पंजाब में एक शख्स ने ट्रैक्टर में फिट कराए 52 स्पीकर, ट्रक से भी ऊंचा दिखने लगा ट्रेक्टर, पुलिस ने काट रही 2 लाख का चालान

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
पंजाब में एक शख्स ने ट्रैक्टर में फिट कराए 52 स्पीकर, ट्रक से भी ऊंचा दिखने लगा ट्रेक्टर, पुलिस ने काट रही 2 लाख का चालान

Ludhiana. अपनी बाइक या कार को मॉडिफाइड कराकर नया लुक देने या कार में हाईबेस का साउंड सिस्टम लगवाने वाले शौकीन तो आपने बहुत देखे होंगे लेकिन पंजाब के लुधियाना में पुलिस ने एक ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है, जिसके शौकीन मालिक ने इस पर 52 बड़े-बड़े स्पीकर फिट करा रखे थे। इस साउंड सिस्टम के चलते ट्रैक्टर की ऊंचाई ट्रक से भी ज्यादा लगने लगी थी। पुलिस ने जब इस ट्रैक्टर को देखा तो उसे जब्त कर थाने में खड़ा करा लिया है, अब ट्रैक्टर मालिक पर सख्त कार्रवाई करने की प्रक्रिया चल रही है। 



मितरां दी गड्डी, थाणे विच



लुधियाना का खन्ना गांव अपने आप में कई चीजों के लिए फेमस है, कहने को यह गांव है लेकिन यहां के किसानों की संपन्नता देखते ही बनती है। यही कारण है कि यहां के किसान अपने ट्रैक्टर्स को भी बड़े शौक से सजाते हैं। पंजाब पुलिस ध्वनि प्रदूषण करने वाले चालकों के खिलाफ अभियान छेड़े हुए है। जिसके चलते पुलिस ने इस अजीबोगरीब टैªक्टर को जब्त कर थाने में खड़ा करवा दिया। इस पर 52 बड़े-छोटे स्पीकर्स लगे हुए थे साथ में प्रेशर हॉर्न भी था। इसका मालिक इस ट्रैक्टर को लेकर स्कूलों और कॉलेजों के बाहर हुड़दंग करता था। इसलिए पुलिस अब इस ट्रैक्टर पर करीब 1.5 से 2 लाख रुपए का चालान करने जा रही है। 




  • यह भी पढ़ें 


  • उत्तरप्रदेश इलाहाबाद हाई कोर्ट ने ज्ञानवापी केस में सुनाया बड़ा फैसला, शिवलिंग की उम्र जानने ASI को दी अनुमति



  • लाखों का जुर्माना क्यों?




    ट्रैफिक पुलिस इंचार्ज परमजीत सिंह बैनीपाल ने बाताया कि इस शख्स को पहले भी वार्निंग दी गई थी, लेकिन ये अपनी हरकतों से बाज नहीं आया। जब ट्रैफिक पुलिस ने इसे पकड़ने की कोशिश की तो शख्स ने ट्रैक्टर को भगा दिया, काफी देर बाद पीछा करते हुए पुलिस ने इस शख्स को पकड़ा। पुलिस का कहना है कि अदालत इस मामले में जुर्माना लगाएगी जो सवा लाख से 2 लाख के बीच हो सकता है।  



    इन नियमों की उड़ाई धज्जियां




    पुलिस के मुताबिक ट्रैक्टर चालक पर 6 ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन का मामला बनाया है। न ट्रैक्टर का नंबर है और न ही रजिस्ट्रेशन, न तो वाहन का इंश्योरेंस लिया गया है और न ही पोल्यूशन सर्टिफिकेट बनवाया गया है। वहीं ट्रैक्टर की ऊंचाई को बढ़ाकर 12 फुट तक कर लिया गया, इसके चलते इन सभी उल्लंघनों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है। 

     


    The swag of the tractor will be heavy 52 speakers will be fitted in the tractor an invoice of 2 lakhs will be cut the tractor will be higher than the truck ट्रैक्टर का स्वैग पड़ेगा भारी ट्रैक्टर में फिट कराए 52 स्पीकर कटेगा 2 लाख का चालान ट्रक से भी ऊंचा ट्रैक्टर