IND vs SA T20 Final : भारत ने 7 रन से जीता टी 20 वर्ल्ड कप, हार के मुंह से छीनकर लाए जीत

टी 20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 7 रनों से हरा दिया है। इसके साथ ही भारत टी20 क्रिकेट का चैंपियन बन गया है। भारतीय टीम ने 17 साल बाद टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता है।

Advertisment
author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
ind vs sa t20 final barbados

IND vs SA T20 Final : टी 20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 7 रनों से हरा दिया है। इसके साथ ही भारत टी20 क्रिकेट का चैंपियन बन गया है। भारतीय टीम ने 17 साल बाद टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता है। एक समय भारतीय टीम की हार निश्चित लग रही थी जब 177 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने 15 ओवर में 4 विकेट पर 147 रन बना लिए थे, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने अफ्रीका के हाथ से जीत छीन ली। पहली बार रोहित और विराट ने एक साथ खेलते हुए वर्ल्ड कप जीता है। मैन ऑफ द मैच विराट कोहली रहे, वहीं बूमराह प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहे।

IND vs SA T20 Final

 17 साल का इंतजार पूरा हुआ

IND vs SA T20 Final

पूरे भारत में आधी रात को दिवाली मन रही है। रोहित शर्मा की टीम के लड़ाकों ने वो सपना पूरा कर दिया, जिसका 17 साल से पूरा होने का इंतजार था। साउथ अफ्रीका 177 का टारगेट आसानी से पूरा कर रही थी। लेकिन भारतीय गेंदबाजों को ये मंजूर नहीं था। साउथ अफ्रीका के हाथों से जीत छीन ली। टी-20 वर्ल्ड कप इंडिया का है। जीत का हीरो कोई एक नहीं पूरी इंडियन टीम है। सूर्यकुमार के अद्भुत कैच तो दशकों तक याद रखा जाएगा, जिसकी बदौलत मिलर पवेलियन लौटे।

ऐसी रही भारतीय पारी

IND vs SA T20 Final

बारबडोस से स्टेडियम में इंडिया ने पहले बैटिंग चुनी थी। पावरप्ले में रोहित शर्मा, ऋषभ पंत और सूर्यकुमार के विकेट गिर गए थे। कोहली ने 72 और अक्षर पटेल ने 47 रन की पारी खेली। शिवम दुबे ने तेज रफ्तार से 27 रन बनाकर स्कोर 176 तक पहुंचाया। साउथ अफ्रीकी स्पिनर केशव महाराज और एनरिक नॉर्त्या ने 2-2 विकेट लिए। कगिसो रबाडा और मार्को यानसन ने एक-एक विकेट लिया। जवाबी पारी में साउथ अफ्रीकी टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 169 रन बना सकी। हार्दिक पंड्या ने 3 विकेट झटके। जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह ने 2-2 विकेट लिए। हेनरिक क्लासन ने 27 बॉल पर 52 रन बनाए, जबकि डी कॉक ने 31 बॉल पर 39 रन की पारी खेली। ट्रिस्टन स्टब्स ने 21 बॉल पर 31 और मिलर ने 17 बॉल पर 21 रन का योगदान दिया।

IND vs SA T20 Final

भारत ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 176 रन बनाए। विराट ने सबसे ज्यादा 76 रन बनाए। अक्षर पटेल ने 47 और शिवम दुबे ने 27 रनों का योगदान दिया। वहीं दक्षिण अफ्रीका की टीम की ओर से केशव महाराज ने 2, नोर्किया ने 2, मार्को जानसन ने 1 और रबाडा ने 1 विकेट लिया। 

भारत का पांचवां विकेट गिरा। भारतीय खिलाड़ियों ने 19 ओवर में 5 विकेट पर 168 रन बना लिए हैं। विराट 59 गेंद पर 76 रन बनाकर आउट।

टीम ने 17 ओवर में 4 विकेट खोकर 150 रन बना लिए हैं। अभी क्रीज पर विराट कोहली और शिवम दुबे मौजूद हैं। विराट फिफ्टी पूरी कर चुके हैं। इससे पहले विराट और अक्षर के बीच 72 रन की साझेदारी हुई। 

भारतीय टीम ने 13 ओवर में 3 विकेट खोकर 98 रन बना लिए हैं। अभी विराट कोहली और अक्षर पटेल खेल रहे हैं। दोनों के बीच 50 रन की पार्टनरशिप हो चुकी है। 

पावरप्ले में रोहित शर्मा, ऋषभ पंत और सूर्यकुमार के विकेट खो दिए हैं। टीम का स्कोर 5 ओवर में 3 विकेट पर 39 रन है। अभी विराट और अक्षर पटेल क्रीज पर मौजूद हैं। कोहली 4 चौके लगा चुके हैं।

