आईबीपीएस आरआरबी क्लर्क परिणाम 2024 के परिणाम जारी कर दिए गए हैं। इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन (ibps) ने rrb पीओ प्रारंभिक परिणाम स्कोर जारी कर दिया हैं। स्कोर चेक करने के लिए आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट पर ibps.in पर जाकर देख सकते हैं। आईबीपीएस ने मुख्य परीक्षा की तारीख भी घोषित कर दी है। आरआरबी के पीओ के लिए मुख्य परीक्षा 29 सितंबर और आरआरबी क्लर्क की मुख्य परीक्षा 6 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी।
रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए ये करें
आईबीपीएस आरआरबी क्लर्क प्रारंभिक परिणाम डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को पंजीकरण संख्या/रोल नंबर और पासवर्ड/जन्म तिथि का उपयोग करना होगा। आईबीपीएस आरआरबी पीओ, क्लर्क 2024 के लिए परीक्षा की सूचना के अनुसार क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा के परिणाम की घोषणा की गई है। इसके लिए आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जा सकते हैं।
स्कोरकार्ड में मिलेंगे डिटेल्स मार्क्स
कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट ibps.in पर अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। बता दें कि ibps rrb PO प्रीलिम्स 2024 परीक्षा 3 और 4 अगस्त को आयोजित हुई थी। 13 सितंबर को इसका रिजल्ट जारी हुआ था। अब ibps rrb PO स्कोर कार्ड में उम्मीदवारों को प्रीलिम्स परीक्षा के हर सेक्शन में अंकों की जानकारी मिलेगा। इस परीक्षा को पास करने वाले उम्मीदवार को लिए मुख्य परीक्षा 29 सितंबर को आयोजित की जाएगी।
3500 से अधिक पदों के लिए हुई थी परीक्षा
ibps rrb PO प्रीलिम्स पास करने वाले उम्मीदवार अब मेन्स की तैयारी करेंगे। स्कोर कार्ड 2024 बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (IBPS) ने पहले ही ibps rrb PO प्रारंभिक परीक्षा परिणाम 2024 के माध्यम से RRB PO प्रीलिम्स में उपस्थित होने वाले
अभ्यर्थी की योग्यता की स्थिति घोषित कर दी है।
इन तारीखों में होगी मुख्य परीक्षा...
आईबीपीएस आरआरबी पीओ मुख्य परीक्षा 29 सितंबर को होगी।
आरआरबी क्लर्क मुख्य परीक्षा अस्थायी रूप से 6 अक्टूबर को होगी।
आईबीपीएस आरआरबी क्लर्क और पीओ के लिए ये परीक्षा क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों में 9,923 अधिकारी और सहायकों के खाली पदों के लिए है।
आईबीपीएस आरआरबी क्लर्क परिणामों पर लाइव अपडेट के लिए वेबसाइट ibps.in पर जाएं।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक