भारत-बांग्लादेश के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच आज दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया। टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत खराब रही। 17 रन के स्कोर पर भारत को संजू सैमसन के रूप में पहला झटका लगा। 43 रन के स्कोर पर भारत ने तीसरा विकेट गंवा दिया। इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे नीतीश रेड्डी -रिंकू सिंह ने ताबड़तोड़ अंदाज में फिफ्टी जमाई। जिसकी बदौलत भारतीय टीम ने बांग्लादेश के सामने 222 रनों का टारगेट सेट किया। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम की शुरुआत काफी खराब रही। 20 रन के स्कोर बांग्लादेश की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 135 रन ही बना सकी।
रिंकू सिंह और नीतीश ने जमाई फिफ्टी
भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। टीम ने 25 रनों पर 2 और 41 रनों पर तीसरा विकेट गंवा दिया था। संजू सैमसन (10), अभिषेक शर्मा (15) और कप्तान सूर्यकुमार यादव (8) जल्दी पवेलियन लौट गए थे। इसके बाद नीतीश रेड्डी और रिंकू सिंह ने मोर्चा संभाला। दोनों ने मिलकर 49 गेंदों पर 108 रनों की पार्टनरशिप की और टीम का स्कोर 200 के पार पहुंचाया। नीतीश ने करियर के दूसरे ही मैच में पहली फिफ्टी जमाई। उन्होंने 27 गेंदों पर फिफ्टी लगाई। इस दौरान 4 छक्के और 3 चौके लगाए। मैच में नीतीश 34 गेंदों पर कुल 74 रन बनाए। इस दौरान नीतीश ने 7 छक्के और 4 चौके जड़े। नीतीश के आउट होते ही रिंकू सिंह ने 26 गेंदों पर अर्धशतक जड़ दिया। रिंकू ने अपनी पारी में 3 छक्के और 5 चौके जमाए।
महमूदुल्लाह ने की शानदार बल्लेबाजी
बांग्लादेश की आखिरी सीरीज खेल रहे महमूदुल्लाह ने शानदार बल्लेबाजी की और 41 रन बनाए। मैच में भारतीय गेंदबाजों ने मिलकर शानदार प्रदर्शन किया। नीतीश रेड्डी और वरुण चक्रवर्ती ने 2-2 विकेट झटके, जबकि वॉशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, रियान पराग, मयंक यादव और अभिषेक शर्मा को 1-1 सफलता मिली।
भारत ने 71 गेंदों में जीता था पहला मैच
बांग्लादेश क्रिकेट टीम ( Bangladesh Cricket Team ) इन दिनों भारत दौरे पर है, लेकिन यहां उसकी हमेशा की तरह ही फजीहत हो रही है। भारत ने बांग्लादेश से पहला मैच 71 गेंदों में जीत लिया था। इससे पहले टीम इंडिया (Team India ) ने मेहमान टीम को टेस्ट सीरीज में 2-0 से क्लीन स्वीप किया।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक