काशी में पीएम मोदी के भाई ने किया मां हीरा बा का पिंडदान, विधिविधान से किया पूजन-अर्चन, पूर्वजों का भी किया तर्पण

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
काशी में पीएम मोदी के भाई ने किया मां हीरा बा का पिंडदान, विधिविधान से किया पूजन-अर्चन, पूर्वजों का भी किया तर्पण

Varanasi. बीते 30 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीरा बा पंचतत्वों में विलीन हो गई थीं। उनकी आत्मा की शांति के लिए पीएम मोदी के भाई पंकज ने वाराणसी में पिंडदान के लिए पूजन अर्चन किया। दशाश्वमेघ घाट पर चले इस पूजन अर्चन के बाद उन्होंने पिंडदान कर आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। 



दशाश्वमेघ घाट पर पीएम के भाई पंकज मोदी ने विधिवज पूजा अर्चना की। इस दौरान वे कई बार मां हीरा बा को याद करते हुए भावुक भी हुए। पंकज ने मां गंगा से भी हीरा बा की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। पिंडदान कराने का काम घाट के तीर्थ पुरोहित राजू झा ने कराया। उन्होंने बताया कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीरा बा के मोक्षपूजन का आयोजन किया गया था। पीएम के भाई पंकज मोदी ने विधिविधान से पहले तर्पण किया और फिर पिंडदान की आहुति दी। 




  • यह भी पढ़ें 


  • पीएम मोदी बोले- देश गुलामी की मानसिकता से बाहर आ रहा है, कांग्रेस तालाबंदी, तुष्टिकरण और गाली को ही मुद्दा बनाएगी



  • मां के साथ-साथ पूर्वजों का भी हुआ पिंडदान



    राजू झा ने बताया कि पंकज मोदी ने मां हीरा बा के साथ-साथ पिता दामोदर मोदी और पूर्वजों का भी तर्पण किया और फिर पिंड दान किया। झा ने बताया कि इस पूजन से मृत आत्माओं को मोक्ष की प्राप्ति होती है। इस पूजन से जो लाभ मिलेगा उससे मान, सम्मान और यश में बढोतरी होती है। पूरे परिवार को इस पूजन का लाभ प्राप्त होता है। 



    बता दें कि 30 दिसंबर 2022 को प्रधानमंत्री मोदी की मां हीरा बा ने 100 वर्ष की आयु में अंतिम सांस ली थी। जिसके बाद एकदम सादगी के साथ उन्हें पंचतत्वों में विलीन किया गया था। हीरा बा की मौत के बाद पीएम मोदी ने ट्वीट के जरिए उन्हें श्रद्धांजली दी थी। इसके अलावा पीएम को ऑफीशियल साइट में भी मां हीरा बा से जुड़ी यादों को सहेजा गया है। जिसमें उनकी तस्वीरें और उनसे जुड़ी यादें, उनकी बातें भी समाविष्ट की गई हैं। 


    PM's mother Heera Baa performed tarpan in Kashi brother Pankaj worshiped did pinddaan in Ganga PM की माँ हीरा बा काशी में हुआ तर्पण भाई पंकज ने की पूजा गंगा में किया पिंडदान