New Update
/sootr/media/media_files/2025/05/27/coF5lrE7QNyjnjUhakDA.jpg)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
देश में कोरोना वायरस के मामले एक बार फिर बढ़ते नजर आ रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, अभी देश में 1009 एक्टिव केस हैं, जिनमें से 752 नए मामले हाल ही में सामने आए हैं। केरल सबसे अधिक प्रभावित राज्य है, जहां 430 सक्रिय मामले दर्ज किए गए हैं।
ICMR की रिपोर्ट: हल्के लक्षण, घबराने की जरूरत नहीं
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR - Indian Council of Medical Research) के महानिदेशक डॉ. राजीव बहल ने बताया कि वर्तमान में भारत में मिल रहे कोविड मामलों में गंभीरता कम है। अधिकतर मामलों में केवल हल्के लक्षण पाए गए हैं
ओमीक्रॉन (Omicron) के 4 नए सब-वेरिएंट मिले
- LF.7
- XFG
- JN.1
- NB.1.8.1
तीन महत्वपूर्ण कारक जिन पर नजर रखी जा रही है
डॉ. बहल के अनुसार, संक्रमण की गंभीरता और फैलाव को समझने के लिए तीन प्रमुख मानकों पर नजर रखी जा रही है:
- संक्रमण की गति (Transmission Rate): पहले के मुकाबले धीमी है।
- प्रतिरक्षा प्रणाली से बचाव (Immune Escape): अब तक कोई बड़ा प्रभाव नहीं।
- गंभीर मामलों का अनुपात (Severity Ratio): बहुत कम।
क्या अब बूस्टर डोज की जरूरत है
ICMR के अनुसार, फिलहाल भारत में किसी बूस्टर डोज (Booster Dose) की जरूरत नहीं है। डॉ. बहल ने यह भी कहा कि भारत के पास वैक्सीन उत्पादन की पूरी क्षमता है, और जरूरत पड़ने पर जल्दी टीका तैयार किया जा सकता है।
MP में भी आ रहे केस
मध्य प्रदेश में भी कोरोना संक्रमण फिर से बढ़ने लगा है। इस समय प्रदेश में पाँच ऐक्टिव केस हैं इनमें से इंदौर में चार और उज्जैन में एक है। बढ़ रहे मामलों से प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गए हैं। जनवरी 2025 से अब तक इंदौर में कुल 11 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें से 5 स्थानीय निवासी हैं, जबकि बाकी बाहर से लौटे हुए मरीज हैं। संक्रमण के कारण एक मरीज की मौत भी हो चुकी है।
ये भी पढ़ें:
विश्व स्तर पर स्थिति
विश्व स्वास्थ्य संगठन(WHO) के अनुसार,ओमीक्रॉन के 4 नए सब-वेरिएंट अभी सिर्फ "निगरानी में रखने योग्य" श्रेणी में हैं। ये वेरिएंट चीन और एशिया के कुछ हिस्सों में मामूली मामलों में वृद्धि के लिए जिम्मेदार माने जा रहे हैं, लेकिन गंभीर बीमारी का कारण नहीं बन रहे हैं।
कैसे रखें अपना ध्यान
- नियमित रूप से हाथ धोएं
- भीड़भाड़ में मास्क पहनें
- बीमार महसूस होने पर तुरंत परीक्षण कराएं
- बड़ों और बच्चों का विशेष ध्यान रखें
- स्वास्थ्य मंत्रालय की गाइडलाइंस का पालन करें
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक