NEW DELHI/BHOPAL. न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में शुभमन गिल ने दोहरा शतक लगाया। शुभमन ने 149 गेंदों में 208 रनों की पारी खेली। गिल ने 19 चौके और 9 छक्के जड़े। शुभमन गिल का ये वनडे करियर में पहला दोहरा शतक है। शुभमन गिल ने 19वें वनडे में दोहरा शतक लगाया। शुभमन गिल भारत के लिए दोहरा शतक लगाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी हैं। उन्होंने ईशान किशन और रोहित शर्मा को पीछे छोड़ा। ईशान ने 24 और रोहित ने 26 साल की उम्र में दोहरा शतक लगाया था। शुभमन ने लगातार 3 छक्के जड़कर दोहरा शतक पूरा किया।
A SIX to bring up his Double Hundred ????????
Watch that moment here, ICYMI ????????#INDvNZ #TeamIndia @ShubmanGill pic.twitter.com/8qCReIQ3lc
— BCCI (@BCCI) January 18, 2023
ग्वालियर में कुलपति के खिलाफ आंदोलन ने लिया हिंसक रूप
ग्वालियर में छात्र संगठनों का कुलपति के खिलाफ और समर्थन में विश्वविद्यालय में चल रहा आंदोलन अब खतरनाक और हिंसक रूप ले गया है । अब इस आंदोलन से जुड़े नेता आंदोलन से बाहर एक दूसरे को मारने पर आमादा है। यह खुलासा एक सीसीटीवी फुटेज से हुआ। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नेताओं को कार से कुचलने के मामले में खुलासा हुआ कि हमलावर भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) से जुड़े है। 14 जनवरी की रात फालका बाजार में रात 2 बजे सड़क पर विद्यार्थी परिषद के 2 कार्यकर्ता स्कूटी पर खड़े थे तभी तेज गति से आई एक कार ने टारगेट कर उन्हें कुचलने की कोशिस की। आरोप है कि कार सवार लोगों ने पहले पिस्टल निकालकर धमकाया फिर कार से हिट करने की कोशिश की। टक्कर इतनी तेज थी कि विद्यार्थी परिषद के दोनों नेता उछलकर काफी दूर गिरे इसलिए उनकी जान बच गई। सीसीटीवी फुटेज से घटना का खुलासा हुआ है कार से विद्यार्थी परिषद नेताओ को हिट करने वाले युवकों की पहचान विशाल भदौरिया और पुष्पेंद्र कौरव के रूप में हुई जबकि तीन अज्ञात थे। यह दोनों भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन कांग्रेस से जुड़े बताए जा रहे है। पुलिस ने 5 लोगों पर केस दर्ज किया है। 2 को गिरफ्तार कर लिया है।फरियादी का कहना है कि पकड़े गए दोनो आरोपी कांग्रेस के छात्र संगठन एनएसयूआई से है और हमला राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता से किया गया है। बता दें ये विवाद कुलपति के पोस्टर विमोचन से विवाद शुरू हुआ था।
आरआरआर बेस्ट एक्शन कोरियोग्राफी अवार्ड से हुई सम्मानित
एसएस राजामौली की फिल्म को गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड के बाद एक और सफलता हासिल हुई है। दरअसल फिल्म को पीरियड ड्रामा के द्वारा सिएटल क्रिटिक्स अवार्ड्स में बेस्ट एक्शन कोरियोग्राफी के लिए अवॉर्ड दिया गया है। दरअसल सिएटल क्रिटिक्स अवार्ड्स ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल इसकी जानकारी देते हुए लिखा -द सिएटल क्रिटिक्स अवार्ड्स 2022 फॉर बेस्ट एक्शन कोरियोग्राफी RRR। फिल्म आरआरआर के एक्शन कोरियोग्राफी प्रेम रक्षिता और दिनेश कृष्णनन हैं। इसके अलावा RRR के लिए विक्की अरोड़ा, इवान कोस्टाडिनोव, निक पॉवेल और रायचो वासिलेव स्टंट को-ऑर्डिनेटर थे।
वन-डे मैच को लेकर सुनवाई पर फैसला सुरक्षित
टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच 24 जनवरी को इंदौर में होने वाले वनडे मैच की टिकट बुकिंग को लेकर एमपीसीए में हाई कोर्ट इंदौर बेंच में हुई सुनवाई में आर्डर रिजर्व रख लिया है। वही सुनवाई के दौरान एमपीसीए के जवाब से बेंच संतुष्ट नजर नहीं आई बेंच ने सवाल भी किया की पूरी जानकारी आपने टिकट की नहीं दी, इस पर एमपीसीए ने कहा कि हमने रैंडम आधार पर कुछ चुनिंदा जानकारी दी है कि कैसे टिकट बुक हुए हैं इस पर हाईकोर्ट ने टिप्पणी करते हुए कहा कि शीट व्यवस्थित नही लग रही है इसमें कोई सीरियल क्रमांक वगैरा भी नही है। वही एमपीसीए से जब यह पूछा गया कि कैसे सुबह 6:00 बजे एकदम से टिकट बुक हो गए इस पर एमपीसीए ने जवाब दिया कि यंगस्टर तकनीक में तेज होते हैं तो जल्दी कर लेते हैं इस जवाब से भी हाईकोर्ट नाखुश नजर आए। सारे तर्क वितर्क के बाद आर्डर रिजर्व रख लिया गया है। इसमें याचिकाकर्ता कांग्रेस नेता राकेश यादव की ओर से वरिष्ठ वकील जोसेफ डिसिल्वा जबलपुर से आए थे वही एमपीसीए से अधिवक्ता अजय बागड़िया ने तर्क रखे।
भिंड में रेत का अवैध परिवहन कर रहे 8 ट्रक जब्त
भिंड में चल रहे रेत के अवैध खनन और परिवहन को लेकर पुलिस एक बार फिर एक्शन मोड़ में है। भरौली थाना और शहर कोतवाली थाना पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए रेत से भरे अवैध 8 ओवरलोडेड 22 चक्का ट्रकों को पकड़ा है और उन्हें भरौली थाना परिसर में रखवाया है। डीएसपी हेडक्वार्टर ने बताया कि पुलिस कप्तान शैलेंद्र सिंह चौहान को लगातार सिंध नदी से रेत के अवैध उत्खनन और परिवहन की शिकायतें मिल रही थी जिसके चलते शहर कोतवाली टीआई रविन्द्र शर्मा और भरोल थाना टीआई अनीता गुर्जर की संयुक्त टीम ने कार्रवाई की। पकड़े गए लोगों से पूछताछ करने पर चालक कोई भी वैध कागजात नहीं दिखा पाए। माइनिंग टीम को बुलाकर सभी ट्रकों पर कार्रवाई की जा रही है।
अवैध अफीम की खेती करने वाला गिरफ्तार
नीमच में केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो और जावरा के अधिकारियों की एक संयुक्त टीम ने मंदसौर के बबरेचा गांव में तलाशी अभियान चलाया। यहां टीम ने क्षेत्र में फैली अफीम की फसल की अवैध खेती को नष्ट किया। एक सीपीएस अफीम किसान ने भी अपने बाड़े के अंदर अवैध अफीम पोस्ता की फसल की खेती की थी। जिसे अवैध पाए जाने पर टीम ने 578 वर्ग क्षेत्रफल वाली अवैध खेती को नष्ट किया। केएनके उद्यानिकी महाविद्यालय के वैज्ञानिक ने ग्राम पटवारी की भूमि के स्वामित्व के सत्यापन और उगाई गई फसल की पैपेवर सोमेनिफेरम एल. के रूप में चिन्हित किये जाने के बाद अवैध अफीम पोस्त के पौधों को जब्त किया और मौके पर ही नमूने (अफीम पोस्त के पौधे) लिये गये। अफीम की खेती करने वाले किसान को एनडीपीएस एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया। फिलहाल आगे की जांच चल रही है।
भोपाल में आज से कोवीशील्ड के टीके
कोरोना के बचाव के लिए भोपाल में आज (18 जनवरी) से कोवीशील्ड के टीके लगाए जाएंगे। जिन लोगों को लोगों को दूसरा डोज लगवाए हुए 6 महीने से ज्यादा का वक्त हो चुकी है वे बूस्टर डोज लगवा सकेंगे। राजधानी भोपाल में 18 जगहों पर बूस्टर डोज के लिए कोवीशील्ड वैक्सीन उपलब्ध है। बूस्टर डोज फ्री में लगेगी।
इन स्वास्थ्य केंद्रों पर लगाया जाएगा बूस्टर डोज
- जयप्रकाश जिला चिकित्सालय
इंदौर और ग्वालियर में भी मिलेगी वैक्सीन की डोज
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के साथ साथ आर्थिक राजधानी इंदौर और ग्वालियर में कोवीशील्ड वैक्सीन उपलब्ध हुई है, दोनों ही जगहों के आसपास के जिलों में भी 18 जनवरी से कोवीशील्ड वैक्सीन लोगों को मिल सकेगी, इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी साझा कर लोगों से बूस्टर डोज लगवाने की अपील भी की है, ताकि कोरोना की संभावित लहर से ज्यादा से ज्यादा लोगों को सुरक्षा मिल सके।
खबर अपडेट हो रही है...