दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, केएल राहुल को कमान

भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम घोषित की है। केएल राहुल कप्तान होंगे, जबकि शुभमन गिल चोट के कारण बाहर हैं। सीरीज का पहला मैच 30 नवंबर को रांची में होगा।

author-image
Sandeep Kumar
New Update
kl-rahul-captain
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

MUMBAI. भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम घोषित कर दी है। केएल राहुल कप्तान होंगे। चोट के कारण शुभमन गिल सीरीज से बाहर हो गए हैं। विराट कोहली और रोहित शर्मा भी टीम में हैं। इन दोनों की लगभग नौ महीने बाद टीम में वापसी हुई है। तीन मैचों की सीरीज का पहला मैच 30 नवंबर को रांची में होगा। दूसरा और तीसरा मैच 3 और 6 दिसंबर को रायपुर और विशाखापत्तनम में खेला जाएगा।

केएल राहुल को कमान

केएल राहुल को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज का कप्तान बनाया गया है। उन्होंने 2022 और 2023 में 12 वनडे मैचों में टीम की कप्तानी की है। शुभमन गिल को टेस्ट सीरीज के दौरान गर्दन में चोट लगी थी। वह दूसरे टेस्ट से भी बाहर रहे थे। गिल अब गर्दन की चोट के कारण वनडे सीरीज से भी बाहर हो गए हैं।

ये खबर भी पढ़िए...भोपाल के इंजीनियर ने की रिटायर्ड डीजी मैथिलीशरण गुप्त की EOW में शिकायत, जानें पूरा मामला

इनकी इंट्री, ये टीम से बाहर

रविंद्र जडेजा की वनडे टीम में वापसी हुई है। पिछले महीने ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए उनका चयन नहीं हुआ था। जडेजा ने अक्षर पटेल की जगह ली है। पटेल को इस सीरीज के लिए आराम दिया गया है। ऋषभ पंत इस सीरीज के उप कप्तान होंगे। तिलक वर्मा, ऋषभ पंत, जडेजा और ऋतुराज गायकवाड़ ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गए थे। अक्षर पटेल और मोहम्मद सिराज इस बार टीम से बाहर हैं। जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया है।

ये खबर भी पढ़िए...CUPB Vacancy 2025: सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ पंजाब में बड़ी भर्ती, ऐसे होगा सिलेक्शन

टीम इंडिया के 15 खिलाड़ी

केएल राहुल (कप्तान, विकेटकीपर), रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, नीतीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, ऋतुराज गायकवाड़, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, ध्रुव जुरेल

ये खबर भी पढ़िए...मौसम पूर्वानुमान (24 नवंबर) : MP में शीतलहर, दक्षिण भारत में आंधी तो उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड का अलर्ट

अफ्रीका की टीम पहले ही घोषित

साउथ अफ्रीका टीम में एनरिक नॉर्त्या को मौका मिला है। तेम्बा बावुमा वनडे टीम की कप्तानी करेंगे। ऐडन मार्करम टी-20 टीम की कप्तानी करेंगे। एनरिक नॉर्त्या की 17 महीने बाद टीम में वापसी हुई।

ये खबर भी पढ़िए...NIFT Bhopal Recruitment: नेशनल फैशन इंस्टीट्यूट में जॉब का मौका, ये उम्मीदवार करें अप्लाई

साउथ अफ्रीका का स्क्वॉड

तेम्बा बावुमा (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, कॉर्बिन बॉश, मैथ्यू ब्रीट्जकी, डेवाल्ड ब्रेविस, नांद्रे बर्गर, क्विंटन डी कॉक, टोनी डी जॉर्जी, रुबिन हरमन, मार्को यानसन, केशव महाराज, ऐडन मार्करम, लुंगी एनगिडी, रायन रिकेल्टन, प्रनेलन सुब्रायन।

भारत केएल राहुल शुभमन गिल रविंद्र जडेजा वनडे सीरीज दक्षिण अफ्रीका तेम्बा बावुमा
Advertisment