J&K Assembly Election : जम्मू कश्मीर में 90 सीटों पर चुनाव कराने को लेकर चुनाव आयोग की घोषणा के बाद विपक्ष के नेता राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष खरगे जम्मू कश्मीर पहुंचे। राहुल गांधी और खरगे ने पूर्व मुख्यमंत्री और जम्मू और कश्मीर नेशनल कांफ्रेंस (नेकां) के अध्यक्ष फारुख अब्दुल्ला से मुलाकात की और विधासनभा चुनाव को लेकर गठबंधन का ऐलान किया। फारुख अब्दुल्ला ने कहा कि नेकां और कांग्रेस के गठबंधन को अंतिम रूप दे दिया गया है, जल्द ही सीट बंटवारे की लिस्ट प्रकाशित की जाएगी।
एक्स अकाउंट पर की गठबंधन की घोषणा
United We Stand ✊
— Congress (@INCIndia) August 22, 2024
Today, Congress President Shri @kharge and LoP Shri @RahulGandhi met with @JKNC_ President Shri Farooq Abdullah and JKNC Vice President Shri @OmarAbdullah in Srinagar.
📍Jammu & Kashmir pic.twitter.com/qC5S7L6Tq2
कांग्रेस पार्टी ने अपने ऑफिशियल X अकाउंट पर गठबंधन की घोषणा की है इसमें लिखा है कि राहुल गांधी और पार्टी अध्यक्ष खरगे ने नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष फारुख अब्दुल्ला और उमर अब्दुल्ला से बैठक की गई है। पोस्ट में लिखा है कि हमारी योजनाएं सही रास्ते पर हैं और हमें ये उम्मीद है कि हमारा गठबंधन अच्छा चलेगा। सीट बंटवारे को लेकर हमारे बीच विचार चल रहा है। आज शाम तक इसे अंतिम रूप दे दिया जाएगा।
हमें उम्मीद है कि हम फिर सत्ता में आएंगे
जम्मू-कश्मीर में होने वाला विधानसभा चुनाव कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) मिलकर लड़ेंगे। 22 अगस्त को विपक्ष के नेता राहुल गांधी और खरगे से चर्चा के बाद नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारुख अब्दुल्ला ने घोषणा की। फारुख ने कहा कि जम्मू कश्मीर की सभी 90 सीटों पर दोनों दल मिलकर चुनाव लड़ेंगे। सीटों का बंटवारा भी आज रात तक फाइनल कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि हम उम्मीद करते हैं कि हम फिर सत्ता में आएंगे। मुलाकात से पहले कांग्रेस सांसद और विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने श्रीनगर में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर को वापस राज्य का दर्जा दिलाना सबसे अहम है। यहां के लोगों से मेरा खून का रिश्ता है और हम उम्मीद करते हैं कि आप लोग हमारा साथ जरूर देंगे।
thesootr links
-
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें