सोने के भाव में आज यानी 8 नवंबर को बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है। कल के मुकाबले आज शुक्रवार को सोने का भाव 2,000 रुपए तक कम हुआ है। आपको बता दें कि देश में 24 कैरेट गोल्ड का रेट 78,500 रुपए और 22 कैरेट सोने का भाव 72,000 रुपए के स्तर पर है। वहीं, सिल्वर 92,900 रुपए पर है। सिल्वर के रेट में कल के मुताबिक 3,000 रुपए की गिरावट आई है।
महंगे सोने से भी नहीं घटी खरीदने की चाहत, कम वजन और कैरेट की हुई मांग
क्यों गीरा सोने का भाव
कारोबारियों ने कहा कि कमजोर वैश्विक रुख ( global trend ) के कारण कारोबारी धारणा कमजोर हुई और स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की मांग में गिरावट से सोने की कीमतों पर दबाव पड़ा है। कमोडिटी एक्सपर्ट जतिन त्रिवेदी ने कहा कि सोने में स्थिर से लेकर सीमित दायरे में कारोबार हुआ, क्योंकि बाजार प्रतिभागियों को आज रात फेडरल रिजर्व की बैठक के नतीजे का इंतजार है। इसी के साथ अमेरिकी केंद्रीय बैंक द्वारा ब्याज दर में 0.25 प्रतिशत कटौती की उम्मीद लगाई जा रही है। डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद पूंजी का प्रवाह जोखिम वाली संपत्तियों मसलन बिटकॉइन और शेयर बाजारों की ओर होने से सोने की निवेश के सुरक्षित विकल्प के रूप में मांग कम हुई है। इसके कारण ही सोने में गिरावट आई।
भोपाल में सोने का भाव
राजधानी भोपाल में कल यानी गुरुवार को 22 कैरेट सोना 74,550 रुपए प्रति 10 ग्राम बिका, जबकि 24 कैरेट सोना 78,280 रुपए प्रति 10 ग्राम बिका, लेकिन आज सोने की कीमत में गिरावट आई है। 22 कैरेट सोने की कीमत 72,900 रुपए प्रति 10 ग्राम और 24 कैरेट सोने की कीमत 76,550 रुपए प्रति 10 ग्राम है।
भोपाल में चांदी की कीमत
चांदी की बात करें तो आज भोपाल में चांदी की कीमत में भी गिरावट देखने को मिली है। रिपोर्ट्स के मुताबिक गुरुवार को भोपाल में चांदी 1,05,000 रुपए प्रति किलो बिक रही थी, वहीं आज शुक्रवार को 1,02,000 रुपए पर बिकेगी।
देशभर में सोने के रेट
- दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, लखनऊ, जयपुर में गोल्ड रेट
- 24 कैरेट: ₹78,700 प्रति 10 ग्राम
- 22 कैरेट: ₹72,140 प्रति 10 ग्राम
- पटना और अहमदाबाद में गोल्ड रेट
- 24 कैरेट: ₹78,600 प्रति 10 ग्राम
- 22 कैरेट: ₹72,040 प्रति 10 ग्राम
- भुवनेश्वर, मुंबई, कोलकाता में गोल्ड रेट
- 24 कैरेट: ₹78,550 प्रति 10 ग्राम
- 22 कैरेट: ₹71,990 प्रति 10 ग्राम
ऐसे तय होती है सोने की कीमत
देशभर में सोने की कीमतें कई फैक्टर्स पर निर्भर करती हैं, जिनमें अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की स्थिति और करेंसी एक्सचेंज रेट शामिल है। वैश्विक बाजार में जब सोने की कीमतों में उछाल आता है, तो इसका असर भारतीय बाजार पर भी पड़ता है। इसके अलावा त्योहारों के सीजन में बढ़ती मांग भी सोने की कीमतों में इजाफा करती है।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक