राजस्थान के जैसलमेर में अनोखी चोरी, चोर ने लेटर लिखकर खुद को अतिथि बताया, कहा- मैं भूखा था इसलिए खाई मिठाई; पैसे लेकर फरार

author-image
Vijay Choudhary
एडिट
New Update
राजस्थान के जैसलमेर में अनोखी चोरी, चोर ने लेटर लिखकर खुद को अतिथि बताया, कहा- मैं भूखा था इसलिए खाई मिठाई; पैसे लेकर फरार

Jaisalmer. राजस्थान के जैसलमेर में चोरी का अनोखा मामला सामने आया है। यहां एक मिठाई की‎ दुकान में घुसकर चोर‎ ने पहले मिठाई खाई। इसके बाद रुपये से भरा गल्ला भी उठा‎कर भाग गया। चोर ने दुकानदार के नाम 2 पन्नों‎ का खत भी लिखकर छोड़ा है। इसमें चोर ने खुद को 'अतिथि' बताया है। दुकानदार ने पत्र लेकर पुलिस को घटना की जानकारी दी।



भणियाणा उपखंड मुख्यालय के बाजार का मामला



ये  मामला भणियाणा उपखंड मुख्यालय के एक बाजार का है। यहां की एक मिठाई की दुकान में एक चोर दीवार फोड़कर अंदर घुस गया।‎ इसके बाद दुकान में रखी मिठाई खाई और फिर गल्ले को उठा‎कर फरार हो गया। मगर, इससे पहले चोर ने दुकानदार के नाम खत भी छोड़ा।



ये खबर भी पढ़िए...



छिंदवाड़ा में बीच बाजार में पोस्टर लेकर खड़ा हुआ युवक, लिखा- शादी के लिए सरकारी नौकरी वाली लड़की चाहिए, दहेज मैं दे दूंगा



चोरी करने नहीं ख्वाहिश पूरी करने दुकान में घुसा



पत्र में चोर ने लिखा- नमस्कार‎ साहब, ''मैं एक नेक दिल इंसान हूं। मैं आपकी‎ दुकान में चोरी करने नहीं, अपनी‎ ख्वाहिश पूरी करने लिए दुकान में घुसा हूं।‎ मैंने कल से खाना नहीं खाया है, मैं भूखा हूं। मैं आपकी दुकान‎ में पैसे लेने नहीं, बल्कि भूख मिटाने के लिए आया हूं। मुझे मालूम है कि आप गरीब हैं, इसलिए दिलासा‎ दिलाने लिए यह अर्जी लिख रहा हूं।



मैंने आपकी दुकान में ज्यादा कुछ नहीं खाया 



मैं आपके पैसे का गुल्लक लेकर जा रहा हूं।‎ मैंने आपकी दुकान में ज्यादा कुछ नहीं खाया है। सिर्फ दो पीस सफेद मिठाई और दो पीस आगरे का पेठा खाया है। आपकी दुकान में सेब मुझे नहीं मिले। मैं एक आखिरी बात कहना चाहता हूं कि आप पुलिस को मत बुलाना तुम्हारा 'अतिथि'।



पुलिस चोर की तलाश में जुटी



अगले दिन सुबह जब‎ दुकानदार गोमाराम छीपा मिठाई की दुकान में‎ घुसा, तो पीछे वाली दीवार की ईंटें टूटी हुई थीं। वहां दो पन्नों का लेटर मिला। इसके बाद उसने इसकी जानकारी पुलिस को दी है।‎ दुकान में‎ हुई चोरी की सूचना पाकर भणियाणा पुलिस‎ थानाधिकारी अशोक कुमार मौके‎ पर पहुंचे। तफ्तीश के बाद अब पुलिस चोर की तलाश करने में लगी है। 



दुकानदार ने रिपोर्ट नहीं कराई दर्ज, पुलिस कर रही तला



मामले में टीआई अशोक बेनीवाल ने बताया कि दुकान मालिक ने कोई मामला दर्ज नहीं कराया है। मगर, फिर भी हम उस चोर की तलाश में हैं। अभी तक वो फरार है, उसके बारे में जानकारी एकत्रित कर रहे हैं।



दरअसल, चोर को भूख लगी हुई थी और वह मिठाई की दुकान के पास सब्जी दुकान में सेब खाने के लिए घुसा था। मगर, वहां सेब नहीं मिलने के बाद वह साइड से मिठाई की दुकान में घुस गया।


Rajasthan News राजस्थान न्यूज Unique theft Jaisalmer Rajasthan thief ate sweets shop Jaisalmer thief wrote letter shopkeeper Jaisalmer thief Jaisalmer escaped with money after eating sweets राजस्थान के जैसलमेर में अनोखी चोरी जैसलमेर में चोर ने दुकान से मिठाई खाई जैसलमेर में चोर ने दुकानदार को लिखा खत जैसलमेर में चोर मिठाई खाकर पैसे लेकर फरार