खूबसूरत IPS अफसर काम्या मिश्रा ने की नौकरी से तौबा, 22 की उम्र में अफसर बनीं, 28 में रिटायरमेंट

'लेडी सिंघम' IPS अधिकारी काम्या मिश्रा ने सिर्फ 28 वर्ष की आयु में इस्तीफा दिया। उन्होंने 22 वर्ष की आयु में यूपीएससी सिविल सर्विसेज परीक्षा पास की थी।

author-image
Manish Kumar
एडिट
New Update
kamya mishra ips

Photograph: (the sootr)

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

तेज-तर्रार IPS अधिकारी काम्या मिश्रा (IPS Kavya Mishra) ने हाल ही में इस्तीफा दे दिया है, जिसे राष्ट्रपति ने मंजूरी दे दी है। यह इस्तीफा खास तौर पर इसलिए चर्चा में है, क्योंकि वह महज 28 वर्ष की हैं और उन्होंने केवल 22 वर्ष की उम्र में UPSC सिविल सर्विसेज परीक्षा (UPSC Civil Services Exam) क्रैक की थी।

सिविल सर्विसेज क्रैक करने के बाद का सफर

काम्या मिश्रा ने 2019 में UPSC CSE परीक्षा में 172वीं रैंक हासिल की थी। उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रसिद्ध लेडी श्रीराम कॉलेज से अपनी पढ़ाई की। प्रारंभ में काम्या को हिमाचल कैडर मिला था, लेकिन बाद में उनका ट्रांसफर बिहार कैडर में कर दिया गया। जहां वे अपनी तेज-तर्रार कार्यशैली के कारण लेडी सिंघम के रूप में चर्चित हो गई थीं।

यह भी पढ़ें... आईपीएस अरशद अली को कोर्ट ने दी सजा, दो घंटे ऐसे खड़े रहे कोर्ट परिसर में

परिवारिक कारणों से लिया इस्तीफा

काम्या मिश्रा ने पारिवारिक कारणों से पिछले साल अगस्त में इस्तीफा देने का निर्णय लिया था, और बाद में वह लंबी छुट्टियों पर चली गई थीं। अब उनका इस्तीफा औपचारिक रूप से राष्ट्रपति द्वारा मंजूर कर लिया गया है।

पति भी हैं आईपीएस अधिकारी

काम्या मिश्रा के पति, अवधेश सरोज भी एक IPS अधिकारी हैं। वे 2022 बैच के बिहार कैडर के पुलिस अधिकारी हैं। दोनों की शादी राजस्थान के उदयपुर में हुई थी, और यह शादी काफी सुर्खियों में रही थी।

यह भी पढ़ें... IPS अफसरों के तबादले: लोकायुक्त डीजी जयदीप प्रसाद हटाए गए, साईं मनोहर को इंटेलिजेंस की जिम्मेदारी

सोशल मीडिया पर सक्रिय

काम्या मिश्रा सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं और अक्सर अपने फोटो और वीडियो शेयर करती रहती हैं, जो उनके फैंस के बीच बहुत लोकप्रिय हैं।

FAQs (Frequently Asked Questions)

काम्या मिश्रा ने सिविल सर्विसेज परीक्षा कब क्रैक की थी?
काम्या मिश्रा ने 2019 में UPSC सिविल सर्विसेज परीक्षा क्रैक की थी, जिसमें उन्हें 172वीं रैंक मिली थी।
काम्या मिश्रा का इस्तीफा क्यों हुआ?
काम्या मिश्रा ने पारिवारिक कारणों के चलते इस्तीफा दिया। उन्होंने पिछले साल अगस्त में इस्तीफा दिया था, जिसे अब राष्ट्रपति ने मंजूरी दे दी है।
काम्या मिश्रा के पति कौन हैं?
काम्या मिश्रा के पति, अवधेश सरोज भी IPS अधिकारी हैं। वे 2022 बैच के बिहार कैडर के पुलिस अधिकारी हैं।

यह भी पढ़ें... बजट सत्र के बाद होंगे MP में होंगे ताबड़तोड़ तबादले, IAS के बाद अब IPS अफसरों की बारी

thesootr links

UPSC Exam UPSC इस्तीफा Bihar civil services Exam आईपीएस अधिकारी आईपीएस काम्या मिश्रा ips देश