New Delhi. बैंक से हमें जो एटीएम कार्ड यानी डेबिट कार्ड मिलता है, वह कई मायनों में खास है। डेबिट कार्ड का उपयोग करके आसानी से कहीं भी पेमेंट कर सकते हैं। कैश निकालने से लेकर ऑनलाइन पेमेंट तक में इसका इस्तेमाल हो रहा है। हालांकि कई ग्राहक इस बात से अनजान हैं कि इस कार्ड पर उनको फ्री में लाखों का इंश्योरेंस मिलता है। इसमें दुर्घटना बीमा और जीवन बीमा का लाभ मिलता है। यह सुविधा अलग-अलग कार्ड पर मिलती है। जानें क्या-क्या हैं लाभ...
कितना बीमा मिलता है, क्या होते हैं नियम?
जब भी कई ग्राहक को एटीएम कार्ड मिलता है तो उसके साथ ही उसे दुर्घटना बीमा (Accidental Insurance) या जीवन बीमा (Life Insurance) मिलता है। हर कार्ड पर आपको अलग-अलग बीमा मिलता है। ये बीमा आपके कार्ड पर निर्भर करता है। उदाहरण के तौर पर अगर आपके पास एसबीआई का गोल्ड कार्ड है तो आपको दो लाख रुपये का इंश्योरेंस मिलेगा। बैंक यह बीमा को तब चालू करता है जब किसी भी दुर्घटना की तारीख से पिछले 90 दिनों के दौरान कार्ड से कहीं भी पेमेंट की जाती है। इस बात की जानकारी बहुत कम लोगों को होती है।
हर बैंक में अलग अवधि
अगर आप 45 दिनों से कोई एटीएम कार्ड का इस्तेमाल कर रहे हैं तो आप इस इंश्योरेंस का हकदार हो जाते हैं। हर बैंक में इसकी अलग अवधि होती है। बैंक एटीएम कार्ड की कैटेगिरी के अनुसार ही ग्राहक को इंश्योरेंस देते हैं।
कौन-सा कार्ड पर कितना बीमा मिलता है
कार्ड बीमा
- क्लासिक कार्ड 1 लाख रुपये का बीमा
ऐसे करें क्लेम
अगर डेबिट कार्डधारक की कोई दुर्घटना में मृत्यु हो जाती है तो नॉमिनी इस इंश्योरेंस के लिए क्लेम कर सकता है। इसके लिए नॉमिनी को बैंक में आवेदन देना होगा। बैंक में आवेदन देने के साथ नॉमिनी को मृत्यु प्रमाण पत्र, एफआईआर की कॉपी, एड्रेस प्रूफ की कॉपी भी जमा करवानी होगी। इसमें करीब 15 दिन का समय भी लग सकता है।