New Update
/sootr/media/media_files/o4DhCz4CwxYZKBOv352v.png)
/
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
कंगना रनौत के थप्पड़ कांड ( kangna thappad kaand ) पर जारी घमासान अभी खत्म नहीं हुआ है। जहां एक्ट्रेस को सपोर्ट करने के लिए बॉलीवुड दो भागों में बट गया, वहीं कई लोगों ने कंगना को थप्पड़ मारने वाली CISF महिला जवान का समर्थन किया था। यह देख कंगना ने उन्हें भी खूब सुनाया। हालांकि अब कई सेलेब्स कंगना के सपोर्ट में उतर आए हैं, जिनमें आलिया भट्ट और ऋतिक रोशन का भी नाम शामिल है।
पत्रकार फाय डिसूजा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट लिखा। इसमें उन्होंने ( Kangana Ranaut controversy ) के साथ हुई घटना की निंदा की और कहा कि किसी की राय पर सहमति के लिए हिंसा का रास्ता नहीं चुना जा सकता।
ये भी पढ़ें...
NEET EXAM CONTROVERSY: समय की बर्बादी हुई, इसलिए छात्रों के नंबर बढ़ाए गए
पोस्ट में आगे लिखा गया, 'इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि हम किसी के विचारों और बयानों से कितना सहमत हैं, हम हिंसा से उसका जवाब नहीं दे सकते। यह विशेष रूप से खतरनाक है, जब सुरक्षाकर्मी वर्दी में रहते हुए ऐसी हिंसक घटना को अंजाम देते हैं। सोचिये कि पिछले दस वर्षों में, जिन्होंने सत्ता पर सवाल उठाए, उन पर एयरपोर्ट पर कर्मियों द्वारा ऐसे ही हमला
इस पोस्ट पर ऋतिक ने किसी तरह का कमेंट नहीं किया, लेकिन उन्होंने लाइक किया है। उनके लाइक से फैंस ने माना है कि ऋतिक भी कहीं न कहीं इस बात से सहमत हैं कि कंगना के साथ जो हुआ, वो गलत है। ऋतिक के अलावा आलिया भट्ट, अर्जुन कपूर और भूमि पेडनेकर ने भी पोस्ट को लाइक किया है।
ये भी पढ़ें...
NEET के रिजल्ट पर बवाल, क्या रद्द हो जाएगी NEET, सुप्रीम कोर्ट पहुंचे कई छात्र
ऋतिक और कंगना का झगड़ा काफी पुराना है। एक्ट्रेस ने ऋतिक पर उनके साथ अफेयर करने का आरोप लगाया था। कंगना का दावा था कि ऋतिक ने उन्हें अपनी मेल से कई सारी ईमेल्स भेजी थीं। उनका अफेयर 'क्रिष' के टाइम से शुरू हुआ था।