अंडर-19 वर्ल्ड कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से 79 रन से हारा भारत

भारत का अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप 6वीं बार जीतने का सपना टूट गया। भारत चौथी बार फाइनल हारा और ऑस्ट्रेलिया ने उसे पहली बार हराया। ऑस्ट्रेलिया ने चौथा टाइटल अपने नाम किया।

Advertisment
author-image
Rahul Garhwal
New Update
australia
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

स्पोर्ट्स डेस्क. अंडर-19 वर्ल्ड कप फाइनल (Under-19-world-cup-final) में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 79 रन से हरा दिया। इसी के साथ भारत का 6वां टाइटल जीतने का सपना टूट गया। भारत इस टूर्नामेंट का चौथा फाइनल हारा है। वहीं ऑस्ट्रेलिया ने भारत को पहली बार फाइनल में हराया है। ऑस्ट्रेलिया का ये चौथा खिताब है।

43.5 ओवर में ढेर हुई टीम इंडिया

ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने भारत को 254 रन का टारगेट दिया था। भारतीय टीम 43.5 ओवर में 174 रन पर ऑलआउट हो गई। सलामी बल्लेबाज आदर्श सिंह ने सबसे ज्यादा 47 रन की पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया की ओर से रफ मैकमिलन और माहली बीयर्डमैन ने 3-3 विकेट चटकाए।

बिखर गया भारत

254 रन के बड़े टारगेट का पीछा करने उतरी टीम इंडिया दबाव में ही बिखर गई। टॉप ऑर्डर में आदर्श सिंह को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज टिक नहीं सका। अर्शिन कुलकर्णी 3, मुशीर खान 22, कप्तान सहारन 8, सचिन धास 9 और प्रियांशु मोलिया 9 रन बनाकर पैवेलियन लौट गए। अरावेली अवनीश 26वें ओवर में बिना खाता खोले आउट हुए और ऑस्ट्रेलिया पूरी तरह से हावी हो गया।

ऑस्ट्रेलिया ने की थी अच्छी बल्लेबाजी

कंगारुओं ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया। 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 253 रन बनाए। ये ऑस्ट्रेलिया का अंडर-19 वर्ल्ड कप फाइनल का सबसे बड़ा स्कोर था। हरजस सिंह ने सबसे ज्यादा 55 रन की पारी खेली। वहीं कप्तान ह्यूज वीबजेन 48 और हैरी डिक्सन 42 रन बनाकर आउट हुए। दोनों ने 75 रन की अहम पार्टनरशिप की। हरजस और रयान हिक्स ने 66 रन जोड़े। हिक्स ने 20 रन बनाए। भारत की ओर से राज लिम्बानी ने 3 और नमन तिवारी ने 2 विकेट लिए।

ये खबर भी पढ़िए..

UP की लेडी सिंघम से फर्जी IRS ने की शादी, ठगी से तंग आकर कराई FIR

ऑस्ट्रेलिया के नाम चौथा वर्ल्ड कप

ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 2010 के बाद पहला और ओवरऑल चौथा अंडर-19 वर्ल्ड कप खिताब जीता। ऑस्ट्रेलिया ने 1988, 2002 और 2010 में वर्ल्ड कप जीता था।

Australia defeated India India Australia India vs Australia Under-19 World Cup final