अंतरिक्ष में बढ़ा भारत का दबदबा, ISRO ने लॉन्च किए सिंगापुर के दो सैटेलाइट, जानें क्या है इसकी खासियत

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
अंतरिक्ष में बढ़ा भारत का दबदबा, ISRO ने लॉन्च किए सिंगापुर के दो सैटेलाइट, जानें क्या है इसकी खासियत

NEW DELHI. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने शनिवार 22 अप्रैल को अपने एक और बड़े मिशन पर पोलर सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल (PSLV) को लॉन्च कर दिया है। इस रॉकेट ने सिंगापुर के दो बड़े सैटेलाइट और एक इन-हाउस प्लेटफॉर्म के साथ उड़ान भरी।



यह पीएसएलवी की 57वीं उड़ान है 



बता दें कि, PSLV-C55 मिशन आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से दोपहर 2:19 बजे लॉन्च हुआ। यह पीएसएलवी (PSLV) की 57वीं उड़ान है और पीएसएलवी कोर अलोन कॉन्फिगरेशन का इस्तेमाल करने वाला 16वां मिशन है। इस मिशन को टीएलईओएस-2 नाम दिया गया था।



यह खबर भी पढ़ें



एलन मस्क के स्पेस टूरिज्म मिशन को झटका, स्पेसएक्स के स्टारशिप रॉकेट में लॉन्चिंग के बाद विस्फोट, चंद मिनटों में हुए कई टुकड़े



ऑर्बिट में भेजी गई सैटेलाइट 



इसरो (ISRO) ने सिंगापुर के दो सैटेलाइट लॉन्च करने के बारे में अपने ट्विटर हैंडल पर भी जानकारी दी थी। इसरो ने बताया था कि शनिवार को श्रीहरिकोटा से पीएसएलवी रॉकेट PSLV-C55 सिंगापुर के 741 किलो वजनी सैटेलाइट TeLEOS-2 और 16 किलो वजन वाले लुमिलाइट-4 सैटेलाइट ऑर्बिट में भेजेगा। 



जानें क्या है खासियत



TeLEOS-2 एक रडार सैटेलाइट है। इसे सिंगापुर के डिफेंस साइंस एंड टेक्नोलॉजी एजेंसी ने तैयार किया है। ये सैटेलाइट अपने साथ सिंथेटिक अपर्चर रडार लेकर जाएगा और इससे दिन-रात मौसम की सटीक जानकारी मिलेगी। दूसरी सैटेलाइट LUMELITE-4 है, ये एडवांस सैटेलाइट है जिसका वजन 16 किलो है। इसे एक बहुत ही उच्च आवृत्ति डेटा विनिमय प्रणाली को प्रदर्शित करने के लिए विकसित किया गया है। सैटेलाइट को सिंगापुर की ई-नेविगेशन समुद्री सुरक्षा को बढ़ावा देने और वैश्विक शिपिंग समुदाय को लाभ पहुंचाने के लिए डिजाइन किया गया है।

 


launched two satellites of Singapore India dominance in space ISRO 16th mission जानें क्या है इसकी खासियत लॉन्च किए सिंगापुर के दो सैटेलाइट अंतरिक्ष में बढ़ा भारत का दबदबा ISRO का 16वां मिशन know what is its specialty
Advertisment