जम्मू-कश्मीर विधानसभा सत्र की कार्यवाही के दौरान विधायकों के बीच जमकर हाथापाई हुई। सत्ता पक्ष-विपक्षी बीजेपी के विधायकों ने एक-दूसरे का कॉलर पकड़ा और धक्कामुक्की की। सदन में हंगामे के बाद पहले विधानसभा की कार्यवाही 20 मिनट तक फिर कल तक के लिए स्थगित कर दी गई है। दरअसल, लेंगेट से विधायक खुर्शीद अहमद शेख ने सदन में आर्टिकल 370 की वापसी का बैनर लहराया। बैनर पर लिखा था, 'हम अनुच्छेद 370 और 35ए की बहाली और सभी राजनीतिक कैदियों की रिहाई चाहते हैं। इस पर बीजेपी विधायक और विपक्ष के नेता सुनील शर्मा ने इसका विरोध किया। विपक्ष के खिलाफ नारेबाजी करने लगे।
ऐसे हुई बवाल की शुरूआत
बवाल की शुरुआत इंजीनियर रशीद के भाई और लंगोट से विधायक खुर्शीद अहमद के एक पोस्टर के लहराने से हुई। जम्मू-कश्मीर में 370 की वापसी से जुड़े इस पोस्टर ने सदन में माहौल को ऐसा गर्म किया कि महाभारत ही छिड़ गई। बीजेपी नेता और विधानसभा में नेता विपक्ष सुनील शर्मा ने अनुच्छेद 370 का बैनर दिखाए जाने का विरोध किया। पोस्टर को खुर्शीद शेख से छीन लिया और फिर उसके टुकड़े टुकड़े कर दिए। इसके बाद बीजेपी विधायकों और उनके बीच पोस्टर को लेकर हुई खींचतान देखते ही देखते मारपीट में बदल गई।
#WATCH | Srinagar: Session of J&K Assembly resumes after it was briefly adjourned following a ruckus when Engineer Rashid's brother & Awami Ittehad Party MLA Khurshid Ahmad Sheikh displayed a banner on the restoration of Article 370.
— ANI (@ANI) November 7, 2024
Marshals took a few Opposition MLAs of the… pic.twitter.com/cIxIPfpjRh
जम्मू के राजौरी में ड्यूटी के दौरान आगर-मालवा का जवान शहीद
मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला साधी चुप्पी
हैरानी की बात ये है कि सदन में जब हंगामा हो रहा था तो मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला (Chief Minister Omar Abdullah ) वहां मौजूद थे। पूरे शोर-शराबे को अपनी सीट पर बैठकर देख रहे थे। विधायक हंगामा और नारेबाजी कर रहे थे। सभापति सभी से सीट पर बैठने और शांति बनाए रखने की अपील कर रहे थे, लेकिन उमर अब्दुला ये सब देखते रहे।
जम्मू-कश्मीर के गांदरबल में आतंकी हमला, 3 मजदूर सहित 6 की मौत, कई घायल
आर्टिकल 370 की वापसी को लेकर बवाल
जम्मू-कश्मीर विधानसभा में पिछले दो दिन से आर्टिकल 370 की वापसी को लेकर बवाल चल रहा है। दरअसल सदन में अनुच्छेद 370 को हटाए जाने के खिलाफ प्रस्ताव पास हुआ था। जिस पर बीजेपी विधायकों ने आपत्ति जताई थी और सदन में गहमागहमी हो गई थी। जम्मू-कश्मीर विधानसभा में पीडीपी ने अनुच्छेद 370 और 35ए को फिर से बहाल करने को लेकर एक प्रस्ताव पेश किया था। तब भी सदन में इसे लेकर जमकर हंगामा हुआ था। कल से शुरू हुआ ये बवाल आज भी जारी रहा और नौबत मारपीट तक पहुंच गई।
hesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक