CA फाइनल रिजल्ट: हैदराबाद के हेरंब और तिरुपति के ऋषभ ने मारी बाजी

चार्टर्ड अकाउंटेंसी के क्षेत्र में एक और ऐतिहासिक उपलब्धि दर्ज हुई है। इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने सीए फाइनल परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए हैं।

author-image
Siddhi Tamrakar
एडिट
New Update
ca fianl result 2024
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

चार्टर्ड अकाउंटेंसी के क्षेत्र में एक और ऐतिहासिक उपलब्धि दर्ज हुई है। इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने सीए फाइनल परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए हैं। इस परीक्षा में दो अभ्यर्थियों ने शीर्ष स्थान साझा किया, जबकि कुल 11,500 अभ्यर्थी चार्टर्ड अकाउंटेंट बनने में सफल रहे।
इस साल के सीए फाइनल परीक्षा में हैदराबाद के हेरंब महेश्वरी और तिरुपति के ऋषभ ओसवाल ने 508 अंक (84.67%) प्राप्त कर ऑल इंडिया टॉपर का खिताब अपने नाम किया। 
दूसरी रैंक अहमदाबाद की रिया कुंजन कुमार शाह ने हासिल की, जिन्होंने 501 अंक (83.50%) प्राप्त किए। वहीं, तीसरे स्थान पर कोलकाता की किंजल अजमेरा रहीं, जिन्होंने 493 अंक (82.17%) हासिल कर सफलता के झंडे गाड़े।

MP Board ने जारी किए 10वीं और 12वीं परीक्षा के सैंपल पेपर, यहां देखें

कुल परिणामों पर एक नजर

इस बार परीक्षा में कुल 31,946 अभ्यर्थी पास हुए, लेकिन केवल 11,500 अभ्यर्थी ही चार्टर्ड अकाउंटेंट बनने में सफल हो सके। नवंबर में आयोजित इस परीक्षा में हजारों अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया था।

sankalp 2025

5वीं और 8वीं का टाइम टेबल जारी, 24 फरवरी से शुरू होंगी परीक्षाएं

टॉपर्स की सफलता की कहानियां

हेरंब महेश्वरी और ऋषभ ओसवाल ने अपनी सफलता का श्रेय निरंतर अभ्यास और सटीक योजना को दिया। वहीं, रिया कुंजन कुमार शाह और किंजल अजमेरा ने भी अपनी सफलता के लिए समयबद्ध पढ़ाई और मार्गदर्शन को महत्वपूर्ण बताया।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

चार्टर्ड अकाउंटेंट ICAI result latest news National News हैदराबाद ca final result