/sootr/media/post_banners/74178e41a0fe280dc44c3a0b687a30a03231d83877afe6223d2bf45890a6cfa4.jpg)
RANCHI. झारखंड के कांग्रेस सांसद धीरज साहू के ठिकानों से अब तक 318 करोड़ रुपए बरामद किए जा चुके हैं। नोटों की गिनती लगातार जारी है। रिकवरी का आंकड़ा और भी ज्यादा बढ़ने की उम्मीद है। नोटों की गिनती ओडिशा के बोलांगीर में भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य ब्रांच में की जा रही है। इसी बीच धीरज साहू का एक पुराना ट्वीट चर्चा में आ गया है, जिसमें वे काला धन और भ्रष्टाचार पर चिंता जता रहे हैं।
भ्रष्टाचार और काला धन देखकर व्यथित होते थे धीरज
कांग्रेस सांसद धीरज साहू ने 12 अगस्त 2022 को एक ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने लिखा था कि नोटबंदी के बाद भी देश में इतना काला धन और भ्रष्टाचार देखकर मन व्यथित हो जाता है। मेरी तो समझ में नहीं आता कि कहां से लोग इतना काला धन जमा कर लेते हैं ? अगर इस देश से भ्रष्टाचार कोई जड़ से खत्म कर सकता है, तो वह सिर्फ कांग्रेस पार्टी ही है। ये ट्वीट करने वाले के ठिकाने पर ही 318 करोड़ काला धन मिला है।
नोटों से भरे 176 बैग मिले थे
SBI के क्षेत्रीय प्रबंधक भगत बेहरा ने बताया कि उन्हें नोटों से भरे 176 बैग मिले थे। उनमें से 140 बैग की गिनती की जा चुकी है। 50 बैंक अधिकारी 25 मशीनों का इस्तेमाल करके नोट गिन रहे हैं।
6 दिसंबर को हुई थी रेड की शुरुआत
आयकर विभाग ने टैक्स चोरी के आरोप में 6 दिसंबर को कांग्रेस सांसद से जुड़ी कंपनियों के कैंपस में छापेमारी शुरू की थी। बौध डिस्टिलरी प्राइवेट लिमिटेड और उसके प्रमोटरों के खिलाफ छापेमारी शुरू की गई थी।
देशी शराब बेचकर जमा किया कैश
आयकर विभाग का मानना है कि कांग्रेस सांसद के पास इतनी बड़ी रकम देशी शराब बेचने से आई है। ये अब तक आयकर विभाग के हाथ लगा सबसे ज्यादा कैश है। 2019 में कानपुर के एक बिजनेसमैन के पास से 257 करोड़ कैश मिले थे।
कंपनी के मुख्य प्रमोटरों को तलब करेगा आयकर विभाग
रिपोर्ट्स के मुताबिक आयकर विभाग जल्द ही कंपनी के मुख्य प्रमोटरों से पूछताछ करेगा। उनके बयान दर्ज किए जाएंगे।