New Update
/sootr/media/media_files/8H70MvcdMCpmldpjjblK.jpg)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
indigo flight : भोपाल. मध्य प्रदेश में खराब मौसम का असर इंडिगो की फ्लाइट पर पड़ा। रविवार को हैदराबाद से इंदौर जा रही फ्लाइट को भोपाल में लैंड कराया गया।
इंडिगो फ्लाइट को भोपाल में उतारा
जानकारी के अनुसार रविवार दोपहर इंडिगो की फ्लाइट ने पौने तीन बजे इंदौर के लिए उड़ान भरी। इसे दोपहर सवा तीन बजे इंदौर लैंड करना था। एमपी में मौसम खराब होने की वजह से फ्लाइट इंदौर लैंड नहीं कर सकती। इसे भोपाल में उतारा गया। बाद में करीब साढ़े छह बजे इसे इंदौर के लिए रवाना किया गया।
ये खबर भी पढ़ें...
मोबाइल गेम जिहाद : हिंदू बच्चों से दिलवाई स्कूल उड़ाने की धमकी, नमाज पढ़ने का भी दे रहे टॉस्क