छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दरों में की बढ़ोतरी, NSC-KVP पर मिलेगा ज्यादा ब्याज, SCSS पर सबसे ज्यादा 8 फीसदी 

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दरों में की बढ़ोतरी, NSC-KVP पर मिलेगा ज्यादा ब्याज, SCSS पर सबसे ज्यादा 8 फीसदी 

DELHI. केंद्र सरकार ने छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज दरों को बढ़ाकर निवेशकों को नए साल का तोहफा दे दिया है। सरकार ने जनवरी-मार्च 2023 तिमाही के लिए कुछ छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज दरों को 20 बेसिस प्वाइंट से लेकर 110 बेसिस प्वाइंट तक बढ़ाया है। सबसे ज्यादा ब्याज दर एक साल, दो साल और तीन साल की टाइम डिपॉजिट स्कीम पर बढ़ाया गया है। सीनियर सिटीजंस सेविंग स्कीम अब 8 फीसदी ब्याज दर के साथ सबसे ज्यादा ब्याज वाली स्कीम बन गई है।

नई ब्याज दरें 1 जनवरी 2023 से लागू होंगी।



छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दरों में बंपर बढ़ोतरी



वित्त मंत्रालय ने जनवरी-मार्च 2023 तिमाही के लिए कुछ छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दरों में 20 बेसिस प्वाइंट से लेकर 110 बेसिस प्वाइंट तक बढ़ोतरी की है। बता दें कि पिछली बार 30 सितंबर को अक्टूबर से दिसंबर तिमाही के लिए मात्र 10 बेसिस प्वाइंट से 30 बेसिस प्वाइंट तक ही बढ़ोतरी की गई थी, लेकिन इस बार सरकार ने खजाना खोलते हुए ब्याज दरों में बंपर इजाफा किया है।



यह खबर भी पढ़ें






वित्त मंत्रालय ने इन बचत योजनाओं की ब्याज दर बढ़ाई



वित्त मंत्रालय ने 30 दिसंबर 2022 को परिपत्र जारी करते हुए कुछ छोटी बचत योजनाओं के ब्याज दर बढ़ाने की घोषणा की है। जिन छोटी बचत योजनाओं में बढ़ोतरी की गई है। इनमें शामिल हैं- वरिष्ठ नागरिक बचत योजना, मासिक आय बचत योजना, राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र, किसान विकास पत्र। इसके साथ ही सभी पोस्ट ऑफिस की टाइम डिपॉजिट योजनाओं पर भी ब्याज दरें बढ़ा दी हैं।



पीपीएफ और सुकन्या योजना के निवेशकों को झटका



वित्त मंत्रालय ने सबसे ज्यादा निवेशकों को लुभाने वाली दो छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज दरें नहीं बढ़ाई हैं। पब्लिक प्रोविडेंट फंड और सुकन्या समृद्धि योजना की ब्याज दरों में इस तिमाही के लिए कोई भी बदलाव नहीं किया गया है। पिछली बार हुई बढ़ोतरी में भी इन योजनाओं पर सरकार ने ब्याज दर नहीं बढ़ाई थी



छोटी बचत योजना पर चौथी तिमाही के लिए नई ब्याज दरें लागू




  • 1 साल टाइम डिपॉजिट स्कीम- नई ब्याज दर 6.6 फीसदी


  • 2 साल टाइम डिपॉजिट स्कीम- नई ब्याज दर 6.8 फीसदी

  • 3 साल टाइम डिपॉजिट स्कीम- नई ब्याज दर 6.9 फीसदी

  • 5 साल टाइम डिपॉजिट स्कीम- नई ब्याज दर 7.0 फीसदी

  • सीनियर सिटीजन बचत योजना पर वर्तमान ब्याज दर 8.0 फीसदी

  • मंथली इनकम अकाउंट स्कीम पर वर्तमान ब्याज दर 7.1 फीसदी

  • नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट स्कीम पर वर्तमान ब्याज दर 7.0 फीसदी

  • किसान विकास पत्र योजना पर वर्तमान ब्याज दर 7.2 फीसदी


  • Central government's gift increased interest rate more interest on NSC-KVP 8 percent on SCSS केंद्र सरकार का तोहफा ब्याज दर बढ़ाई NSC-KVP पर ज्यादा ब्याज SCSS पर 8 फीसदी