भारत ने Paris Paralympics में जीता 14वां पदक, प्रीति पाल को मिला दूसरा मेडल, जानें अब तक किसने मारी बाजी

पेरिस पैरालंपिक 2024 (Paris Paralympics ) में लगातार भारत अपना अच्छा प्रदर्शन कर रहा है। इसी क्रम में देश के खिलाड़ियों ने अबतक 14 मेडल जीत चुके हैं। आइए नजर डालते हैं किन खिलाड़ियों ने अब तक बाजी मारी है

Advertisment
author-image
Sandeep Kumar
एडिट
New Update
STYLESHEET THESOOTR - 2024-09-03T000820.225
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

पेरिस पैरालंपिक 2024 (Paris Paralympics ) में भारत ने अबतक 14 मेडल जीत लिए हैं। सुमित अंतिल ने मेन्स जैवलिन थ्रो ( एफ 64 वर्ग ) में स्वर्ण पदक जीता। सुमित ने अपने दूसरे प्रयास में 70.59 मीटर दूर भाला फेंककर गोल्ड मेडल अपने नाम किया। सुमित अंतिल का ये थ्रो पैरालंपिक गेम्स के इतिहास (F64 वर्ग) का बेस्ट थ्रो रहा। इनसे पहले महिला एथलीट प्रीति पाल (female athlete preeti pal) ने महिला के 200 मीटर रेस में (T35) इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल ( bronze medal ) हासिल किया। प्रीति पाल ने 30.01 सेकंड में अपनी रेस पूरी की है। वहीं भारत के लिए योगेश कथुनिया ( Yogesh Kathuniya )  ने मेन्स डिस्कस थ्रो (men's discus throw ) F56 इवेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए सिल्वर मेडल ( silver medal ) जीता।

 

paris-paralympics

ये खबर भी पढ़िए...जबलपुर के मैकेनिक साइमन की बेटी रुबीना फ्रांसिस ने पेरिस पैरालंपिक में मारी बाजी, जानें इनसाइड स्टोरी

पांचवे दिन योगेश को मिला पदक

पेरिस पैरालंप‍िक पांचवें दिन भी कई खेलों में भारतीय पैरा एथलीट हिस्सा ले रहे हैं। आज भारत के लिए योगेश कथुनिया ( Yogesh Kathuniya ) ने मेन्स डिस्कस थ्रो F56 इवेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए सिल्वर मेडल जीता। योगेश ने लगातार दूसरे पैरलांपिक में सिल्वर ( silver paralympics ) जीतकर देश का नाम रोशन किया है। योगेश ने पहले प्रयास में 42.22 मीटर का थ्रो किया, जो उनका बेस्ट प्रयास रहा। 

ये खबर भी पढ़िए...Paris Paralympics : जबलपुर की बेटी रुबीना फ्रांसिस ने शूटिंग में जीता ब्रॉन्ज मेडल, भारत को मिला 5 पदक


Paris Paralympics 2024 में भारत के पदक विजेता

1.अवनि लेखरा ( शूटिंग )- Gold Medal
2. मोना अग्रवाल ( शूटिंग )- Bronze Medal
3. प्रीति पाल ( एथलेटिक्स )- Bronze Medal
4. मनीष नरवाल (शूटिंग )- Silver Medal 
5. रुबीना फ्रांसिस ( शूटिंग )- Bronze Medal
6. प्रीति पाल ( एथलेटिक्स)- Bronze Medal
7. निषाद कुमार ( एथलेटिक्स )-Silver Medal 
8. योगेश कथुनिया ( एथलेटिक्स )- Silver Medal 

9. नितेश कुमार (बैडमिंटन)- गोल्ड मेडल
10. मनीषा रामदास (बैडमिंटन)- ब्रॉन्ज मेडल 
11.  थुलासिमथी मुरुगेसन (बैडमिंटन)- सिल्वर मेडल
12. सुहास एल यथिराज (बैडमिंटन)- सिल्वर मेडल
13. शीतल देवी-राकेश कुमार (तीरंदाजी)- ब्रॉन्ज मेडल
14. सुमित अंतिल (एथलेटिक्स)- गोल्ड मेडल

देश में पदकों की संख्या 14

पैरालंपिक में भारत ( INDIA) के लिए सबसे पहले जीत का शुभारंभ अवनि लेखरा ( Avni Lekhara ) ने किया था । इन्होंने R2 वूमेन्स 10 मीटर एयर राइफल ( SH1 ) स्पर्धा में गोल्ड मेडल ( gold medal ) देश के नाम के नाम किया। इसी इवेंट में भारत की मोना अग्रवाल ( Mona Agarwal ) ने कांस्य पदक जीता। भारत को तीसरा मेडल प्रीति पाल ( Preeti Pal ) ने दिलाया था। उन्होंने वूमेन्स 100 मीटर रेस (T35) में ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया। निशानेबाज मनीष नरवाल ( Manish Narwal ) ने भारत को चौथा मेडल दिलाया। उन्होंने मेन्स 10 मीटर एयर पिस्टल ( SH1 ) में सिल्वर मेडल हासिल किया। पेरिस पैरालंपिक 2024 के तीसरे दिन यानी 31 अगस्त को महिला निशानेबाज रुबीना फ्रांसिस ( Rubina Francis ) ने पांचवां मेडल दिलाया। यह ब्रॉन्ज मेडल रहा। इसके बाद देश के लिए फिर से प्रीति पाल ने वूमेन्स 200 मीटर रेस (T35) में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर भारत की झोली में 6वां मेडल डाल दिया। निषाद कुमार ( Nishad Kumar ) ने मेन्स हाई जंप में (T47) सिल्वर मेडल जीतकर भारत को 7वां मेडल दिया। आज अब योगेश कथुनिया ने शानदार प्रदर्शन करके सिल्वर मेडल अपने नाम किया।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

 

rubina francis Nishad Kumar Avni Lekhara Mona Agarwal silver medal Paris Paralympics Yogesh Kathuniya preeti pal Tokyo Paralympics