/sootr/media/media_files/2025/06/15/qdj3WNCfkEQmFqPwVMfk.jpg)
इजरायल और ईरान के बीच हालिया संघर्ष ने मध्य-पूर्व में तनाव को अपने चरम पर पहुंचा दिया है। इजरायल ने रात भर मिसाइलों के साथ ईरान के प्रमुख सैन्य और औद्योगिक ठिकानों पर हमला किया। इन हमलों में ईरान के कई महत्वपूर्ण तेल डिपो, गैस रिफाइनरी और न्यूक्लियर प्लांट शामिल थे। यह हमला इजरायल के सैन्य उद्देश्यों का हिस्सा था, जो कि ईरान के रक्षा मंत्रालय को निशाना बनाना था।
ये खबर भी पढ़िए...ईरान और इजराइल तनाव ने बढ़ा दी विश्व युद्ध 3 की आशंका
ईरान के इन हिस्सों को बनाया गया निशाना
ईरान के तेल डिपो और गैस रिफाइनरी पर किए गए इजरायली हमले ने ईरान की रीढ़ को कमजोर करने का प्रयास किया। तेहरान के पास स्थित शाहरान ऑयल डिपो, बुशहर और अबादान जैसे शहरों में गैस रिफाइनरी और तेल फील्ड्स को निशाना बनाया गया। इस हमले का उद्देश्य ईरान के ऊर्जा स्रोतों को नष्ट करना था, ताकि उसका सैन्य और आर्थिक दबाव बढ़े।
इजरायल ने बुशहर के फज्र गैस रिफाइनरी पर भी हमला किया। यह दुनिया के सबसे बड़े प्राकृतिक गैस भंडारों में से एक मानी जाती है। यहां से रोजाना 125 मिलियन क्यूबिक मीटर गैस प्रोसेस होती है, जो अब प्रभावित हुई है।
ईरान के न्यूक्लियर प्लांट पर इजरायल का फोकस
इजरायल की एक और बड़ी योजना ईरान के न्यूक्लियर प्लांट्स को पूरी तरह से नष्ट करने की है। ईरान में पांच प्रमुख न्यूक्लियर प्लांट हैं। इनमें फोर्दो, नतांज, खोनडाब, इस्फहान और बुशहेर शामिल हैं। इजरायल इन सभी प्लांट्स को निशाना बनाने के लिए लगातार हमले कर रहा है। इससे पहले, इन संयंत्रों को सुरक्षा कारणों से भी निशाना बनाया जा चुका है। अब इनकी तबाही की प्रक्रिया और तेज हो गई है।
ये खबर भी पढ़िए...इजरायल व ईरान के बीच तनाव जारी : एक दूसरे पर कर रहें जवाबी हमले
ईरान ने जागी 150 मिसाइलें
ईरान ने इजरायल के हमलों के बाद पलटवार किया है। ईरान ने 150 से ज्यादा मिसाइलें इजरायल की ओर दागी हैं। इनमें से कुछ हमले तेल अवीव और हाइफा जैसे बड़े शहरों को निशाना बनाकर किए गए हैं। इस हमले में कई इमारतों को भारी नुकसान हुआ है और इन इजरायल में तबाही का मंजर देखा गया है। अब तक 5 इजरायली नागरिकों की मौत की खबरें सामने आई हैं और 100 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं।
ईरान ने दावा किया है कि उसने इजरायल के कई F-35 विमान भी गिराए हैं। हालांकि, इसकी पुष्टि अभी तक नहीं हो पाई है।
अमेरिका ने ईरान को दी चेतावनी
इजरायल और ईरान के बीच बढ़ते संघर्ष को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि ईरान ने अपनी आक्रामकता जारी रखी तो इजरायल के हमले और भी बदतर हो सकते हैं। ट्रंप ने ईरान को एक स्पष्ट संदेश भेजते हुए कहा है कि उन्हें परमाणु समझौता स्वीकार करना होगा, वरना इस संघर्ष का परिणाम विनाशकारी हो सकता है।
thesootr links
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
इजरायली हमला | Israeli strike | इजरायल हमला | Israel Attack | Iran इजराइल ईरान युद्ध