/sootr/media/media_files/2025/03/23/FsUUZ2xjFec0RWyqYye5.jpg)
बांए से IPS जयदीप प्रसाद, ए साईं मनोहर और योगेश देशमुख
मध्यप्रदेश सरकार ने रविवार देर रात 15 आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। गृह विभाग ने इसके आदेश जारी कर दिए। इन बदलावों में सबसे अहम नाम जयदीप प्रसाद का है, जिन्हें सिर्फ 6 महीने बाद लोकायुक्त संगठन के प्रभारी महानिदेशक पद से हटा दिया गया है। उन्हें अब एडीजी, स्टेट क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो की जिम्मेदारी दी गई है। उन्हें 24 सितंबर 2024 को लोकायुक्त में नियुक्त किया गया था।
योगेश देशमुख को कमान
बता दें कि जयदीप प्रसाद की जगह अब योगेश देशमुख को लोकायुक्त संगठन का नया प्रभारी महानिदेशक बनाया गया है। देशमुख अभी तक एडीजी, इंटेलिजेंस के पद पर थे। अब उनकी जगह इंटेलिजेंस विंग की कमान ए साईं मनोहर को दी गई है।
ये खबर भी पढ़िए... वकीलों ने करा दिया जज का ट्रांसफर, दो महीने से चल रही थी तना-तनी
राकेश गुप्ता को नई जिम्मेदारी
वहीं मुख्यमंत्री के ओएसडी राकेश गुप्ता को संचालक, खेल एवं युवक कल्याण बनाया गया है। वे अक्टूबर 2024 में सीएम सचिवालय से जुड़े थे। केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटे एडीजी राजबाबू सिंह को अब पीएचक्यू में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (प्रशिक्षण) की जिम्मेदारी मिली है।
रीवा रेंज में भी बड़ा फेरबदल
मऊगंज जिले में एएसआई की हत्या के बाद रीवा रेंज के डीआईजी साकेत प्रकाश पांडे को हटा दिया गया है। अब वे डीआईजी, पीएचक्यू के पद पर रहेंगे। उनकी जगह राजेश सिंह को रीवा रेंज का नया डीआईजी नियुक्त किया गया है। राजेश सिंह अभी तक विसबल की 25वीं वाहिनी, भोपाल के सेनानी थे। इसके साथ ही गौरव राजपूत को रीवा रेंज का नया आईजी बनाया गया है। वे फिलहाल गृह विभाग में ओएसडी की भूमिका निभा रहे थे।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें