thief ate sweets shop Jaisalmer
राजस्थान के जैसलमेर में अनोखी चोरी, चोर ने लेटर लिखकर खुद को अतिथि बताया, कहा- मैं भूखा था इसलिए खाई मिठाई; पैसे लेकर फरार
राजस्थान के जैसलमेर में अनोखी चोरी हुई है। यहां चोर ने दुकानदार को लेटर लिखकर खुद को अतिथि बताया। उसने कहा कि- मैंने कल से खाना नहीं खाया था इसलिए मिठाई खाई। चोर पैसे लेकर फरार है।