20 सितंबर को भारतीय शेयर बाजार ने एक नया इतिहास रचा। ग्लोबल बाजारों से मिले मजबूत संकेतों के बाद सेंसेक्स ने 84,181 और निफ्टी ने 25,716 के नए ऑल टाइम हाई पर पहुंचकर रिकॉर्ड बनाया। मौजूदा समय में सेंसेक्स 1000 अंक से ज्यादा की तेजी के साथ 84,218 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, निफ्टी में भी 280 अंकों की तेजी है, जिससे यह 25,700 पर कारोबार कर रहा है।
सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी
सेंसेक्स के 30 प्रमुख शेयरों में से 26 में तेजी है, जबकि केवल 4 में गिरावट देखी जा रही है। इसी तरह, निफ्टी के 50 शेयरों में से 44 में बढ़त है और 6 में गिरावट। बाजार में इतनी बड़ी उछाल का मुख्य कारण ग्लोबल बाजारों से मिले सकारात्मक संकेत और निवेशकों का मेटल शेयरों में जोरदार खरीदारी करना है।
ये खबर भी पढ़िए...सेंसेक्स और निफ्टी ऑल टाइम हाई पर: फाइनेंशियल शेयरों की मजबूती से बाजार में उछाल
मेटल सेक्टर की सबसे ज्यादा तेजी
NSE के सेक्टोरल इंडेक्स के अनुसार, मेटल सेक्टर में सबसे ज्यादा 1.54% की तेजी दर्ज की गई है। इसके अलावा, रियल एस्टेट सेक्टर में 1.10%, PSU बैंकों में 0.73%, ऑयल और गैस सेक्टर में 0.49%, ऑटो सेक्टर में 0.45%, और FMCG सेक्टर में 0.33% की बढ़त देखी गई है। हालांकि, निफ्टी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में 0.38% की गिरावट भी देखी गई है।
कोचिन शिपयार्ड के शेयरों में 10% की उछाल आई, जिससे इसका भाव 1,841 रुपए पर पहुंच गया। IIFL Finance के शेयर भी 10% बढ़कर 541 रुपए पर बंद हुए। इसके अलावा, राइट्स के शेयरों में 8%, बीएसई के शेयरों में 9%, मझगांव डॉक के शेयरों में 7%, कैक्रोटेक डेवलपर्स के शेयरों में 5%, महिंद्रा एंड महिंद्रा और जोमैटो के शेयरों में 4% और JSW Steel के शेयरों में 3.75% की बढ़त दर्ज की गई।
स्मॉल कैप में भी शानदार प्रदर्शन
बीएसई के स्मॉल और मिड कैप शेयर भी आज जोरदार प्रदर्शन करते हुए कल की गिरावट के बाद संभल गए हैं। स्मॉल कैप में 500 अंकों से ज्यादा की तेजी आई है। इसके 20 शेयरों में उछाल देखा गया, जबकि केवल 10 शेयरों में गिरावट रही। मिडकैप इंडेक्स में भी 200 अंकों की बढ़त दर्ज की गई।
इन सेक्टर्स में सबसे ज्यादा तेजी
बैंकिंग, आईटी, मेटल, हेल्थकेयर, फार्मा, रियल एस्टेट, मीडिया और ऑटो सेक्टर के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखी गई। लीडर कंपनियों को इन सेक्टर्स में सबसे ज्यादा मुनाफा हुआ है। खासकर, ऑटो सेक्टर ने सबसे बेहतरीन प्रदर्शन किया, जहां अधिकांश शेयरों में तेजी रही।
thesootr links
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें