नहीं मिलेगा अब मोती पाक, मैसूर पाक, भारत-पाक तनाव के बाद बदले मिठाइयों के नाम

भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच जयपुर की मिठाई दुकानों ने ‘पाक’ शब्द हटाकर मिठाइयों के नाम में ‘श्री’ जोड़ना शुरू किया है। अब यहाँ मिलने वाले आम पाक’, ‘गोंद पाक’, ‘मैसूर पाक’ का नाम बदल दिया गया है।

author-image
Abhilasha Saksena Chakraborty
New Update
Sweets name changed in Jaipur
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00
 Rajasthan News: भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के बाद जयपुर की मिठाई दुकानों पर एक नया रुझान देखने को मिला है। जहां पहले ‘मोती पाक’, ‘आम पाक’, ‘गोंद पाक’, ‘मैसूर पाक’ जैसे पारंपरिक नाम प्रचलित थे, वहीं अब इन मिठाइयों के नामों में ‘पाक’ की जगह ‘श्री’ जोड़कर देशभक्ति का भाव उभारा जा रहा है। यह बदलाव ऑपरेशन सिंदूर के बाद लोगों की मांग पर किया जा रहा है। 

लोग नहीं सुनना चाहते पाक शब्द   

एक मिठाई दुकान मालिक ने बताया कि कई ग्राहक मिठाइयों के नामों में ‘पाक’ शब्द सुनकर असहज महसूस करते हैं और वे नाम बदलने की मांग करते हैं। इसी मांग के कारण दुकानदारों ने ‘बीकानेरी मोती पाक’ को ‘बीकानेरी मोती श्री’, ‘चांदी भस्म पाक’ को ‘चांदी भस्म श्री’ और ‘स्वर्ण भस्म पाक’ को ‘स्वर्ण भस्म श्री’ नाम दिया है।
शास्त्री नगर के अग्रवाल कैटरर्स के विपिन अग्रवाल ने भी बताया कि वे जल्द ही मिठाइयों के नाम बदलने का काम शुरू करेंगे। उनका कहना है कि ‘श्री’ शब्द सुनकर ग्राहकों को सांत्वना मिलती है और यह एक सकारात्मक बदलाव है।
स्वीट्स एसोसिएशन के सदस्य और मुंबई के मिष्ठान भंडार के मेहुल अग्रवाल ने इस कदम का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि वे भी ‘पाक’ शब्द की जगह ‘श्री’ या ‘भारत’ जैसे नामों को प्राथमिकता देंगे ताकि देशभक्ति का संदेश और मजबूत हो।
ये भी पढ़ें:

ऑपरेशन सिंदूर

भारत ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के ख़िलाफ़ ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया था। पहलगाम में आतंकी हमला ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। 22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए इस हमले में आतंकवादियों ने धार्मिक पहचान पूछकर निर्दोष लोगों पर गोलियां चलाईं, जिससे 26 लोग मारे गए। इस कायरतापूर्ण हमले की कड़ी निंदा की गई और भारतीय सरकार ने आतंकियों के खिलाफ कड़ा जवाब देने की बात की। सुरक्षा एजेंसियां हमलावरों की पहचान करने और उन्हें गिरफ्तार करने के लिए सक्रिय हो गई हैं।
Rajasthan News जयपुर ऑपरेशन सिंदूर पहलगाम में आतंकी हमला