NEW DELHI. जम्मू-कश्मीर में आतंकी लगातार निशाना सेना को बना रहे हैं। सेना भी इन दहशतगर्दों को खत्म करने में लगी हुई है। इस बीच डोडा जिले में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में सेना के अधिकारी समेत 5 जवान शहीद हो गई। हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े कश्मीर टाइगर्स ने ली है।
35 दिन में डोडा में यह चौथी मुठभेड़
डोडा से 30 किलोमीटर दूर गांव कोटी के शिया धारी गोटे माता क्षेत्र में आतंकियों की सूचना मिलने के बाद सेना ने इलाके की घेराबंदी कर दी इसके बाद आतंकियों और सुरक्षाबल के बीच मुठभेड़ शुरू हुई। आतंकियों से हुई मुठभेड़ में 5 जवान बलिदान गए।
ये खबर भी पढ़ें...Anant Ambani Wedding : शादी में शामिल होने से कर दिया था इंकार, फिर अंबानी परिवार ने किया कुछ ऐसा कि दौड़े आए पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री
सेना का सर्च ऑपरेशन जारी
राष्ट्रीय राइफल्स और जम्मू-कश्मीर पुलिस यहां सोमवार से ही सर्च ऑपरेशन चला रही थी। सुरक्षाबल ने पूरा क्षेत्र घेरा हुआ है। पिछले 35 दिन में डोडा क्षेत्र में यह चौथी मुठभेड़ है। वहीं, सोमवार को जम्मू और कठुआ जिले में भी संदिग्ध देखे गए। इसके बाद सुरक्षा बलों ने क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया।
घायल जवानों ने इलाज के दौरान तोड़ा दम
अधिकारियों ने बताया कि इस मुठभेड़ में पांच जवान गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। मंगलवार सुबह इलाज के दौरान सभी ने दम तोड़ दिया। शहीद जवानों में सेना का एक अधिकारी और तीन सैनिक व जम्मू-कश्मीर पुलिस का एक कर्मी शामिल है। शहीद हुए राष्ट्रीय राइफल्स के जवानों में कैप्टन बृजेश थापा, नायक डी राजेश, सिपाही बृजेंद्र, सिपाही अजय शामिल हैं। इनमें से सिपाही अजय सिंह राजस्थान के झुंझुनूं जिले की बुहाना तहसील के भैसावता कलां के रहने वाले थे।
thesootr links
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें