Jio Annual Packs
जियो के सभी प्लान की कीमतें बढ़ गई हैं। प्लान की कीमत में 25 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी हुई। नए प्लान 3 जुलाई से लागू हो गए है। रिचार्ज महंगे होने पर बीते दिनों से सोशल मीडिया पर बहस छिड़ी हुई है। रिचार्ज के रेट बढ़ने से यूजर्स की नाराजगी के बीच जियो ने एक नया प्लान पेश किया है।
सालाना रिचार्ज प्लान्स में बदलाव
रिलायंस जियो ने अपने सालाना रिचार्ज प्लान्स (Jio Annual Packs) में बहुत बड़ा बदलाव किया है। पहले बहुत सारे सालाना प्लान हुआ करते थे, जिसमें हर दिन 1.5GB या 2GB डेटा वाला प्लान भी था, लेकिन अब दाम बढ़ने के बाद सिर्फ दो सालाना 3599 रुपए और 3999 रुपए वाले प्लान ही बचे हैं और दोनों ही महंगे हैं।
3 हजार 599 रुपए वाले प्लान में क्या खास
जियो का 3 हजार 599 वाला प्लान पूरे साल के लिए यानी 365 दिनों के लिए वैलिड रहेगा।
इस प्लान में आपको बिना लिमिट फोन करने की सुविधा, रोजाना 100 SMS और रोज 2.5GB डेटा मिलेगा। इसके अलावा आपको 5G डेटा बिना लिमिट, JioTV, JioCinema और JioCloud भी मिलेगा।
जियो के 3 हजार 999 रुपए वाले प्लान में क्या खास
इस प्लान में भी आपको अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा, डेली 100 एसएमएस और 2.5GB डेटा दिया जाएगा। इसके अलावा आपको 5G डेटा बिना लिमिट, JioTV, JioCinema, JioCloud और JioTV ऐप पर FanCode भी मिलेगा। 3 हजार 999 रुपए यह प्लान भी पूरे साल के लिए यानी 365 दिनों के लिए वैलिड रहेगा।
पहले ये दोनों सालाना प्लान सस्ते थे। 3 हजार 599 वाला प्लान पहले 2 हजार 999 रुपए का था और 3 हजार 999 वाला प्लान 3 हजार 333 रुपए का था। अब देखना होगा कि जियो नए सालाना प्लान कब लाएगा। क्योंकि अभी जो दो प्लान हैं दोनों में रोजाना 2.5GB डेटा मिल रहा है, अगर किसी को इससे कम डेटा चाहिए तो उसके पास कोई ऑप्शन नहीं है। ये थोड़ा अजीब है लेकिन हो सकता है कि जियो को लंबे समय के लिए फायदा हो जाए क्योंकि लोग कम दिनों के लिए 1.5GB वाले प्लान लेंगे जो ज्यादा महंगे हैं।
ये खबर भी पढ़ें.. अब महाकालेश्वर-ओंकारेश्वर और त्रंयबकेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन होंगे आसान
जियो के पास हैं कई धमाकेदार प्लान
जियो के पास अन्य टेलीकॉम कंपनी की तुलना सबसे ज्यादा ग्राहक हैं। करोड़ों ग्राहक इस कंपनी की सिम ही इस्तेमाल करते हैं। जियो के पास पोस्टपेड, प्रीपेड ब्रॉडबैंड सभी यूजर्स के लिए कई अलग-अलग शानदार प्लान है।
thesootr links