NEW DELHI. जेडीयू के पूर्व अध्यक्ष शरद यादव का 75 साल की उम्र में निधन हो गया। शरद यादव की बेटी सुभाषिनी ने ट्विटर पर अपने पिता की मौत पर शोक जताया। उन्होंने लिखा कि पापा नहीं रहे। शरद यादव ने बिहार की राजनीति में अपनी अलग पहचान बनाई थी। उनकी समाजवाद वाली राजनीति ने उन्हें लोकप्रिय बनाया था।
पापा नहीं रहे ????
— Subhashini Sharad Yadav (@Subhashini_12b) January 12, 2023
इंदौर को नई फ्लाइट की सौगात
इंदौर में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के समापन में केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इंदौर के लिए बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि इंदौर से एक और इंटरनेशनल फ्लाइट हफ्ते में 2 बार इंदौर से शारजाह के लिए जाएगी अप्रैल महीने से एयर इंडिया की फ्लाइट शुरू होगी।
भोपाल में फेथ बिल्डर्स के संचालक राघवेंद्र सिंह तोमर के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी
फेथ बिल्डर्स एवं फेथ क्रिकेट एकेडमी के संचालक राघवेंद्र सिंह तोमर के खिलाफ भोपाल जिला कोर्ट ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। बताया जा रहा है कि कोर्ट ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के आग्रह पर सिंह को गिरफ्तार कर 16 जनवरी को कोर्ट में पेश करने का निर्देश दिया है। फेथ ग्रुप पर 2020 में इनकम टैक्स की इन्वेस्टीगेशन विंग के छापे पड़े थे। इस कार्रवाई में फेथ ग्रुप के विभिन्न प्रतिष्ठानों से100 करोड़ से ज्यादा की 112 बेनामी प्रापर्टी के दस्तावेज मिलने की बात सामने आई थी।
आर्टिलरी रेजीमेंट में मिल सकती है महिलाओं को एंट्री, केंद्र को भेजा गया प्रपोजल
भारतीय सेना की आर्टिलरी रेजीमेंट, जिससे दुश्मन की सेना खौफ खाती है। अब महिलाएं भी इस घातक रेजीमेंट का हिस्सा बनने जा रही हैं। 12 जनवरी को सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने इसकी घोषणा की। सेना दिवस से 3 दिन पहले उन्होंने कहा, महिला अधिकारियों को भारतीस सेना की आर्टिलरी रेजीमेंट में कमीशन दिया जाएगा। इसके लिए सेना की ओर से सरकार के पास प्रस्ताव भेजा गया है। जनरल पांडे ने कहा, हमें उम्मीद है कि जल्द ही इस प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया जाएगा।
यूनियन कार्बाइड से अतिरिक्त मुआवजा मांगने पर SC की केंद्र को फटकार
भोपाल गैस त्रासदी को लेकर सुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठ ने 11 जनवरी को लगातार दूसरे दिन भी केंद्र सरकार की मंशा पर कई सवाल खड़े किए। जस्टिस संजय किशन कौल की अध्यक्षता वाली पीठ ने केंद्र द्वारा यूनियन कार्बाइड से अतिरिक्त मुआवजे की मांग पर सवाल उठाए। कोर्ट ने कहा- ऐसे समय में जब तमाम विदेशी कंपनियां भारत में निवेश के लिए आगे आ रही हैं, तब ऐसे प्रस्ताव के दूरगामी परिणाम हो सकते हैं। जस्टिस कौल ने कहा- सरकार प्रभावितों को अतिरिक्त मुआवजा देने के लिए कंपनी से अतिरिक्त पैसा मांग रही है। लोक लुभावन आश्वासन किसी मामले में न्यायिक समीक्षा का आधार नहीं हो सकते। इससे विदेशी कंपनी से समझौते की पात्रता खत्म हो जाएगी। मुआवजा राशि का 50 करोड़ अभी तक जस का तस पड़ा है। उसे सरकार ने बांटा तक नहीं। ऐसे में सरकार अतिरिक्त फंड की मांग कैसे कर सकती है?
