इस फेमस रेस्टोरेंट में खाना बनाने वाले झारे से हो रही नाली की सफाई, देखें वीडियो

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें रेस्टोरेंट का कर्मचारी फ्राइंग नेट से ड्रेन साफ करता नजर आ रहा है। रेस्टोरेंट की यह स्याह सच्चाई सामने आने पर लोग सोशल मीडिया पर तरह - तरह के कमेंट कर रहे हैं।

Advertisment
author-image
Marut raj
एडिट
New Update
istanbul darbar restaurant mumbai viral video द सूत्र
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

आप यदि बड़ा नाम देखकर किसी रेस्टोरेंट में जाते हैं और ये सोचते हैं कि वहां हाईजीन का पूरा ध्यान रखा जाता है, तो आप गलत हो सकते हैं। बड़े नाम को लेकर आपकी यह गलतफहमी दूर करने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें रेस्टोरेंट में खाना बनाने वाले झारे यानी नेट से नाली की सफाई की जा रही है। 

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। यह रेस्टोरेंट मुंबई में प्रसिद्ध है। वायरल वीडियो में रेस्टोरेंट का कर्मचारी चिकन तलने वाले झारे से ड्रेन साफ करता नजर आ रहा है।

रेस्टोरेंट में चिकन के झारे से की नाली की सफाई

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर यानी एक्स पर सिराज नूरानी नाम के यूजर ने यह वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में नीले रंग की यूनिफॉर्म पहना शख्स नजर आ रहा है, जो किचन की ड्रेन साफ कर रहा है। इस ड्रेन को साफ करने के लिए वो जिस चीज का इस्तेमाल कर रहा है, वो चिकन तलने वाले बड़े झारे के समान नजर आ रहा है।

ड्रेन क्लीन करते-करते कर्मचारी कैमरे की तरफ भी देख रहा है। शायद उसे शक है कि उसका वीडियो बन रहा है। इस वीडियो को शेयर करते हुए सिराज नूरानी ने लिखा है कि कल्पना थियेटर, कुर्ला के पास एक होटल है इस्तांबुल दरबार मुंबई, जो स्वादिष्ट खाने के लिए मशहूर है, लेकिन वहां का हाल क्या है।

रेस्टोरेंट मालिक ने दी सफाई

हालांकि, जैसे ही यह वीडियो वायरल हुआ उसके कुछ ही समय बाद रेस्टोरेंट के मालिक ने भी एक वीडियो जारी किया और उस झारे की पूरी हकीकत बताई। ओनर ने ये वीडियो इंस्टाग्राम पर जारी किया और कैप्शन में लिखा है कि सुनी सुनाई बातों पर बिल्कुल न आएं। रेस्टोरेंट में सफाई करने वाले झारे अलग हैं और चिकन फ्राई करने वाले झारे अलग हैं। इस्तांबुल दरबार रेस्टोरेंट मुंबई | istanbul darbar restaurant | istanbul darbar restaurant mumbai | istanbul darbar restaurant mumbai viral video 

thesootr links

सबसे पहले और सबसे बेहतर खबरें पाने के लिए thesootr के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें। join करने के लिए इसी लाइन पर क्लिक करें

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

istanbul darbar restaurant mumbai viral video istanbul darbar restaurant mumbai istanbul darbar restaurant इस्तांबुल दरबार रेस्टोरेंट मुंबई इस्तांबुल दरबार मुंबई इस्तांबुल दरबार