NEW DELHI. जम्मू कश्मीर में 10 साल बाद होने जा रहे विधानसभा चुनाव (Jammu Kashmir Election) को लेकर कांग्रेस ने चुनावी बिगुल फूंक दिया है। चुनाव में पहले चरण की वोटिंग से पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) एक्टिव हो गए हैं। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने जम्मू-कश्मीर में चुनावी अभियान की शुरुआत करते हुए रामबन में चुनावी रैली संबोधित किया। राहुल गांधी ने बीजेपी और आरएसएस पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा कि बीजेपी और आरएसएस के लोग देश में नफरत और हिंसा फैला रहे हैं।
राज्य का दर्जा वापस दिलाना पहला काम
राहुल गांधी ने कहा कि देश के इतिहास में पहली बार राज्य का दर्जा छीना गया है। राज्य को खत्म किया, उन्होंने आगे कि कहा कि जम्मू-कश्मीर से स्टेटहुड छीना गया है, हम इसे वापस देंगे। जम्मू-कश्मीर में राजा का शासन है। और उप-राज्यपाल (LG) यहां के राजा हैं। राज्य को केंद्र शासित प्रदेश (union territory) बनाकर लोगों का हक छीना गया है। जम्मू-कश्मीर को वापस राज्य का दर्जा वापस दिलाना हमारा पहला कदम होगा। हम चाहते थे कि पहले राज्य का दर्जा मिले और फिर चुनाव हो। बीजेपी चाहे या न चाहे, INDIA गठबंधन दबाव बनाएगा और राज्य का दर्जा मिलेगा।
बीजेपी और आरएसएस पर बोला हमला
बीजेपी और आरएसएस पर निशाना साधते हुए राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी और आरएसएस के लोग पूरे देश में नफरत और हिंसा फैला रहे हैं। नफरत फैलाना उनका काम है। हमारा मोहब्बत फैलाने का काम है। वो तोड़ते हैं और हम जोड़ते हैं। नफरत को मोहब्बत से हराया जा सकता है। पहले पीएम मोदी छाती फैलाकर चलते थे और अब झुककर आते हैं।
आप से छीना जा रहा सब कुछ
राहुल गांधी ने रैली को संबोधित करते हुए आगे कहा कि आप से आपका राज्य ही नहीं छीना गया, आपके अधिकार संपत्ति सब कुछ छीना जा रहा है। 1947 में हमने राजाओं को हटाकर लोकतांत्रिक सरकार बनाई थी। देश को संविधान हमने दिया।
हमारी सरकार आने वाली है...
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि यहां सत्ता में कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस की गठबंधन सरकार आने वाली है। उन्होंने वादा किया हम सभी सरकारी रिक्त पदों को भरेंगे और एज लिमिट को 40 साल तक बढ़ाएंगे। दिहाड़ी मजदूर नियमित किए जाऐंगे। मजदूरों की आय भी बढ़ाएंगे। सबको साथ लेकर जम्मू-कश्मीर की सरकार चलाना ही हमारा लक्ष्य होगा।
जम्मू-कश्मीर में ज्यादा बेरोजगारी
राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार केवल अडानी और अंबानी को फायदा पहुंचाने का काम कर रही है। देश के बाकी हिस्सों से ज्यादा बेरोजगारी जम्मू-कश्मीर में है। उन्होंने आगे कहा कि कभी पीएम मोदी कभी समुद्र के नीचे चले जाते हैं तो कभी किसी नेता को गले लगाते हैं लेकिन वह बेरोजगारी पर बात नहीं करते।
10 साल बाद हो रहे है चुनाव
बता दें कि आर्टिकल 370 खत्म होने और जम्मू-कश्मीर को केंद्र शासित प्रदेश बनाए जाने के बाद पहली बार प्रदेश में चुनाव होने जा रहे हैं। 90 विधानसभा सीटों पर तीन चरणों में चुनाव होंगे। 18 सिंतबर, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को वोटिंग होना है। 8 अक्टूबर को चुनाव परिणाम घोषित किए जाएंगे।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
राहुल गांधी की रामबन रैली