/sootr/media/media_files/2025/07/13/jio-free-unlimited-5g-internet-and-calls-2025-07-13-10-50-33.jpg)
देश की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी जिओ ने हाल ही में अपने ग्राहकों को फ्री अनलिमिटेड 5G इंटरनेट और कॉल्स देने की घोषणा की है। यह ऑफर जिओ की इंटरनेट सेवाओं में हाल ही में आई समस्या के कारण ग्राहकों को हुए नुकसान की भरपाई के तौर पर दिया जा रहा है।
जिओ ने अपनी सेवाओं में आई असुविधा को ध्यान में रखते हुए इस कदम को उठाया है, ताकि ग्राहकों को उनके एक्सपीरियंस में इम्प्रूव मिल सके। आइए जानते हैं कि यह मुफ्त सेवा किसे मिलेगी और कब से लागू होगी।
ये खबर भी पढ़ें...Jio का बड़ा धमाका, फ्री में देख सकेंगे IPL, मिलेगा JioHotstar का सब्सक्रिप्शन
कब से कब तक मिलेगा Jio में फ्री इंटरनेट?
जिओ के इस फ्री इंटरनेट सर्विस का बेनिफिट सभी ग्राहकों को मिलेगा, जिनकी सेवाएं कुछ समय पहले डाउन हो गई थीं। जिओ ने इसके लिए ग्राहकों को SMS और My Jio ऐप के जरिए सूचित किया है।
ग्राहकों को यह फ्री इंटरनेट दो दिन तक मिलेगा। यह इंटरनेट प्लान उनके मौजूदा प्लान के खत्म होने के बाद खुद-ब-खुद एक्टिवेट हो जाएगा। यानी ग्राहकों को इसे एक्टिवेट करने के लिए कोई अतिरिक्त प्रक्रिया नहीं करनी होगी।
जिओ ने क्यों दिया ये ऑफर
बता दें कि, जिओ ने अपनी सेवा डाउन होने के बाद कंस्यूमर्स को हुए नुकसान को देखते हुए इस मुफ्त 5G इंटरनेट की पेशकश की है। इससे पहले भी जिओ ने अपनी सेवाओं में किसी समस्या के कारण ग्राहकों को मुफ्त सर्विस दी है।
इस बार भी कंपनी का यही उद्देश्य है – ग्राहकों को हुए इनकन्वेनैंस के लिए मुआवजा देना। जिओ का कहना है कि वह हमेशा अपने ग्राहकों को प्रायोरिटी देती है और यदि कोई समस्या होती है तो उसे जल्द से जल्द ठीक करने का प्रयास करती है।
फ्री इंटरनेट ऑफर के फायदे
|
JIO का फ्री नेट ऑफर किसे मिलेगा
जिओ का यह ऑफर उन सभी यूजर्स को मिलेगा जिनके इंटरनेट सेवाएं कुछ दिन पहले डाउन हो गई थीं। कंपनी ने इस बारे में ग्राहकों को SMS और My जिओ ऐप के जरिए सूचित किया है। यह ऑफर उन यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा जिनका प्लान खत्म होने के बाद यह मुफ्त इंटरनेट दो दिन के लिए एक्टिव हो जाएगा।
ये खबर भी पढ़ें... इंदौर में रिलायंस फ्रेश की महंगी छाछ, 5 रुपये के लिए 5000 का जुर्माना, 7 साल चला केस
जिओ का आईपीओ और इसके फायदे
बता दें कि, जिओ का आईपीओ (Initial Public Offering) फिलहाल टाल दिया गया है, लेकिन यह मुफ्त ऑफर कंपनी की गुडविल बनाने का एक तरीका है।
जल्द ही जब जिओ का आईपीओ शेयर बाजार में आएगा, तो इस प्रकार के कदम कंपनी को अपने ग्राहकों के बीच और अधिक मजबूत बना सकते हैं। इस मुफ्त प्लान का फायदा ग्राहकों के साथ-साथ कंपनी को भी होगा, क्योंकि यह एक सकारात्मक कदम के रूप में देखा जा रहा है।
जिओ के बारे में
जिओ, रिलायंस इंडस्ट्रीज की एक टेलिकॉम कंपनी है, जो भारत में मोबाइल नेटवर्क और इंटरनेट सेवाएं देती है। इसे 2016 में लॉन्च किया गया था और यह अब देश की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी बन गई है।
जिओ के मालिक मुकेश अंबानी हैं, जो रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और भारत के सबसे अमीर व्यक्ति हैं। Jio ने सस्ती इंटरनेट और कॉल्स के साथ मोबाइल नेटवर्क में क्रांति ला दी है।
thesootr links
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬
👩👦👨👩👧👧
Jio 5G | Jio 5G service | Jio Annual Packs | Jio recharge plan | देश दुनिया न्यूज | जियो का फ्री रिचार्ज का मैसेज वायरल | जियो का नया प्लान | जियो 5जी | जियो 5जी लॉन्च | कंपनी जियो