जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बरामद किया विमान के आकार का गुब्बारा, लिखा था PIA,  2021 में भी अलग-अलग जगहों पर मिले थे  

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बरामद किया विमान के आकार का गुब्बारा, लिखा था PIA,  2021 में भी अलग-अलग जगहों पर मिले थे  

JAMMU. जम्मू-कश्मीर में सिलसिलेवार बम धमाकों के बीच जम्मू-कश्मीर पुलिस ने रविवार को खौर इलाके से विमान के आकार का एक गुब्बारा बरामद किया। गुब्बारे पर 'PIA' लिखा हुआ था। इससे पहले 2021 में भी इसी तरह के कई गुब्बारे घाटी में अलग-अलग जगहों से बरामद किए गए थे। 



घाटी में शनिवार को विस्फोट हुए 



गौरतलब है कि घाटी में शनिवार को कम से कम तीन विस्फोट हुए, जिसमें सात लोग घायल हो गए। नरवाल के परिवहन यार्ड में संदिग्ध आतंकवादियों ने ऐसे समय में विस्फोट किए गए जब क्षेत्र में सुरक्षा एजेंसियां ​​कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा और आगामी गणतंत्र दिवस समारोह के बीच हाई अलर्ट पर हैं। पहला धमाका सुबह हुआ, इसके बाद एक और धमाका हुआ, बाद में पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई और तलाशी अभियान चलाया गया।



यह खबर भी पढ़ें






एनआईए की टीम मौके पर पहुंचकर जांच करेगी



जानकारी के मुताबिक 30 मिनट के अंतराल हाई इंटेंसिटी के दो ब्लास्ट हुए हैं। पहले विस्फोट करीब 11 बजे हुआ। इसकी चपेट में आने से 5 लोग जख्मी हो गए हैं। वहीं दूसरा धमाका 11:30 बजे हुआ। जब यह धमाका हुआ तब तक इलाका खाली हो चुका था, जहां दो व्यक्ति को हल्की चोटें आई हैं। पहले ब्लास्ट के लिए महिंद्रा बोलेरो और दूसरे के लिए शेवरॉन क्रूज का इस्तेमाल किया गया था। सूत्रों के मुताबिक एनआईए की टीम मौके पर पहुंचकर जांच करेगी।



मनोज सिन्हा ने नरवाल में हुए विस्फोटों की कड़ी निंदा की है



उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने नरवाल में हुए विस्फोटों की कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा कि यह एक कायरतापूर्ण हमला है। एलजी ने पुलिस को जिम्मेदार लोगों की पहचान करने और उनके खिलाफ कार्रवाई करने के लिए तत्काल कदम उठाने के लिए कहा है। इसे अलावा उन्होंने घायलों के लिए 50 हजार रुपये की आर्थिक मदद की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि प्रशासन घायलों को बेहरत से बेहतर इलाज दे।


Jammu and Kashmir Police plane shaped balloon wrote PIA balloons were also found in 2021 जम्मू-कश्मीर पुलिस विमान के आकार का गुब्बारा लिखा था PIA 2021 में भी मिले थे गुब्बारे
Advertisment