
पैन कार्ड से जुड़ी जानकारी मोबाइल या कंप्यूटर में सेव न करें
पैन कार्ड से जुड़ी जानकारी को अपने मोबाइल फोन या कंप्यूटर में सेव करके न रखें। अगर आपके डिवाइस को किसी ने हैक कर लिया या चोरी कर लिया, तो इसका भुगतान आपको भुगतना पड़ सकता है। इसकी डिटेल्स अपने साथ रखने के लिए आप इसकी फिजिकल कॉपी अपने साथ रख सकते हैं।