हीटवेव का अलर्ट : देश के कई राज्यों में बारिश की चेतावनी, जानें अपने प्रदेश का मौसम

भारत में इस समय तीन अलग-अलग मौसम के प्रभाव देखे जा रहे हैं। छत्तीसगढ़-ओडिशा में गर्मी का सामना किया जा रहा है। वहीं जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बर्फबारी और बारिश हो रही है। मध्यप्रदेश, राजस्थान समेत 8 राज्यों में बारिश का अनुमान है। 

author-image
Sandeep Kumar
एडिट
New Update
india-weather-heat
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

देशभर में मौसम के परिवर्तन ने एक अलग ही परिप्रेक्ष्य पेश किया है। गर्मी, बारिश और बर्फबारी तीनों का प्रभाव एक साथ दिख रहा है। जहां एक ओर छत्तीसगढ़ और ओडिशा में भारी गर्मी पड़ रही है, वहीं जम्मू-कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड में बर्फबारी और बारिश हो रही है। यह एक अद्भुत मौसम का मिश्रण है, जो हर क्षेत्र के लिए अलग-अलग चुनौतियां पेश कर रहा है।

बारिश और बर्फबारी की तिहरी असर

देशभर में इस वक्त मौसम का अत्यधिक विविध असर देखने को मिल रहा है। छत्तीसगढ़ और ओडिशा में भारी गर्मी पड़ रही है, जबकि जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी हो रही है। तापमान में यह अत्यधिक उतार-चढ़ाव लोगों को परेशान कर रहा है। मौसम विभाग द्वारा कई चेतावनी जारी की गई हैं।

ये खबर भी पढ़िए... एमपी में बदलेगा मौसम का मिजाज, गरज-चमक के साथ बारिश से मिलेगी गर्मी से राहत!

छत्तीसगढ़-ओडिशा में तापमान में बढ़ोतरी

छत्तीसगढ़ और ओडिशा के अधिकतर जिलों में इस समय तीव्र गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। ओडिशा के बौध में 42.5 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया, जो देश का सबसे ज्यादा तापमान रहा। मौसम विभाग के अनुसार, पिछले साल 5 अप्रैल को ऐसी गर्मी थी, लेकिन इस बार यह एक महीने पहले ही देखने को मिली है। छत्तीसगढ़ के रायपुर, बिलासपुर और दुर्ग में भी लू जैसी स्थिति बन गई है। शनिवार को बिलासपुर प्रदेश का सबसे गर्म स्थान रहा, जहां तापमान 40.5 डिग्री सेल्सियस था। इसके मद्देनजर, मौसम विभाग ने 16 जिलों में यलो अलर्ट (Severe Heatwave Alert ) जारी किया है।

ये खबर भी पढ़िए... मार्च में ही झुलसाने लगी गर्मी, आने वाले दिनों में हीट वेव का अलर्ट, जानें मौसम का हाल

बर्फबारी और बारिश

वहीं, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बर्फबारी और बारिश का दौर जारी है। हिमाचल प्रदेश के शिमला, कांगड़ा, लाहौल-स्पीति, कुल्लू, किन्नौर, चंबा और सिरमौर में 20 मार्च तक बर्फबारी और बारिश की संभावना जताई गई है। इन क्षेत्रों में तापमान में गिरावट के कारण बर्फबारी और बारिश का असर देखने को मिल रहा है।

ये खबर भी पढ़िए... 40 डिग्री छूने लगा पारा, अगले 2 दिन और बढ़ेगी गर्मी, जानें मौसम का हाल

मध्यप्रदेश में बारिश और तापमान में गिरावट

मध्यप्रदेश में भी मौसम में बदलाव आ रहा है। अगले दो दिनों में, यानी 16-17 मार्च को, दिन-रात के तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट हो सकती है। 18-19 मार्च को जबलपुर, नर्मदापुरम, इंदौर, भोपाल, शहडोल और ग्वालियर संभाग में हल्की बारिश होने की संभावना है। विशेष रूप से, 19 मार्च को मध्यप्रदेश के पूर्वी हिस्से में बारिश होने की संभावना है, जिससे तापमान में और गिरावट आ सकती है

ये खबर भी पढ़िए... मऊगंज में आदिवासियों का पुलिस पर हमला, ASI की मौत, भारी पुलिस बल तैनात

8 राज्यों में तेज बारिश की आशंका

मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों में 8 राज्यों में तेज बारिश का अनुमान जताया है। पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और बिहार में तेज हवाएं और धूल भरी आंधी चलने की आशंका जताई गई है। इसके अलावा, तेलंगाना में भी 18 मार्च तक ऐसी स्थिति बनी रहेगी। इस दौरान छत्तीसगढ़ मध्य भारत में 2 डिग्री तापमान बढ़ सकता है।

पश्चिमी विक्षोभ और हिमालय में बर्फबारी

पिछले कुछ दिनों में पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव देखा गया है और अगले एक हफ्ते के दौरान कम से कम दो पश्चिमी विक्षोभ हिमालय से गुजरने की संभावना है। इसके प्रभाव से जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के ऊंचे इलाकों में बर्फबारी और निचले इलाकों में बारिश हो सकती है। इसके अलावा, गुजरात, महाराष्ट्र, गोवा और पश्चिमी राजस्थान में भी तापमान में गिरावट आ सकती है।

अन्य राज्यों में मौसम

राजस्थान में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण आंधी-बारिश का दौर चल रहा है। तीन दिनों की बारिश के बाद तापमान में 4-5 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट आई है। इससे लोगों को राहत मिली है, लेकिन आज भी भरतपुर, जयपुर और आसपास के जिलों में हल्की बूंदाबांदी की संभावना जताई गई है।

 

देश दुनिया न्यूज हीटवेव सीजी न्यूज mp heatwave alert एमपी में हीटवेव हीटवेव का रेड अलर्ट Chhattisgarh heatwave alert मौसम एमपी हिंदी न्यूज hindi news