Weather Updates: मध्यप्रदेश, यूपी, गुजरात समेत अन्य राज्यों में भारी बारिश के कारण बाढ़, अलर्ट जारी

भारत के कई राज्यों में बाढ़ की स्थिति लगातार बिगड़ रही है। मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, पंजाब, और गुजरात में भारी बारिश के कारण राहत कार्य जारी हैं। हिमाचल प्रदेश और जम्मू कश्मीर में भी भारी बारिश के कारण सड़कें बंद हैं।

author-image
Manish Kumar
एडिट
New Update
india-weather-updates

Photograph: (The Sootr)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Weather Updates: भारत में बारिश का दौर जारी है और विभिन्न राज्य बाढ़ से जूझ रहे हैं। मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, गुजरात, बिहार और अन्य राज्यों में भारी बारिश के बाद बाढ़ जैसे हालात उत्पन्न हो गए हैं। इस रिपोर्ट में हम उन राज्यों के बारे में जानकारी देंगे, जहां बारिश से स्थिति बिगड़ी है और राहत कार्यों की जानकारी देंगे।

मध्यप्रदेश में बारिश और बाढ़ की स्थिति

मध्यप्रदेश के पश्चिमी और उत्तरी हिस्सों में शनिवार को तेज बारिश का सिलसिला जारी रहा। उज्जैन में सवा 2 इंच, इंदौर में डेढ़ इंच और शिवपुरी में 1 इंच बारिश रिकॉर्ड की गई। इसके अलावा भोपाल, दतिया, गुना, ग्वालियर, नर्मदापुरम, रतलाम, सिवनी, टीकमगढ़, बालाघाट, धार, बड़वानी, श्योपुर, दतिया, विदिशा, मुरैना समेत कई जिलों में हल्की बारिश का दौर जारी रहा।

जानिए कहां- कितने डैम के गेट खुले:

भोपाल में बड़ा तालाब ओवरफ्लो, भदभदा डैम का गेट खोला गया, रायसेन-इंदौर में  अलर्ट - Mediasaheb

  • आगर मालवा में कुंडालिया डैम के 8 गेट खोले गए।
  • रायसेन में हलाली डैम के 3 गेट खोले गए।
  • उमरिया में जोहिला डैम का 1 गेट खोला गया।

यहां भारी बारिश का अलर्ट:

ऑरेंज अलर्ट (अति भारी बारिश) - रतलाम, झाबुआ, और अलीराजपुर।

येलो अलर्ट (भारी बारिश) - नीमच, मंदसौर, इंदौर, उज्जैन, धार, बड़वानी, खरगोन, बुरहानपुर, खंडवा, देवास, राजगढ़, गुना, बैतूल, छिंदवाड़ा और पांढुर्णा।

हल्की बारिश का अलर्ट - प्रदेश के अन्य जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश का येलो अलर्ट जारी है।

ये भी पढ़ें... MP Weather Update: मध्यप्रदेश के इन 18 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, जानें आज का मौसम

पंजाब और उत्तरप्रदेश में बाढ़ के हालात

पंजाब के 23 जिलों के 1900 गांवों में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है। लगभग 12 दिनों से ये क्षेत्र बाढ़ की चपेट में हैं, और 3.84 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं। राज्य में अब तक 43 लोगों की मौत हो चुकी है, और 1.72 लाख हेक्टेयर की फसल बर्बाद हो गई है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 4 दिनों तक पंजाब में बारिश का अलर्ट नहीं है, जिससे राहत की उम्मीद है।

उत्तरप्रदेश में मथुरा में यमुना का पानी 20 से ज्यादा कॉलोनियों में घुस गया है। आगरा में ताज महल की बाउंड्री तक यमुना का पानी पहुंच गया है। शुक्रवार को तेज बारिश के बाद 50 से ज्यादा सड़कों पर 4 फीट तक पानी भर गया, जिससे वाहनों की आवाजाही रुक गई। उत्तरप्रदेश में शनिवार को बारिश का अलर्ट जारी है और माताटीला बांध के 20 गेट खोले गए हैं।

ये भी पढ़ें... मौसम पूर्वानुमान (6 सितंबर) : MP और गुजरात के कुछ हिस्सों में अति भारी बारिश का अलर्ट

जम्मू और कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, गुजरात और अन्य राज्यों में बाढ़ और लैंडस्लाइड

गुजरात के जूनागढ़ समेत कई जिलों में मूसलाधार बारिश-बाढ़ का कहर, मौसम विभाग  ने जारी की चेतावनी - heavy rain lashes in gujarat imd issued red alert in  these districts of gujarat

जम्मू और कश्मीर में लैंडस्लाइड के कारण जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग और सिंथन रोड वाहनों की आवाजाही के लिए बंद हैं। कठुआ से कश्मीर तक करीब 3700 से ज्यादा वाहन फंसे हुए हैं। भारी बारिश के कारण श्रीनगर और बडगाम के कुछ इलाकों में पानी भर गया है।

हिमाचल प्रदेश में इस मानसून सीजन में 360 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य में बाढ़, बादल फटने और लैंडस्लाइड के कारण हजारों सड़कों पर यातायात अवरुद्ध है। हिमाचल प्रदेश में बारिश के कारण 63 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 47 लोग लापता हैं।

गुजरात के सूरत और वडोदरा जिलों में लगातार हो रही बारिश ने स्थिति को बिगाड़ दिया है। नर्मदा और किम नदी के जलस्तर में तेजी से वृद्धि हुई है, और बाढ़ का खतरा बढ़ने के कारण प्रशासन ने निचले इलाकों के लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है।

ये भी पढ़ें... न त्योहार, न मौसम की मार फिर भी MP के इन स्कूलों में 10 दिन की छुट्टी, वजह है खास

बिहार, झारखंड और राजस्थान में बारिश के कारण बाढ़ के हालात

बिहार में भागलपुर जिले में बाढ़ के पानी में डूबने से 2 बच्चों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। झारखंड में रांची समेत कई जिलों में अगले 5 दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट जारी है। राजस्थान में 9 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है, और अजमेर में स्कूलों को छुट्टी दी गई है।

बाढ़ से बनी हुई है गंभीर स्थिति

Flood Updates: बाढ़ का कहर, असम के बाद अब गुजरात और महाराष्ट्र पानी-पानी,  NDRF मोर्चे पर; इन राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी - Heavy rain and Flood  creates panic in many

भारत में भारी बारिश और बाढ़ की स्थिति गंभीर बनी हुई है, और कई राज्यों में स्थिति बिगड़ने के कारण प्रशासन ने राहत कार्यों को तेज कर दिया है। बाढ़, लैंडस्लाइड और खराब मौसम से प्रभावित इलाकों में अधिकारियों द्वारा राहत कार्यों की निगरानी की जा रही है।

ये भी पढ़ें... CG Weather Update: प्रदेश में बारिश का दौर जारी,बिजली गिरने की चेतावनी,कम होगी वर्षा की रफ्तार

thesootr links

सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट केसाथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

बाढ़ भारी बारिश मौसम पंजाब गुजरात राजस्थान मध्यप्रदेश Weather Updates