/sootr/media/media_files/2025/09/27/ips-rachita-juyal-2025-09-27-17-05-37.jpg)
Photograph: (thesootr)
देश दुनिया न्यूज: केंद्र सरकार ने 2015 बैच की आईपीएस अधिकारी रचिता जुयाल का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है। उत्तराखंड सरकार ने भी इस संबंध में स्वीकृति के आदेश जारी किए हैं। रचिता जुयाल ने व्यक्तिगत कारणों से इस्तीफा दिया था। वह वर्तमान में एसएसपी विजिलेंस के पद पर कार्यरत थीं और उन्हें तेज-तर्रार अधिकारी के रूप में जाना जाता था।
कौन हैं आईपीएस रचिता जुयाल ?
उत्तराखंड की चर्चित आईपीएस अधिकारी रचिता जुयाल का इस्तीफा राज्य में चर्चा का विषय बन गया था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हाल ही में एसपी विजिलेंस के पद पर रहते हुए उन्होंने पुलिस विभाग के एक सब इंस्पेक्टर को ट्रैप किया था, जिससे पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया था। रचिता अल्मोड़ा और बागेश्वर जिलों में एसपी विजिलेंस रह चुकी हैं। उन्होंने हाल ही में कई भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की थी।
ये भी पढ़ें...एमपी हाथी महोत्सव: हाथी बने जंगल के VIP मेहमान, जानिए कैसी मिल रही है सेवा
2015 बैच की IPS अफसर
रचिता जुयाल ने अपनी स्कूली और उच्च शिक्षा देहरादून में पूरी की। बीबीए और एमबीए करने के बाद उन्होंने यूपीएससी सीएसई की तैयारी की। एक भाई और दो बहनों में सबसे बड़ी रचिता ने 29 साल की उम्र में पहले प्रयास में सफलता हासिल की।
धरमपुर की निवासी रचिता ने जुलाई 2015 में पहले प्रयास में यूपीएससी परीक्षा पास की। उनके पिता बीबीडी जुयाल भी पुलिस इंस्पेक्टर रह चुके हैं। दो साल पहले रचिता ने यशस्वी जुयाल से शादी की थी, जो मशहूर अभिनेता और डांसर राघव जुयाल के भाई हैं। बताया जाता है कि दोनों की मुलाकात कोविड काल में हुई थी।
ये भी पढ़ें...भोपाल मंडल से गुजरने वाली 14 ट्रेनें रद्द, 25 डायवर्ट, 2 चलेंगी लेट, देखें लिस्ट
ये भी पढ़ें...कांकेर में दो अवैध बांग्लादेशी गिरफ्तार, आदिवासी समाज मोर्चा खोलने की तैयारी में
4 पॉइंट्स में समझें पूरी स्टोरी👉केंद्र सरकार ने 2015 बैच की आईपीएस अधिकारी रचिता जुयाल का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है। उत्तराखंड सरकार ने भी इसकी स्वीकृति दी है। उन्होंने व्यक्तिगत कारणों से इस्तीफा दिया। 👉रचिता जुयाल एक तेज-तर्रार अधिकारी के रूप में जानी जाती हैं। एसपी विजिलेंस के पद पर रहते हुए उन्होंने पुलिस विभाग के भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की थी। 👉रचिता जुयाल ने अपनी शिक्षा देहरादून में पूरी की थी और बीबीए व एमबीए के बाद यूपीएससी सीएसई की तैयारी की। 29 साल की उम्र में पहले प्रयास में उन्होंने यूपीएससी परीक्षा पास की। 👉रचिता ने दो साल पहले यशस्वी जुयाल से शादी की, जो मशहूर अभिनेता और डांसर राघव जुयाल के छोटे भाई हैं। दोनों की मुलाकात कोविड काल में हुई थी। |
निजी कारणों से दिया इस्तीफा
10 साल तक काम करने के बाद हाल ही में मीडिया से बातचीत में रचिता जुयाल ने कहा था कि, 'यह इस्तीफा मैंने अपने व्यक्तिगत कारणों से दिया है। जीवन में सभी के अपने-अपने योजनाएं होती हैं, और मेरी भी कुछ योजनाएं हैं, जिन्हें मैं पूरा करना चाहती हूं। इसी कारण से मैंने यह इस्तीफा दिया है, और काफी समय से मेरी फैमिली इस पर विचार कर रही थी।
हमें जो सही समय लगा, उसी के हिसाब से यह निर्णय लिया है। उत्तराखंड से मेरा विशेष लगाव है, और मैं राज्य के लिए अपना योगदान निरंतर देती रहूंगी। उत्तराखंड के प्रति मेरा प्रेम अडिग है, और मैं राज्य के लिए हर संभव तरीके से योगदान देना जारी रखूंगी।