भारत ने किया अग्नि-4 बैलिस्टिक परमाणु मिसाइल का परीक्षण, जानें क्या है इसकी मारक क्षमता

भारत ने शुक्रवार को ओडिशा तट के चांदीपुर परीक्षण रेंज से मध्यम दूरी की अग्नि-4 बैलिस्टिक परमाणु मिसाइल (Ballistic missile ) का सफल परीक्षण किया। यह मिसाइल प्रक्षेपण तकनीकी मानदंडों के आधार पर पूरी तरह से सफल रही।

Advertisment
author-image
Sandeep Kumar
New Update
 STYLESHEET THESOOTR - 2024-09-06T233333.981
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

भारत के दुश्मनों की अब खैर नहीं है क्योकि देश ने अग्नि-4 बैलिस्टिक मिसाइल (Agni-4 Ballistic Missile ) दुश्मनों के होश उड़ाकर रख देगी। डीआरडीओ ( DRDO ) ने इंटरमीडिएट रेंज बैलिस्टिक मिसाइल Agni-4 का सफल परीक्षण कर लिया है। भारत ने शुक्रवार यानी आज ओडिशा तट के चांदीपुर परीक्षण रेंज ( Chandipur Test Range ) से मध्यम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल ( Ballistic missile ) का सफल परीक्षण किया। यह मिसाइल प्रक्षेपण तकनीकी मानदंडों के आधार पर पूरी तरह से सफल रही। इससे पहले इसका परीक्षण 6 जून 2022 को किया गया था। 

गर्भकाल…

मोहन यादव सरकार के नौ माह और आपका आंकलन…

कैसी रही सरकार की दशा और दिशा…

आप भी बताएं मोहन कौन सी तान बजाएं…. 

इस लिंक पर क्लिक करके जानें सबकुछ…

https://thesootr.com/state/madhya-pradesh/cm-mohan-yadav-garbhkal-the-sootr-survey-6952867

अग्नि सीरीज की चौथी मिसाइल

अग्नि-4 काफी खतरनाक बैलिस्टिक मिसाइल ( Ballistic missile ) है। इसकी सबसे बड़ी खासियत है कि यह अपने रेंज की दुनिया की अन्य मिसाइलों की तुलना (Comparison of missiles ) में काफी हल्की है।  इसका वजन 17 हजार किलो है। इस मिसाइल को डीआरडीओ ( DRDO ) और भारत डायनेमिक्स लिमिटेड ( Dynamics Ltd ) ने मिलकर तैयार किया है।

क्या है इस मिसाइल की खासियत

ये मिसाइल अन्य मिसाइलों की तुलना में काफी हल्की है।
इसकी लंबाई करीब 66 फीट है।
मिसाइल का वजन 17 हजार किलोग्राम है।
यह  बैलिस्टिक मिसाइल है।
इस मिसाइल की रेंज 4000 KM से ज्यादा है।

मिसाइल की रेंज में पाकिस्तान और चीन

इस मिसाइल ( missile ) के सफल परीक्षण ( Successful test ) से भारत बेहद खुश नजर आ रहा है, क्योंकि इस मिसाइल की जद में पाकिस्तान और चीन (Pakistan and China ) दोनों आ सकते हैं। इसके अलावा यह परमाणु हथियार ( Nuclear weapons ) ले जाने में पूरी तरह सक्षम है। ऐसे में यह भारत की रक्षा ( Defence of India ) के लिए बेहद उपयोगी साबित होगा। इसकी खासियत है कि यह 900 किलोमीटर की ऊंचाई तक सीधी उड़ान (Direct flight ) भर सकती है। साथ ही इसकी हमले की सटीकता 100 मीटर है। 

missile Agni 4 मिसाइल अग्नि-4 बैलिस्टिक मिसाइल Chandipur Test Range अग्नि मिसाइल अग्नि मिसाइल 4 DRDO