/sootr/media/post_banners/cd1c415b5bdb18eeebd35f5e2441c236e5a4d95ed0d7183c04cae743d7d695c6.jpeg)
BHOPAL. कर्नाटक के बेलगाम में दिगंबर जैन मुनि कामकुमार नंदी महाराज की निर्मम हत्या के बाद पूरे देश के जैन समाज में आक्रोश है। घटना के विरोध में गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय जैन संघ के भारत बंद के आह्वान पर यूपी, राजस्थान, मध्यप्रदेश समेत देश के कई राज्यों में जैन समाज सड़कों पर उतर आया। भोपाल में दिगंबर जैन पंचायत कमेटी ट्रस्ट ने बंद का समर्थन करते हुए अपने प्रतिष्ठान बंद रखे। एमपी में रतलाम, छिंदवाड़ा, इंदौर, गुना समेत कई जिलों में भी जैन समाज ने घटना को लेकर विरोध प्रदर्शन कर हत्या के दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। इसके साथ ही जैन समाज ने केंद्र सहित सभी राज्यों की सरकारों से संतों और मंदिरों में सुरक्षा की मांग किए जाने की। जैन संघ के संयोजक राजेश जैन ने बताया कि हमारी मांग है कि जैन आचार्य की हत्या की साजिश में शामिल सभी लोगों को तुरंत गिरफ्तार किया जाए। मामले की जांच CBI करे और आरोपियों के खिलाफ केस फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाया जाए।
भोपाल में निकाला मौन जुलूस, व्यापारियों का मिला समर्थन
घटना के विरोध में भोपाल में जैन समाज ने मौन जुलूस निकाला। भोपाल चेंबर ऑफ कॉमर्स और दूसरे व्यापारिक संगठनों ने भी समर्थन किया। विद्योदय युवा महासंघ ने रैली निकाली। जैन समाज के मीडिया प्रभारी अंशुल जैन ने बताया कि संपूर्ण भारत वर्ष में बंद के आह्वान के साथ भोपाल में भी प्रतिष्ठान बंद रखे गए। संत की हत्या श्रमण संस्कृति की हत्या है। भारतीय संस्कृति, संस्कारों और धर्म पर संकट आए तो हमें परंपरा, संस्कृति की रक्षा के लिए अहिंसात्मक तरीके से अपना विरोध दर्ज करवाना चाहिए।
इंदौर में बंद रहा मार्केट, नारेबाजी और प्रदर्शन
इंदौर के जैन समाज ने भी बंद का समर्थन कर सड़क पर उतर इस बर्बर घटना का विरोध किया। इंदौर में इक्का-दुक्का दुकानें छोड़कर क्लॉथ मार्केट, खजूरी बाजार, जवाहर मार्ग सहित शहर के प्रमुख बाजार बंद रहे। राजवाड़ा चौक में समाज के लोगों ने नारेबाजी कर जमकर नाराजगी जताई। विश्व जैन संगठन के नेतृत्व में कॉलानी नगर से कमिश्नर कार्यालय तक वाहन रैली निकाली गई। साथ ही आचार्य विहर्ष सागर महाराज से आशीर्वाद प्राप्त किया। यह रैली प्रमुख क्षेत्रों से होते हुए वापस कमिश्नर कार्यालय पहुंची। यहां पीएम मोदी और गृहमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया।
रतलाम में हाथों में बांधी काली पट्टी जताया विरोध
हत्या के विरोध में रतलाम में सकल जैन समाज सड़क पर उतरा। विरोध में समाज की महिलाओं और पुरुषों के साथ बच्चों ने भी बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। समाज के लोगों ने हाथ में काली पट्टी बांधकर कर्नाटक शासन के खिलाफ नारे लगाकर विरोध दर्ज किया। साथ ही हत्यारों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग की।
छिंदवाड़ा में निकाली गई रैली, आचार्य श्री विभव सागर महाराज हुए शामिल
जैन मुनि की हत्या के विरोध में छिंदवाड़ा शहर में प्रतिष्ठान बंद रखे गए, यहां सकल जैन समाज ने मौन रैली निकाल कर आक्रोश जताया, साथ ही प्रशासन को मांग पत्र कर मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की। छोटी बाजार से शुरू रैली में सामाजिक, राजनीतिक, व्यापारिक संगठनों और दूसरे समाज के लोगों का समर्थन मिला। रैली में जैन मुनि आचार्य श्री विभव सागर जी महाराज फव्वारा चौक तक शामिल हुए।
गुना में पीएम मोदी के नाम सौंपा ज्ञापन
गुना में भी जैन समाज के लोगों ने बड़ी संख्या में सड़कों पर उतर कर विरोध प्रदर्शन किया। साथ ही जैन मंदिर से पुराने कलेक्ट्रेट तक जुलूस निकाला गया। इसके बाद पीएम मोदी के नाम प्रशासन को ज्ञापन सौंपा गया। इससे पहले दोपहर तक बाजार बंद रखा गया। विरोध प्रदर्शन में जैन समाज, वैश्य समय, कायस्थ समाज समेत सर्व समाज के लोग शामिल हुए।
ये भी पढ़े...
क्या है मामला?
आपकों बता दे कि कर्नाटक के बेलगावी की चिक्कोडी तालुका में दिगंबर जैन मुनि काम कुमार नंदी महाराज की हत्या कर दी गई थी। जैन मुनि के शव के टुकड़े कर गांव में एक बंद पड़े बोरवेल में फेंक दिए गए थे। मामले में पुलिस ने दो लोगों नारायण बसप्पा माडी और हसन दलायथ को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक हत्या रुपए के लेन-देन को लेकर की गई है। जैन मुनि के लापता होने की खबर 6 जुलाई को सामने आई थी। वे नंदी पर्वत आश्रम के अपने कमरे में नहीं मिले, जबकि उनकी पिच्छिका और कमंडल वहीं थे। मुनि के आश्रम में नहीं मिलने पर उनके शिष्यों ने चिंता जताते हुए खोजबीन की लेकिन नहीं मिलने पर ट्रस्ट के अध्यक्ष भीमप्पा उगारे ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने 8 जुलाई को साड़ी में बंधे जैन मुनि के शव के टुकड़े कटकभावी गांव में एक बोरवेल से बरामद किए थे। इस घटना के बाद से ही देश भर के जैन समाज में खासा आक्रोश देखा जा रहा है।