/sootr/media/media_files/2025/01/24/N04e14WCdmpUq7225aGo.jpg)
रेटिंग एजेंसी मूडीज ने हाल ही में भारतीय रुपए के प्रदर्शन पर चिंता जताई है। रिपोर्ट के अनुसार, पिछले दो वर्षों में रुपया 5% गिरा है, जबकि जनवरी 2020 से अब तक इसकी कीमत में 20% से अधिक की गिरावट दर्ज की गई है। इस प्रदर्शन के चलते इसे दक्षिण और दक्षिण-पूर्व एशिया की सबसे कमजोर प्रदर्शन करने वाली मुद्राओं में शामिल किया गया है।
भारतीय रुपए से पहले इन मुद्राओं का किया जाता था इस्तेमाल
डॉलर की मजबूती और रुपए की कमजोरी
अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 86.70 रुपए प्रति डॉलर के स्तर तक गिर चुका है। मूडीज का कहना है कि डॉलर की मजबूती के चलते अन्य देशों की करेंसी के मुकाबले भी रुपया कमजोर साबित हुआ है। यह आकलन उन दावों के उलट है, जो कहते हैं कि भारतीय करेंसी का प्रदर्शन बेहतर रहा है।
डॉलर का तोड़ निकालने वाले देशों को ट्रंप की चेतावनी क्या रंग लाएगी?
23 कंपनियों का विश्लेषण: कौन है प्रभावित?
मूडीज ने भारतीय बाजार में 23 कंपनियों का आकलन किया। रिपोर्ट के अनुसार, इनमें से सिर्फ छह कंपनियों पर ही डॉलर की मजबूती का नकारात्मक प्रभाव पड़ा है। इनमें शामिल प्रमुख नाम हैं:
- भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन (BPCL)
- हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन (HPCL)
- इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOC)
- अल्ट्राटेक सीमेंट (UltraTech Cement)
- भारती एयरटेल (Bharti Airtel)
- ANI टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड (Ola)
- लंबी अवधि में रुपएकी गिरावट
मूडीज की रिपोर्ट में कहा गया है कि पिछले दो वर्षों में रुपए में 5% की गिरावट दर्ज हुई है। हालांकि, जनवरी 2020 से अब तक यह 20% गिरकर एशिया की सबसे कमजोर मुद्राओं में शुमार हो गया है।
RBI जल्द लॉन्च करेगा ई-रूपी, IIT भिलाई में चल रही टेस्टिंग
आर्थिक चिंताएं बढ़ीं
रुपए की गिरावट से भारत में आयात महंगा हो सकता है, जिसका असर पेट्रोलियम और अन्य आयातित उत्पादों की कीमतों पर पड़ेगा। यह स्थिति अर्थव्यवस्था में महंगाई को बढ़ा सकती है।
रातों-रात गिरा सोने का भाव, 2 हजार तक हुआ सस्ता
क्या है मूडीज?
मूडीज कॉर्पोरेशन एक अमेरिकी कंपनी है जो वित्तीय सेवाओं और व्यापार से जुड़ा काम करती है। यह कंपनी निवेश, उद्योग और वित्तीय साधनों से जुड़ी जानकारी और विश्लेषण के लिए उपयोगी उपकरण प्रदान करती है। मूडीज क्रेडिट रेटिंग, शोध, जोखिम का आकलन और डेटा सेवाओं में विशेषज्ञता रखती है।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक