जम्मू-कश्मीर को दिलाकर रहेंगे राज्य का दर्जा, राहुल गांधी बोले- UT बनाकर छीना गया लोगों का हक

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के प्रचार का आगाज किया। रामबन में रैली को संबोधित हुए राहुल गांधी ने स्टेटहुड और बेरोजगारी का मुद्दा उठाया।

Advertisment
author-image
Vikram Jain
एडिट
New Update
Jammu and Kashmir election Rahul Gandhi rally addressed 
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

NEW DELHI. जम्मू कश्मीर में 10 साल बाद होने जा रहे विधानसभा चुनाव (Jammu Kashmir Election) को लेकर कांग्रेस ने चुनावी बिगुल फूंक दिया है। चुनाव में पहले चरण की वोटिंग से पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) एक्टिव हो गए हैं। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने जम्मू-कश्मीर में चुनावी अभियान की शुरुआत करते हुए रामबन में चुनावी रैली संबोधित किया। राहुल गांधी ने बीजेपी और आरएसएस पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा कि बीजेपी और आरएसएस के लोग देश में नफरत और हिंसा फैला रहे हैं।

राज्य का दर्जा वापस दिलाना पहला काम

राहुल गांधी ने कहा कि देश के इतिहास में पहली बार राज्य का दर्जा छीना गया है। राज्य को खत्म किया, उन्होंने आगे कि कहा कि जम्मू-कश्मीर से स्टेटहुड छीना गया है, हम इसे वापस देंगे। जम्मू-कश्मीर में राजा का शासन है। और उप-राज्यपाल (LG) यहां के राजा हैं। राज्य को केंद्र शासित प्रदेश (union territory) बनाकर लोगों का हक छीना गया है। जम्मू-कश्मीर को वापस राज्य का दर्जा वापस दिलाना हमारा पहला कदम होगा। हम चाहते थे कि पहले राज्य का दर्जा मिले और फिर चुनाव हो। बीजेपी चाहे या न चाहे, INDIA गठबंधन दबाव बनाएगा और राज्य का दर्जा मिलेगा।

बीजेपी और आरएसएस पर बोला हमला

बीजेपी और आरएसएस पर निशाना साधते हुए राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी और आरएसएस के लोग पूरे देश में नफरत और हिंसा फैला रहे हैं। नफरत फैलाना उनका काम है। हमारा मोहब्बत फैलाने का काम है। वो तोड़ते हैं और हम जोड़ते हैं। नफरत को मोहब्बत से हराया जा सकता है। पहले पीएम मोदी छाती फैलाकर चलते थे और अब झुककर आते हैं।

आप से छीना जा रहा सब कुछ

राहुल गांधी ने रैली को संबोधित करते हुए आगे कहा कि आप से आपका राज्य ही नहीं छीना गया, आपके अधिकार संपत्ति सब कुछ छीना जा रहा है। 1947 में हमने राजाओं को हटाकर लोकतांत्रिक सरकार बनाई थी। देश को संविधान हमने दिया।

हमारी सरकार आने वाली है...

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि यहां सत्ता में कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस की गठबंधन सरकार आने वाली है। उन्होंने वादा किया हम सभी सरकारी रिक्त पदों को भरेंगे और एज लिमिट को 40 साल तक बढ़ाएंगे। दिहाड़ी मजदूर नियमित किए जाऐंगे। मजदूरों की आय भी बढ़ाएंगे। सबको साथ लेकर जम्मू-कश्मीर की सरकार चलाना ही हमारा लक्ष्य होगा।

जम्मू-कश्मीर में ज्यादा बेरोजगारी

राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार केवल अडानी और अंबानी को फायदा पहुंचाने का काम कर रही है। देश के बाकी हिस्सों से ज्यादा बेरोजगारी जम्मू-कश्मीर में है। उन्होंने आगे कहा कि कभी पीएम मोदी कभी समुद्र के नीचे चले जाते हैं तो कभी किसी नेता को गले लगाते हैं लेकिन वह बेरोजगारी पर बात नहीं करते।

ये खबर भी पढ़ें... सीएम योगी का अखिलेश पर जोरदार हमला, बोले- आदमखोर भेड़िए की तरह चाचा-भतीजे ने मचाया उत्पात, बुलडोजर पर दिया यह जवाब

10 साल बाद हो रहे है चुनाव

बता दें कि आर्टिकल 370 खत्म होने और जम्मू-कश्मीर को केंद्र शासित प्रदेश बनाए जाने के बाद पहली बार प्रदेश में चुनाव होने जा रहे हैं। 90 विधानसभा सीटों पर तीन चरणों में चुनाव होंगे। 18 सिंतबर, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को वोटिंग होना है। 8 अक्टूबर को चुनाव परिणाम घोषित किए जाएंगे।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

 

राहुल गांधी की रामबन रैली

जम्मू-कश्मीर से छीना स्टेटहुड रामबन में राहुल की चुनावी रैली जम्मू कश्मीर में राहुल गांधी की रैली स्टेटहुड जम्मू कश्मीर चुनाव 2024 Jammu Kashmir Elections Rahul Gandhi Ramban rally राहुल गांधी की रामबन रैली राहुल गांधी Jammu Kashmir Assembly Elections Rahul Gandhi