/sootr/media/media_files/2025/09/05/leopard-terrar-in-city-2025-09-05-10-33-18.jpg)
Photograph: (the sootr)
मध्यप्रदेश में अभी दीपावली अवकाश में समय है, वहीं राज्य के अधिकांश जिलों में मानसून भी मेहरबान है, लेकिन इसके बावजूद प्रदेश के नर्मदापुरम के इटारसी के कुछ स्कूलों में दस-दस दिनों का अवकाश घोषित कर दिया गया है। क्षेत्र के सरकारी और निजी स्कूलों में दस दिनों की एकमुश्त छुट्टी का कारण एक हिंसक तेंदुआ बना है।
इस तेंदुए की इतनी दहशत है कि इटारसी के पथरोटा के लोगों को लॉकडाउन का दौर याद आ रहा है। प्रशासन और वन विभाग ने लोगों की सुरक्षा को देखते हुए इस क्षेत्र में अघोषित लॉकडाउन लगा रखा है। वन विभाग की तमाम कोशिशों के बाद भी यह हिंसक जीव पकड़ से बाहर बना हुआ है।
शावक की मौत से गुस्साया तेंदुआ, लगातार लगा रहा चक्कर
इटारसी के पथरोटा क्षेत्र के पॉवरग्रिड परिसर में तेंदुए का मूवमेंट पिछले कुछ दिनों से बढ़ गया है। स्थानीय लोगों का मानना है कि तेंदुआ अपने शावक की मौत से गुस्से में है, और इस कारण वह आक्रामक हो गया है। तेंदुए के इस आक्रामक व्यवहार के कारण स्कूल प्रबंधन ने क्षेत्र के स्कूलों ने बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए 4 से 13 सितंबर तक छुट्टियां घोषित कर दीं।
यह खबरें भी पढ़ें...
तेंदुए की खाल के साथ दो शिकारी गिरफ्तार: वन विभाग की कार्रवाई से मचा हड़कंप
रायसेन में खेत की तार फेंसिंग में फंसने से तेंदुए की मौत, दो गिरफ्तार
टैगोर विद्या मंदिर और केंद्रीय विद्यालय की छुट्टियां
इस तेंदुए की मूवमेंट को देखते हुए, इटारसी पथरोटा क्षेत्र के पॉवरग्रिड में स्थित टैगोर विद्या मंदिर और केंद्रीय विद्यालय ने भी अपने स्कूलों को बंद करने का निर्णय लिया है। टैगोर विद्या मंदिर के स्कूल प्रबंधन ने 10 दिनों की छुट्टी की घोषणा की है, जबकि केंद्रीय विद्यालय में पहले तीन दिन की छुट्टी दी गई थी, लेकिन तेंदुए को पकड़ने में विफल रहने पर छुट्टियों की अवधि बढ़ा दी गई।
बच्चों की सुरक्षा: ऑनलाइन कक्षाएं
स्कूलों के प्रिंसिपल ने यह स्पष्ट किया कि बच्चों की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जा सकता। उन्होंने बताया कि छुट्टियों के बावजूद छात्रों की पढ़ाई प्रभावित न हो, इसके लिए सभी क्लासों को ऑनलाइन मोड में शिफ्ट कर दिया गया है।
तेंदुए की दहशत और स्कूलों की छुट्टी की घटना को ऐसे समझेंतेंदुए की दहशत: इटारसी के पथरोटा स्थित पॉवरग्रिड परिसर में मादा तेंदुए के मूवमेंट के कारण स्कूलों में 10 दिन की छुट्टी घोषित की गई है। स्कूलों की बंदी:बीच शहर में तेंदुए की दहशत के कारण टैगोर विद्या मंदिर और केंद्रीय विद्यालय ने बच्चों की सुरक्षा के मद्देनज़र 4 से 13 सितंबर तक छुट्टी की घोषणा की है। ऑनलाइन कक्षाएं: छुट्टियों के बावजूद बच्चों की पढ़ाई जारी रखने के लिए सभी क्लासों को ऑनलाइन मोड में शिफ्ट कर दिया गया है। वन विभाग की कोशिशें:एमपी वन विभाग तेंदुए को पकड़ने के लिए पिंजरे और ट्रैप कैमरों का उपयोग कर रहा है, लेकिन अब तक सफलता नहीं मिली है। लॉकडाउन जैसी स्थिति: तेंदुए की दहशत के कारण इलाके में लॉकडाउन जैसी स्थिति बन गई है, लोग घरों में रह रहे हैं और प्रशासन अलर्ट है। |
वन विभाग का प्रयास हो रहे विफल
वहीं, वन विभाग तेंदुए को पकड़ने के लिए पूरी ताकत से जुटा हुआ है। तवा बफर रेंज के धांसई इलाके में तेंदुए की लगातार गतिविधियां देखी जा रही हैं। विभाग ने तेंदुए को पकड़ने के लिए दो अतिरिक्त पिंजरे लगाए हैं, लेकिन अभी तक इस प्रयास में वन विभाग को सफलता नहीं मिल पाई है।
यह खबरें भी पढ़ें...
10 दिन में दूसरे बाघ की मौत : तवा नदी में मिला शव, पंजा काटकर ले गए शिकारी
बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व बना डेथ जोन, 42 महीने में 40 बाघ मरे, 14 हाथी भी ढेर
तेंदुए की दहशत के कारण लॉकडाउन जैसी स्थिति
इटारसी के इस इलाके में तेंदुए की दहशत इतनी बढ़ गई है कि यहां लॉकडाउन जैसी स्थिति बन गई है। लोग बाहर निकलने से बच रहे हैं और अधिकतर समय घरों में ही बिता रहे हैं, ताकि किसी अप्रिय घटना से बचा जा सके। सुबह से शाम पांच बजे तक तो फिर भी क्षेत्र में लोगों की आवाजाही देखी जाती है, लेकिन शाम होते ही लोग घरों में कैद हो जाते हैं। इस दौरान केवल वन विभाग की टीमें क्षेत्र में सर्चिंग कर रही हैं।
वन विभाग का अलर्ट: सुरक्षित रेस्क्यू की कोशिश
वन विभाग ने इस तेंदुए को बिना नुकसान पहुंचाए सुरक्षित रेस्क्यू करने का संकल्प लिया है। विभाग ने ट्रैप कैमरे और अन्य उपकरणों का इस्तेमाल कर तेंदुए की गतिविधियों पर नजर रखी हुई है। विभाग के अधिकारियों का कहना है कि वे तेंदुए को सुरक्षित रूप से पकड़ने की पूरी कोशिश कर रहे हैं, ताकि इलाके में शांति स्थापित की जा सके।
बच्चे खुश पर अभिभावक चिंता में
क्षेत्र में लगातार तेंदुए की मूवमेंट और बच्चों को लेकर क्षेत्र के अभिभावक चिंता में देखे जा रहे हैं। लोगों का कहना है कि वन विभाग को जल्द से जल्द इस हिंसक जीव को पकड़ना चाहिए, ताकि क्षेत्र में सुरक्षा का माहौल निर्मित हो। वहीं, स्कूलों में लगातार छुट्टियों से बच्चों की पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है, जिसे लेकर भी पैरेंट्स परेशान हैं। लेकिन तेंदुए की मूवमेंट के चलते वे स्वयं भी बच्चों को घर से बाहर भेजने से बच रहे हैं।
thesootr links
- मध्यप्रदेशकी खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- जॉब्स और एजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧👩