जो कांग्रेस सांसद काला धन और भ्रष्टाचार खत्म करने के ट्वीट करते थे, उनके ठिकाने पर इतने पैसे मिले कि गिनते-गिनते मशीनें भी थक गईं!

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
जो कांग्रेस सांसद काला धन और भ्रष्टाचार खत्म करने के ट्वीट करते थे, उनके ठिकाने पर इतने पैसे मिले कि गिनते-गिनते मशीनें भी थक गईं!

RANCHI. झारखंड के कांग्रेस सांसद धीरज साहू के ठिकानों से अब तक 318 करोड़ रुपए बरामद किए जा चुके हैं। नोटों की गिनती लगातार जारी है। रिकवरी का आंकड़ा और भी ज्यादा बढ़ने की उम्मीद है। नोटों की गिनती ओडिशा के बोलांगीर में भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य ब्रांच में की जा रही है। इसी बीच धीरज साहू का एक पुराना ट्वीट चर्चा में आ गया है, जिसमें वे काला धन और भ्रष्टाचार पर चिंता जता रहे हैं।

भ्रष्टाचार और काला धन देखकर व्यथित होते थे धीरज

GA_XPeqWYAAYL0Q.jpeg

कांग्रेस सांसद धीरज साहू ने 12 अगस्त 2022 को एक ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने लिखा था कि नोटबंदी के बाद भी देश में इतना काला धन और भ्रष्टाचार देखकर मन व्यथित हो जाता है। मेरी तो समझ में नहीं आता कि कहां से लोग इतना काला धन जमा कर लेते हैं ? अगर इस देश से भ्रष्टाचार कोई जड़ से खत्म कर सकता है, तो वह सिर्फ कांग्रेस पार्टी ही है। ये ट्वीट करने वाले के ठिकाने पर ही 318 करोड़ काला धन मिला है।

नोटों से भरे 176 बैग मिले थे

SBI के क्षेत्रीय प्रबंधक भगत बेहरा ने बताया कि उन्हें नोटों से भरे 176 बैग मिले थे। उनमें से 140 बैग की गिनती की जा चुकी है। 50 बैंक अधिकारी 25 मशीनों का इस्तेमाल करके नोट गिन रहे हैं।

6 दिसंबर को हुई थी रेड की शुरुआत

आयकर विभाग ने टैक्स चोरी के आरोप में 6 दिसंबर को कांग्रेस सांसद से जुड़ी कंपनियों के कैंपस में छापेमारी शुरू की थी। बौध डिस्टिलरी प्राइवेट लिमिटेड और उसके प्रमोटरों के खिलाफ छापेमारी शुरू की गई थी।

देशी शराब बेचकर जमा किया कैश

1461e09040.jpg

आयकर विभाग का मानना है कि कांग्रेस सांसद के पास इतनी बड़ी रकम देशी शराब बेचने से आई है। ये अब तक आयकर विभाग के हाथ लगा सबसे ज्यादा कैश है। 2019 में कानपुर के एक बिजनेसमैन के पास से 257 करोड़ कैश मिले थे।

कंपनी के मुख्य प्रमोटरों को तलब करेगा आयकर विभाग

रिपोर्ट्स के मुताबिक आयकर विभाग जल्द ही कंपनी के मुख्य प्रमोटरों से पूछताछ करेगा। उनके बयान दर्ज किए जाएंगे।

Dheeraj Sahu tweet Income tax raid in Jharkhand Dheeraj Sahu has Rs 318 crore Income tax raid on Dheeraj Sahu Jharkhand Congress MP Dheeraj Sahu धीरज साहू का ट्वीट झारखंड में इनकम टैक्स की रेड धीरज साहू के पास 318 करोड़ धीरज साहू पर इनकम टैक्स की रेड झारखंड कांग्रेस सांसद धीरज साहू
Advertisment