केंद्र की ओर से पेश अटॉर्नी जनरल आर वेंकटरमणी ने कहा मानवीय त्रासदी के मामलों में पारंपरिक सिद्धांतों से परे जाना जरूरी है। जिस समय कंपनी से सैटलमेंट हुआ, तब मरे लोगों की संख्या और प्रभावितों का आकलन नहीं हुआ था। यह असाधारण मामला है, इस पर कोर्ट ने कहा कि मुआवजे की बात आती है तो प्रक्रिया पर सवाल उठते हैं। यूनियन कार्बाइड की ओर से वरिष्ठ वकील हरीश साल्वे ने कहा- इतने साल बाद अतिरिक्त मुआवजा मांगना गलत है।
कानूनी पेशे में महिलाओं का स्वागत नहीं किया जाता- CJI चंद्रचूड़
चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने 11 जनवरी को न्याय जगत में महिलाओं के योगदान को लेकर बड़ी बात कही है। उन्होंने कहा कि कानूनी पेशा सामंतवादी हो गया है, यहां महिलाओं का स्वागत नहीं किया जाता। CJI चंद्रचूड़ ने ये बात हार्वर्ड लॉ स्कूल के ग्लोबल लीडरशिप अवॉर्ड सेरेमनी के दौरान कही। उन्हें इस अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। सीजेआई चंद्रचूड़ ने लॉ स्कूल के निदेशक डेविड बी विल्किंस से बातचीत में कहा, कानूनी पेशे में महिलाओं और हाशिए पर रह रहे समुदायों का स्वागत नहीं किया जाता है। मुझसे अक्सर पूछा जाता है कि सुप्रीम कोर्ट में महिला जजों की संख्या कम क्यों है? इसका जवाब उस पेशे में है, जो तीन दशक पहले था। यानी सुप्रीम कोर्ट में आने वाले जज तीन दशक पहले के पूल से हैं। भविष्य में अगर बदलाव लाना है तो कानूनी शिक्षा देने वाले संस्थानों को महत्वपूर्ण भूमिका निभानी होगी। कानूनी शिक्षा तक पहुंच का लोकतंत्रीकरण करना होगा।
युवक-नाबालिग लड़की ने जहर खाया
शाजापुर जिले के भालूखेड़ा गांव में प्रेम-प्रसंग के चलते प्रेमी जोड़े ने खेत में जाकर जहरीला पदार्थ खा लिया। हालांकि इन्होंने ऐसा क्यों किया, इसका पुलिस पता करने में जुटी है। सूचना मिलने पर परिजनों ने उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। डॉक्टरों के अनुसार अब वे खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं। पुलिस के मुताबिक युवक कालूखेड़ा का रहने वाला है, जिसका नाम चेतन हैं। वहीं, उसकी प्रेमिका नाबालिग है। पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है।
भोपाल में एक नए बाघ की एंट्री
भोपाल के वन क्षेत्र में एक नया बाघ नजर आया है। बताया जा रहा है कि कलियासोत और केरवा के आसपास एक हफ्ते पहले ही नए बाघ की एंट्री हुई है। भोपाल वन मंडल के डीएफओ आलोक पाठक का कहना है कि एक वयस्क बाघ का मूवमेंट है। उसके पगमार्क इलाके में पहले में मूव कर रहे टाइगर्स से मैच नहीं हुए। इसलिए कह सकते हैं कि यह नया बाघ है। यह बाघ ना तो टी-3 और ना ही टी-5। इस नए बाघ के कारण बाघिन- 123 के नर बाघ को इलाका छोड़ना पड़ा है। पिछले साल अक्टूबर में भी एक नए बाघ का मूवमेंट होने पर उसे मैनिट से पकड़कर सतपुड़ा नेशनल पार्क में छोड़ा गया था। पगमार्क लेने के लिए 5 जगह इंप्रेशन पेड बिछाए जा रहे हैं। अधिकारियों का कहना है कि इस बाघ ने अभी कोई शिकार नहीं किया है। वह वाल्मी इलाके के पास ट्रैप कैमरे में कैप्चर हुआ है। नया टाइगर, बाघिन-123 के नर बाघ से ज्यादा ताकतवर बताया गया है।
ग्वालियर में रात में गंदगी फैलाने वालों से वसूला 21 हजार का जुर्माना
ग्वालियर में इन दिनों स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 के तहत शहर के नागरिकों को जागरूक करने का काम चल रहा है। नगर निगम आदतन कचरा फैलाने और डस्टबिन का उपयोग ना करने वालों के खिलाफ निरंतर अभियान चलाकर जुर्माने की कार्रवाई कर रही है। इसमें गंदगी दिखने पर तो कार्रवाई की ही जा रही थी। लेकिन अब रात के सन्नाटे में अपने घरों का कचरा फेंकने वालों को भी सबक सिखाने के लिए उनको भी कार्रवाई के दायरे में लाया गया है। उनसे भी जुर्माना वसूलने का अभियान शुरू हो गया है। 11 जनवरी की रात नगर निगम की टीम ने ऐसे करीब 12 लोगों को नोटिस थमाकर 21 हजार का जुर्माना वसूला और आगे से ऐसा ना करने और स्वच्छता में सहयोग करने की समझाइश दी।
खबरें अपडेट हो रही हैं...