भारतीय बल्लेबाज शिखर धवन ने की क्रिकेट से संन्यास की घोषणा, जानें उनकी यात्रा और उपलब्धियां

भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी बल्लेबाज शिखर धवन ने अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है। उन्होंने अपने आक्रामक बल्लेबाजी और अनोखे अंदाज से फैंस का दिल जीता था और कई रिकॉर्ड्स अपने नाम किए हैं।

Advertisment
author-image
Amresh Kushwaha
New Update
धवन ने किया रिटायरमेंट का ऐलान
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Shikhar Dhawan Retirement : भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी बल्लेबाज शिखर धवन ( Shikhar Dhawan ) ने अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक भावनात्मक वीडियो संदेश में अपने फैसले की जानकारी दी। धवन को 'गब्बर' के नाम से भी जाना जाता है। धवन लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे थे और युवा ओपनर्स जैसे कि शुभमन गिल के उभरने के बाद से उनकी वापसी मुश्किल लग रही थी। धवन ने 2010 में भारत के लिए अपना पहला वनडे मैच खेला था। इसके बाद टी-20 और फिर टेस्ट फॉर्मेट में डेब्यू किया था। उनके आईपीएल में खेलने के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है।

अद्भुत है धवन की सिग्नेचर स्टाइल 

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ओपनर शिखर धवन ( Indian Cricket Shikhar Dhawan ) ने अपने आक्रामक बल्लेबाजी और अनोखे अंदाज से फैंस का दिल जीता था। उन्होंने रोहित शर्मा के साथ मिलकर कई साल तक भारतीय टीम के लिए सफल ओपनिंग की। धवन ने अपने टेस्ट करियर की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया दौरे पर एक तेजतर्रार शतक लगाकर की थी, जो किसी भी पदार्पण खिलाड़ी द्वारा सबसे तेज शतक था। उनकी आक्रामक बल्लेबाजी और गेंदबाजों को परेशान करने की क्षमता ने उन्हें एक खास पहचान दिलाई। इसके अलावा उनकी घुमावदार मूंछें और कैच लेने के बाद जांघों पर हाथ मारने का उनका सिग्नेचर स्टाइल ( Shikhar Dhawan Signature Style ) हमेशा याद रखा जाएगा।

ये खबर भी पढ़िए...फिल्म डबल एक्सएल से इंडियन क्रिकेटर शिखर धवन करेंगे बॉलीवुड में डेब्यू, सोनाक्षी सिन्हा और हुमा कुरैशी संग आएंगे नजर

अंडर-19 विश्व कप में बने थे प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट

शिखर धवन ने 2003-04 के अंडर-19 विश्व कप में तीन शतक लगाकर 84.16 की औसत से 505 रन बनाए। इसके साथ ही वह प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट ( Player of the Tournament ) बने थे। इसके बाद उन्होंने रणजी ट्रॉफी में औसत प्रदर्शन किया और आईपीएल तथा पांच वनडे मैचों में निराशाजनक प्रदर्शन किया। ऐसा लग रहा था कि उनका करियर घरेलू क्रिकेट और टी-20 लीग तक सीमित हो जाएगा, लेकिन सहवाग और गंभीर के अलावा अन्य बल्लेबाजों के खराब फॉर्म के कारण उन्हें 27 साल की उम्र में मौका मिला और उन्होंने इसे पूरी तरह से भुनाया।

ये खबर भी पढ़िए...IPL: शिखर धवन के प्राइवेट पार्ट पर लगी बॉल, 10 मिनट तक रुका रहा मैच

IPL में कई रिकॉर्ड्स किए अपने नाम

शिखर धवन ने आईपीएल में कई रिकॉर्ड्स अपने नाम किए हैं। वह आईपीएल में बैक-टू-बैक शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी हैं और सबसे ज्यादा चौके लगाने का रिकॉर्ड भी उनके नाम है। उन्होंने 2016 में सनराइजर्स हैदराबाद के साथ आईपीएल खिताब जीता है। धवन ने आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स, दिल्ली कैपिटल्स, डेक्कन चार्जर्स, मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के लिए खेला है। इसके साथ ही उन्होंने पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी भी की है। वह आईपीएल में कुल रनों के मामले में विराट कोहली के बाद दूसरे स्थान पर हैं।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

Shikhar Dhawan Indian Cricketer Shikhar Dhawan भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन Shikhar Dhawan Retirement शिखर धवन संन्यास Indian batsman shikhar dhawan भारतीय बल्लेबाज शिखर धवन शिखर धवन