Indian Railways : सफर को आसान बनाने की तैयारी , भोपाल रेल मंडल से चलने वाली 7 स्पेशल ट्रेनों की सेवाओं में विस्तार

भोपाल रेल मण्डल ने पश्चिम मध्य रेल प्रारंभ या टर्मिनेट होने वाली सात जोड़ी स्पेशल ट्रेनों की सेवाओं में विस्तार किया गया है। रेलयात्री किसी भी कंप्यूटरीकृत आरक्षण केंद्र या ऑनलाइन आईआरसीटीसी की वेबसाइट से आरक्षण की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।

Advertisment
author-image
Ravi Singh
New Update
Indian Railways
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Indian Railways : रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। भोपाल रेल मण्डल ( Bhopal Railway Division ) ने पश्चिम मध्य रेल प्रारंभ या टर्मिनेट होने वाली सात जोड़ी स्पेशल ट्रेनों की सेवाओं में विस्तार ( Expansion in services of seven pairs of special trains ) किया गया है। रेल प्रशासन यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए भोपाल रेल मंडल से प्रारंभ/टर्मिनेट होने वाली सात जोड़ी स्पेशल ट्रेनों की सेवाओं की अवधि को दिसंबर 2024 तक विस्तार करने का निर्णय लिया है, विवरण निम्नानुसार हैं। इन स्पेशल ट्रेनों के विस्तारित अवधि का रेलयात्री किसी भी कंप्यूटरीकृत आरक्षण केंद्र या ऑनलाइन आईआरसीटीसी की वेबसाइट से आरक्षण की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।

1.रानी कमलापति-अगरतला-रानी कमलापति एक्सप्रेस स्पेशल

ट्रेन संख्या 01665 रानी कमलापति-अगरतला साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल, जो दिनांक 27.06.2024 तक अधिसूचित थी, अब दिनांक 04.07.2024 से 26.12.2024 तक चलेगी। (26 सेवाएं)

ट्रेन संख्या 01666 अगरतला-रानी कमलापति साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल, जो दिनांक 30.06.2024 तक अधिसूचित थी, अब दिनांक 07.07.2024 से 29.12.2024 तक चलेगी।  (26 सेवाएं)

2.जबलपुर-बांद्रा टर्मिनस-जबलपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 

ट्रेन संख्या 02134 जबलपुर-बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक स्पेशल, जो दिनांक 28.06.2024 तक अधिसूचित थी, अब दिनांक 05.07.2024 से 27.12.2024 तक चलेगी। (26 सेवाएं)

ट्रेन संख्या 02133 बांद्रा टर्मिनस-जबलपुर साप्ताहिक स्पेशल, जो दिनांक 29.06.2024 तक अधिसूचित थी, अब दिनांक 06.07.2024 से 28.12.2024 तक चलेगी।  (26 सेवाएं)

ये खबर भी पढ़ें...

indigo flight : हैदराबाद से इंदौर जा रही फ्लाइट भोपाल उतरी, खराब मौसम की वजह से किया डायवर्ट

3.जबलपुर-पुणे-जबलपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 

ट्रेन संख्या 02132 जबलपुर-पुणे साप्ताहिक स्पेशल, जो दिनांक 30.06.2024 तक अधिसूचित थी, अब दिनांक 07.07.2024 से 29.12.2024 तक चलेगी। (26 सेवाएं)

ट्रेन संख्या 02131 पुणे-जबलपुर साप्ताहिक स्पेशल, जो दिनांक 01.07.2024 तक अधिसूचित थी, अब दिनांक 08.07.2024 से 30.12.2024 तक चलेगी। (26 सेवाएं)

4. रीवा-सीएसएमटी-रीवा साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 

ट्रेन संख्या 02187 रीवा-सीएसएमटी साप्ताहिक स्पेशल, जो दिनांक 27.06.2024 तक अधिसूचित थी, अब दिनांक 04.07.2024 से 26.12.2024 तक चलेगी। (26 सेवाएं)

ट्रेन संख्या 02188 सीएसएमटी-रीवा साप्ताहिक स्पेशल, जो दिनांक 28.06.2024 तक अधिसूचित थी, अब दिनांक 05.07.2024 से 27.12.2024 तक चलेगी।  (26 सेवाएं)

5. रानी कमलापति-सहरसा-रानी कमलापति साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 

ट्रेन संख्या 01663 रानी कमलापति-सहरसा साप्ताहिक स्पेशल, जो दिनांक 24.06.2024 तक अधिसूचित थी, अब दिनांक 01.07.2024 से 30.12.2024 तक चलेगी। (27 सेवाएं)

ट्रेन संख्या 01664 सहरसा-रानी कमलापति साप्ताहिक स्पेशल, जो दिनांक 25.06.2024 तक अधिसूचित थी, अब दिनांक 02.07.2024 से 31.12.2024 तक चलेगी।  (27 सेवाएं)

6. जबलपुर-मदुरई-जबलपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 

ट्रेन संख्या 02122 जबलपुर-मदुरई साप्ताहिक स्पेशल, जो दिनांक 25.07.2024 तक अधिसूचित थी, अब दिनांक 01.08.2024 से 26.12.2024 तक चलेगी। (22 सेवाएं)

ट्रेन संख्या 02121 मदुरई-जबलपुर साप्ताहिक स्पेशल, जो दिनांक 27.07.2024 तक अधिसूचित थी, अब दिनांक 03.08.2024 से 28.12.2024 तक चलेगी।  (22 सेवाएं)

7. कोटा-दानापुर-कोटा साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 

ट्रेन संख्या 09817 कोटा-दानापुर साप्ताहिक स्पेशल, जो दिनांक 29.06.2024 तक अधिसूचित थी, अब दिनांक 06.07.2024 से 28.12.2024 तक चलेगी। (26 सेवाएं)

ट्रेन संख्या 09818 दानापुर-कोटा साप्ताहिक स्पेशल, जो दिनांक 30.06.2024 तक अधिसूचित थी, अब दिनांक 07.07.2024 से 29.12.2024 तक चलेगी।  (26 सेवाएं)

उपर्युक्त ट्रेनों के समय, कोच कंपोजिशन और ठहराव में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

उपर्युक्त स्पेशल ट्रेनों के समय एवं ठहराव की विस्तृत जानकारी के लिए, कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाएँ या NTES ऐप डाउनलोड कर सकते हैं।

thesootr links

सबसे पहले और सबसे बेहतर खबरें पाने के लिए thesootr के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें। join करने के लिए इसी लाइन पर क्लिक करें

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें!  विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें।

Indian Railways सात जोड़ी स्पेशल ट्रेनों की सेवाओं में विस्तार Expansion in services of seven pairs of special trains भोपाल रेल मण्डल