Tatkaal Ticket Booking Rule: तत्काल टिकट के लिए OTP वेरिफिकेशन जरूरी, नए नियम लागू

पश्चिम रेलवे ने 1 दिसंबर 2025 से तत्काल टिकट बुकिंग में बदलाव किया है। अब यात्रियों को रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेजे गए वन टाइम पासवर्ड (OTP) का वेरिफिकेशन करना अनिवार्य होगा।

author-image
Manya Jain
New Update
Indian-railways-tatkal-ticket-booking-rule-change-otp-verification-mandatory
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

पश्चिम रेलवे ने 1 दिसंबर 2025 से तत्काल टिकट बुकिंग के नियमों में बदलाव किया है। अब यात्रियों को तत्काल टिकट के लिए रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से OTP वेरिफिकेशन करना जरूरी होगा। यह नया नियम IRCTC वेबसाइट, रेलवे काउंटर, अधिकृत एजेंटों और मोबाइल ऐप सहित सभी बुकिंग चैनल्स पर लागू होगा।

OTP वेरिफिकेशन के बाद ही टिकट मिलेगा

इस नए सिस्टम के तहत यात्री को तत्काल टिकट बुक करने के लिए मोबाइल नंबर से वेरिफिकेशन करना होगा। केवल इसके बाद ही टिकट की बुकिंग पूरी होगी। यह बदलाव 1 दिसंबर की रात 12 बजे से लागू हो चुका है। इसके बाद तत्काल टिकट बुकिंग का तरीका पूरी तरह बदल जाएगा।

1 दिसंबर से लागू हुआ नया सिस्टम

अब IRCTC की वेबसाइट, मोबाइल ऐप, रेलवे काउंटर और अधिकृत एजेंटों के माध्यम से बुकिंग के दौरान OTP वेरिफिकेशन किया जाएगा। इसका उद्देश्य बुकिंग प्रक्रिया को पारदर्शी और सुरक्षित बनाना है। खास बात यह है कि यह बदलाव ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रकार की बुकिंग पर लागू होगा।

पहले भी हो चुका था OTP सिस्टम का प्रयोग

रेलवे (Indian Railway Changes) ने पहले ऑनलाइन तत्काल टिकट बुकिंग के लिए Aadhaar OTP सिस्टम लागू किया था। इसके बाद अक्टूबर 2025 में सामान्य आरक्षण बुकिंग के लिए भी Aadhaar OTP सिस्टम लागू किया गया था। अब यह नया बदलाव इसके विस्तार के रूप में देखा जा रहा है। जिससे रेलवे की टिकटिंग प्रक्रिया अधिक पारदर्शी और सुरक्षित बनेगी।

काउंटर बुकिंग पर भी लागू

इस सिस्टम का पायलट प्रोजेक्ट नवंबर 2025 में काउंटर बुकिंग पर शुरू हुआ था। अब यह व्यवस्था 52 ट्रेनों पर लागू हो चुकी है। काउंटर बुकिंग के दौरान भी यात्री की OTP वेरिफिकेशन के बाद ही टिकट बुक होगी।

FAQ

क्या अब सभी तत्काल टिकट बुकिंग में OTP वेरिफिकेशन जरूरी होगा?
हां, 1 दिसंबर 2025 से सभी तत्काल टिकट बुकिंग (ऑनलाइन और ऑफलाइन) में OTP वेरिफिकेशन अनिवार्य होगा। यह नियम IRCTC, रेलवे काउंटर, और अधिकृत एजेंटों पर लागू होगा।
यदि OTP वेरिफिकेशन में समस्या आ रही हो तो क्या करें?
यदि OTP वेरिफिकेशन में कोई समस्या आ रही है, तो आपको पहले सुनिश्चित करना चाहिए कि मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड है और सही है। इसके बाद आप हेल्पलाइन पर संपर्क कर सकते हैं।
क्या यह नया नियम सभी ट्रेनों पर लागू होगा?
हां, इस समय यह सिस्टम 52 ट्रेनों पर लागू है और आने वाले समय में इसे सभी ट्रेनों पर लागू किया जाएगा।

ये भी पढ़ें...

अब हर मोबाइल फोन में जरूरी होगा Sanchar Saathi App, जानें क्यों यह ऐप है जरूरी

WhatsApp की बड़ी सुरक्षा चूक: Meta की लापरवाही से 350 करोड़ यूजर्स का मोबाइल नंबर लीक

खोए हुए मोबाइल को ढूंढने में कारगर साबित होगा संचार साथी ऐप, जानें अब तक कितने मिले

Aadhaar App: अब मोबाइल नंबर बदलना हुआ आसान, फर्जी पहचान भी होगी तुरंत बेनकाब

Indian Railway तत्काल टिकट Indian Railway Changes तत्काल टिकट बुकिंग OTP वेरिफिकेशन
Advertisment