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने दूसरा ओवर करने आए केशव महाराज का स्वागत दो गेंदों में दो चौकों से किया। लेकिन तीसरी गेंद पर आउट हो गए। रोहित ने 5 गेंदों में 9 रन बनाए।

दूसरे ओवर में जसप्रीत बुमराह ने रीजा हेंड्रिक्स और तीसरे ओवर में अर्शदीप ने एडेन मार्करम को आउट किया। अक्षर ने ट्रिस्टन स्टब्स को पवेलियन भेजा।

भारत की पहले बल्लेबाजी में विराट कोहली ने शानदार शुरुआत की है। उन्होंने यान्सेन की दो लगातार गेंदों को बाउंड्री के लिए भेजकर पहले ओवर की समाप्ति पर 15 रन बनाए।

ऐसी रही साउथ अफ्रीका

रन चेज में साउथ अफ्रीकी टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 169 रन बना सकी। हार्दिक पंड्या ने 3 विकेट झटके। जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह ने 2-2 विकेट लिए। हेनरिक क्लासन ने 27 बॉल पर 52 रन बनाए, जबकि डी कॉक ने 31 बॉल पर 39 रन की पारी खेली। ट्रिस्टन स्टब्स ने 21 बॉल पर 31 और मिलर ने 17 बॉल पर 21 रन का योगदान दिया।

साउथ अफ्रीका का स्कोर 17 ओवर में 5 विकेट पर 155 रन है। डेविड मिलर और मार्को यानसन क्रीज पर मौजूद है।

हार्दिक पंड्या ने हेनरिक क्लासन को विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथों कैच कराया। क्लासन ने 27 गेंदों पर 52 रन बनाए। उन्होंने अक्षर को 2 सिक्स और 2 चौके लगाए।

अफ्रीका के 16 ओवर में 6 विकेट रन बनाए। क्लासन सिर्फ 23 गेंदों में  ने 50 रन बनाए, अक्षर पटेल को 2 सिक्स और 2 चौके लगाए।

साउथ अफ्रीका का स्कोर 10 ओवर में 3 विकेट पर 81 रन।

वर्ल्ड कप फाइनल में 177 रन का टारगेट चेज कर रही साउथ अफ्रीका ने 12 रन पर 2 विकेट गंवा दिए हैं। क्विंटन डी कॉक और ट्रिस्टन स्टब्स क्रीज पर हैं। भारतीय बॉलरों ने अफ्रीका को पावर प्ले में 2 शुरुआती झटके दे दिए हैं। रीजा हेंड्रिक्स और कप्तान ऐडन मार्करम 4-4 रन बनाकर पवेलियन लौट चुके हैं। बुमराह और अर्शदीप ने एक-एक विकेट लिया।

 

सीएम मोहन यादव ने दी भारतीय टीम को बधाई 

 सीएम मोहन यादव ने टी 20 विश्व कप क्रिकेट मैच के अंतिम मुकाबले में भारत की ऐतिहासिक जीत पर हर्ष व्यक्त किया है।  सीएम यादव यादव ने कहा कि भारतीय क्रिकेट टीम ने अपनी  श्रेष्ठता  सिद्ध की है। कड़ी मेहनत और निरंतर अभ्यास से बड़े से बड़ा लक्ष्य प्राप्त करना आसान होता है। यही भारतीय  क्रिकेट टीम ने भी किया।भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान श्री रोहित शर्मा और सभी खिलाड़ी बधाई के पात्र हैं। सीएम मोहन यादव ने कहा कि खिलाड़ियों के साथ ही भारतीय टीम के चयन कर्ता भी एक श्रेष्ठ टीम के चयन के लिए बधाई के पात्र हैं। भारत विभिन्न क्षेत्रों में बेहतरीन कार्य करते हुए विजय पताका लहरा रहा है। यह समस्त राष्ट्र वासियों  के लिए गर्व और विशेष प्रसन्नता का अवसर है। एक दिवसीय क्रिकेट मैच और टी 20  मुकाबलों में भारत की चौथी बार हुई जीत भारत  को पुनः विश्व विजेता बनाने की उपलब्धि है जो क्रिकेट की दुनिया में मायने रखती है।

 

गाना गाने के बाद ही भारत ने विकेट लेना शुरू किया

इंदौर में एक शादी वर्ल्ड कप जीतने के जश्न में हुई तब्दील, दूल्हा दुल्हन, बाराती मोबाइल पर स्कोर देखते रहे, जीतते ही जबरदस्त जश्न, नाच। शादी इंदौर में  देवास में पदस्थ भू अभिलेख अधीक्षक राजेश सरवटे के बेटे की थी। दूल्हे के पिता राजेश सरवेट गाना गाते रहे उनके गाना गाने के बाद ही भारत ने विकेट लेना शुरू कर और मैच भारत की तरफ मुड़ गया, तो जब तक गाते रहे हे जब तक भारत मैच नहीं जीत गया।